भगवा चोला और माथे पर लाल बिंदी, भक्ति में डूबीं नुपुर अलंकार, छोड़ा 27 साल का करियर
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। 150 से ज्यादा सीरियल में काम करने वाली टीवी अभिनेत्री नुपुर अंलकार छोटे पर्दे की चकाचौंध से दूर हैं और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं।
पुलिस ने बाइक रोकी, विधायक के भाई दिखाने लगे धौंस:कहा-अब तू मेरी बाइक घर छोड़कर आएगा; कॉन्स्टेबल बोला-वर्दी उतरवा दोगे तो भी ऐसा नहीं करूंगा
शिवपुरी के नरवर में पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक रोक ली तो विधायक ने भाई ने बीच सड़क ही धमकी दे डाली। कहा- अब तू ही मेरी बाइक घर तक छोड़कर आएगा। इस पर पुलिसकर्मी भी भड़क गया। उसने कहा- वर्दी भी उतरवा दो तो बाइक घर लेकर नहीं आऊंगा। करैरा से बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद्र और पुलिसकर्मियों के बीच रोड पर ही करीब 10 मिनट तक गरमा-गरम बहस होती रही। फिर धक्कामुक्की होने लगी। इसका मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। बाद में दोनों पक्ष थाने के अंदर पहुंचे, जहां समझाइश के बाद मामला शांत हो सका और विधायक के भाई भागचंद्र बाइक लेकर घर चले गए। वे शासकीय स्कूल निजामपुर में टीचर हैं। बाइक रोकने पर आपत्ति जताई घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है। नरवर पुलिस, थाने के सामने ही पॉइंट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान भागचंद्र खटीक बाइक से गुजरे। दूसरी बाइक पर उनके साथी भी थे। पुलिस ने साथियों की बाइक को रोका तो भागचंद्र खटीक ने भी अपनी मोटरसाइकिल रोक दी। कॉन्स्टेबल रामवीर बघेल ने भागचंद्र से चालान काट रहे प्रधान आरक्षक से बात करने को कहा, तो वे भड़क गए। बहस करने लगे। इसी बीच कॉन्स्टेबल परमाल कुशवाह ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और थाने की ओर बढ़ने लगा। नियमों को लेकर दोनों पक्षों में बहस इससे नाराज होकर भागचंद्र बाइक से उतर गए। गाड़ी खड़ी करके चाबी निकालने वाले पुलिसकर्मी परमाल कुशवाह के पास पहुंचे। बाइक की चाबी निकालने के नियमों को लेकर बहस करने लगे। धक्कामुक्की भी की। उन्होंने परमाल कुशवाह से कहा- तू ही मेरे घर तक बाइक छोड़ने जाएगा। इस पर कॉन्स्टेबल रामवीर बघेल ने कहा- वर्दी भी उतरवा दोगे, तो बाइक छोड़ने नहीं आऊंगा। तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम… टीआई बोले- थाने पहुंचकर जानकारी लूंगा मामले पर नरवर टीआई विनय यादव ने कहा- मैं घटना के समय गश्त पर था। मैंने वायरल वीडियो देखा है। थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी लूंगा।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Samacharnama




















