Railway Rules: ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल
देश के अधिकांश लोग रेल यात्रा को आसान और सुरक्षित मानते हैं. लेकिन ट्रेन में की आपकी एक छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है. रेलवे के नियम सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं है. इनका उल्लंघन करने की वजह से जुर्माना, जेल और गिरफ्तारी तक हो सकती है. इस वजह से ट्रेन में चढ़ने से पहले आपको कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है.
ट्रेन में अगर आप ज्वलनशील सामान लेकर चलते हैं तो ये गुनाह है क्योंकि ट्रेन में ज्वलशील पदार्थ पूरी तरह से बैन है. पेट्रोल, डीजल, पटाखे, मिट्टी का तेल और गैस सिलेंडर जैसी चीजें ज्वलनशील पदार्थों का उदाहरण है. आप अगर ऐसे किसी समान के साथ पकड़े जाते हैं तो आपको एक हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है या फिर तीन साल की जेल या फिर दोनों सजा एक साथ.
ट्रेन में बिना टिकट के सफर करना बहुत आम हो गया है लेकिन ये बहुत ही खतरनाक आदतों में से एक है. कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें थोड़ी दूर जाना है तो कोई कुछ नहीं कहेगा. लेकिन अगर आपको रेलवे पुलिस या फिर टीटीई बिना टिकट के पकड़ता है तो आपको जुर्माना हो सकता है. अगर आपने जुर्माना नहीं भरा तो आपको जेल जाना पड़ सकता है.
ट्रेन में मोबाइल स्पीकर पर तेज आवाज में बात करना या फिर फुल वॉल्यूम में गाना चालाना भी आपको पेरशानी में डाल सकता है. इसे पब्लिक डिस्टर्बेंस माना जाता है. किसी यात्री ने अगर आपकी शिकायत कर दी तो जीआरपी आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है और आपका चालाना कट सकता है.
ऐसे कानूनी झंझट से बच सकते हैं
आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए कि ट्रेन में चलते वक्त आपको नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. आप नियमों को मानते हैं तो हर प्रकार के कानूनी झंझट से बच सकते हैं. अगली बार आप जब भी ट्रेन में बैठते हैं तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना है.
आर्थिक सर्वेक्षण ने पेश की अर्थव्यवस्था की मजबूत तस्वीर, भारत बना ग्लोबल ब्राइट स्पॉट : निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक अस्थिरता के समय में भारत दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है और स्थिरता के साथ मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में की गई पोस्ट में कहा, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत गति बनाए रखी है और प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह प्रदर्शन लगातार चौथे वर्ष भारत को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करता है।
उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हमारे व्यापक आर्थिक आधार पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। हमने वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए भारत को उच्च विकास पथ पर अग्रसर किया है और जीडीपी वृद्धि दर को 7 प्रतिशत तक ले गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विकास से समझौता किए बिना राजकोषीय समेकन के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है। वित्त वर्ष 26 के लिए हमारा राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 4.4 प्रतिशत है।
वित्त वर्ष 2022 से हमारा पूंजीगत व्यय लगभग 89 प्रतिशत बढ़ गया है, जो वित्त वर्ष 2026 में बजट में निर्धारित 11.21 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। प्रभावी पूंजीगत व्यय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 2.7 प्रतिशत (महामारी से पहले का औसत) से बढ़कर महामारी के बाद 3.9 प्रतिशत हो गया है। हम ऐसी संपत्तियों का निर्माण कर रहे हैं जो एक महत्वाकांक्षी अर्थव्यवस्था की आर्थिक शक्ति के रूप में कार्य करती हैं।
वित्त मंत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में लगभग 60 प्रतिशत का विस्तार हुआ है, जो वित्त वर्ष 2014 में 91,287 किलोमीटर से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 तक 1.46 लाख किलोमीटर हो गया है, जिससे माल ढुलाई की बाधाएं काफी हद तक कम हो गई हैं।
बैंकिंग सेक्टर के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक का जीएनपीए रेश्यो कई दशकों के निचले स्तर पर पहुंच गया है, जो कि सितंबर 2025 में 2.2 प्रतिशत था। वहीं, वित्त वर्ष 25 में कर के बाद मुनाफा 16.9 प्रतिशत बढ़ा है।
इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री ने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण में जिक्र किया गया है कि स्वदेशी से रणनीतिक मजबूती और फिर रणनीतिक अनिवार्यता की ओर प्रगति यह सुनिश्चित करेगी कि दुनिया भारतीय उत्पाद खरीदने के बारे में सोचने से बिना सोचे-समझे भारतीय उत्पाद खरीदने की ओर अग्रसर हो। इसे लेकर हमारी सरकार विभिन्न उपायों के माध्यम से देश में विनियमन में ढील देने और विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















