Responsive Scrollable Menu

Chhattisgarh: कोरबा सहिता आठ जिलों में साइबर थानों का उद्घाटन, विष्णुदेव साव ने किया शुभारंभ

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कोरबा में सहित आठ जिलों में साइबर थाने खोले गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव ने वर्चुअली साइबर थानों का शुभारंभ किया. कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन भी मौजूद थे. महापौर संजू देवी राजपूत भी इस दौरान मौजूद थे. साइबर थानों की शुरुआत हुई है. कोराब जिले को भी साइबर थाना मिला है. साइबर थाने के वजह से अपराध दर में कमी आएगी और साइबर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री साव के नेतृत्व में प्रदेश में हॉस्टल सहित अलग-अलग बहुत सारे निर्माण कार्य हो रहे हैं, जिसकी प्रगति खुद सीएम ने वर्चुअली देखा. 

 

 

 

 

Continue reading on the app

अदाणी पावर का तीसरी तिमाही में कर-पूर्व मुनाफा 5.3 प्रतिशत बढ़कर 2,800 करोड़ रुपए हुआ

अहमदाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी पावर लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का टैक्स से पहले का मुनाफा यानी प्री-टैक्स प्रॉफिट (पीबीटी) 5.3 प्रतिशत बढ़ गया है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब देश में लंबा मानसून और ठंडा मौसम रहने के चलते बिजली की मांग ज्यादा नहीं रही।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में प्री-टैक्स मुनाफा 2,800 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,659 करोड़ रुपए था। इसमें बढ़ोतरी का मुख्य कारण कर्ज से जुड़े खर्चों में कमी और बिजली संयंत्रों का स्थिर संचालन रहा।

अदाणी पावर लिमिटेड के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा कि कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसके पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कम लागत वाले बिजली संयंत्र और कंपनी की प्रतिस्पर्धी ताकत इसकी बड़ी वजह हैं।

सीईओ ने यह भी कहा कि कंपनी की सभी परियोजनाएं बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ रही हैं और कई मामलों में तय लक्ष्यों से भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 12,717 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 13,434 करोड़ रुपए से थोड़ा कम है। इसकी वजह खुले बाजार में बिजली की कीमतों में नरमी बताई गई है।

हालांकि मांग कमजोर रहने के बावजूद कंपनी का परिचालन मुनाफा यानी ईबीआईटीडीए 4,636 करोड़ रुपए पर मजबूत बना रहा। यह दिखाता है कि मुश्किल हालात में भी कंपनी का संचालन मजबूत है।

तीसरी तिमाही के दौरान पूरे देश में बिजली की खपत लगभग 392 अरब यूनिट रही, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम थी। यानी कुल मिलाकर बिजली की मांग लगभग स्थिर बनी रही।

बिजली की मांग में सुस्ती का कारण कई राज्यों में अक्टूबर तक चला लंबा मानसून और पिछले साल की तुलना में ठंडा मौसम रहा। वित्त वर्ष 2024-25 में तेज गर्मी और लू के कारण बिजली की मांग काफी बढ़ गई थी।

कम मांग के साथ-साथ सौर और पवन जैसी नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते उत्पादन का असर खुले बाजार में बिजली की कीमतों पर भी पड़ा।

इस तिमाही में अदाणी पावर ने असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के साथ 3,200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए एक नया दीर्घकालिक समझौता हासिल करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

इस नए करार के बाद कंपनी की करीब 90 प्रतिशत मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता अब लंबे और मध्यम अवधि के बिजली खरीद समझौतों के तहत आ गई है। इससे कंपनी की आमदनी को स्थिरता मिलेगी और शॉर्ट टर्म में बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होगा।

कंपनी द्वारा नियामकीय रूप से दाखिल की गई जानकारी के अनुसार, अब कंपनी की कुल विस्तार क्षमता, जो बिजली खरीद समझौतों से जुड़ी है, बढ़कर 11.7 गीगावाट हो गई है।

दिसंबर 2025 को समाप्त नौ महीनों में कंपनी का प्री-टैक्स मुनाफा 9,896 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 10,679 करोड़ रुपए से कम है। इसकी वजह नए खरीदे गए बिजली संयंत्रों से जुड़ा ज्यादा मूल्यह्रास खर्च बताया गया है।

इन नौ महीनों में टैक्स के बाद का मुनाफा 8,700 करोड़ रुपए रहा। वहीं, बिजली बिक्री की मात्रा 3.4 प्रतिशत बढ़कर 71.8 अरब यूनिट हो गई, जो बढ़ी हुई उत्पादन क्षमता के कारण संभव हो पाई।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

डिकॉक ने उधार के बल्ले से मचाया हाहाकार, साउथ अफ्रीका ने T20I में रचा इतिहास, इतने ओवर में चेज किया 222 रन का टारगेट

Quinton de Kock century WI vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से धूल चटाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. क्विंटन डिकॉक ने उधार के बल्ले से तूफानी शतक जड़ते हुए साउथ अफ्रीका को आसानी से 222 रन के टारगेट का सफल चेज करा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने इतिहास भी रच दिया. Fri, 30 Jan 2026 08:38:38 +0530

  Videos
See all

BHU Students Clash: बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में जमकर बवाल | BHU Campus Student Clash #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T03:38:32+00:00

JNU Protest: दिल्ली के JNU कैंपस में फिर भड़काऊ नारेबाजी | JNU Controversy News | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T03:46:05+00:00

America-Iran War LIVE Update: Trump का ऐलान..World War शुरू! | Khamenei | Putin | PM Modi | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T03:35:40+00:00

Breaking News Live : देश - दुनिया की बड़ी खबरें देखिए Sushant Sinha के साथ | SC On UGC New Rules #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T03:37:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers