Responsive Scrollable Menu

INDIA Alliance में पहली बड़ी दरार? Chandigarh में Congress-AAP की जंग ने BJP को जिताया

गुरुवार सुबह भाजपा के सौरभ जोशी चंडीगढ़ के नए महापौर चुने गए। कागज़ पर सहयोगी माने जाने वाले आम आदमी और कांग्रेस के बीच संयुक्त रणनीति पर सहमति नहीं बन पाने के कारण यह चुनाव विफल रहा। जोशी को 18 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के योगेश ढिंगरा को 11 और कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह साबी को सात वोट मिले। भाजपा ने दो उप महापौर पद भी जीत लिए। जसमनप्रीत सिंह वरिष्ठ उप महापौर और सुमन शर्मा उप महापौर चुने गए। सिंह और शर्मा दोनों को 18-18 वोट मिले। कांग्रेस ने उप महापौर पदों के लिए चुनाव नहीं लड़ा।
 

इसे भी पढ़ें: Kolkata Fire पर BJP का बड़ा आरोप- TMC ने फैलाया 50 मौतों का झूठ, SIT जांच हो


चंडीगढ़ मेयर चुनाव जीतने के बाद, भाजपा के सौरभ जोशी ने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व ने जिस तरह से मुझ पर भरोसा जताया और मुझे यह अवसर दिया, उसे देखते हुए मैं बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि मैं पहली बार 1989 में बूथ पर बैठा था और आज वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझे इस पद तक पहुंचाया है। मेयर चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को 35 पार्षदों वाली विधानसभा में 19 वोटों की आवश्यकता होती है।

भाजपा के पास 18 पार्षद हैं, जिनमें से सभी ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। आम आदमी पार्टी (AAP) के पास 11 और कांग्रेस के पास सात पार्षद हैं, जिनमें उसके चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी का वोट भी शामिल है। इसका मतलब यह था कि कांग्रेस-आप गठबंधन – जिससे दोनों पक्षों को 18-18 वोट मिलते – ही भाजपा को इस चुनाव में पूर्ण जीत से रोकने का एकमात्र तरीका था। अगर ऐसा होता, तो नियमों के अनुसार, सिक्का उछालकर चुनाव का फैसला हो सकता था।
 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Calcutta High Court ने ममता सरकार को सीमा भूमि BSF को सौंपने के दिये निर्देश, बांग्लादेशी घुसपैठियों को मिलने वाला खुला रास्ता बंद होगा


लेकिन पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी ने देश को लूटा है। पार्टी के अनुराग ढांडा ने कहा कि कांग्रेस के साथ "कभी" कोई गठबंधन नहीं हो सकता, जबकि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि वे AAP के साथ बातचीत कर रहे हैं। 

Continue reading on the app

अमेरिका के साथ ट्रेड डील फाइनल होने के करीब!इकोनॉमिक सर्वे में भारत की ग्लोबल प्लानिंग का खुलासा

Economic Survey 2026: 29 जनवरी को पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 ने भारत के ग्लोबल ट्रेड को लेकर एक बहुत ही पॉजिटिव तस्वीर पेश की है. सर्वे की सबसे बड़ी खबर यह है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता इस साल (2026) फाइनल हो सकता है.

The post अमेरिका के साथ ट्रेड डील फाइनल होने के करीब!इकोनॉमिक सर्वे में भारत की ग्लोबल प्लानिंग का खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

  Sports

Sophie Molineux बनीं ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की नई कप्तान, Healy युग का अंत

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार नए नेतृत्व की औपचारिक घोषणा कर दी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिन्यू को तीनों फॉर्मेट में एलिसा हीली की दीर्घकालिक उत्तराधिकारी कप्तान के रूप में चुना है। मौजूद जानकारी के अनुसार, मोलिन्यू भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ के टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से अपने कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत करेंगी, जबकि एलिसा हीली इस सीरीज़ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।

गौरतलब है कि एलिसा हीली ने इसी महीने की शुरुआत में भारत सीरीज़ के बाद संन्यास लेने का फैसला सार्वजनिक किया था, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया तेज कर दी थी। नई कप्तान बनाए जाने के बाद सोफी मोलिन्यू ने कहा कि इतने प्रभावशाली खिलाड़ी और लीडर के बाद टीम की जिम्मेदारी संभालना गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर वह इस नई भूमिका में खुद को बेहतर तरीके से विकसित करेंगी।

चयनकर्ताओं ने इस भूमिका के लिए उपकप्तान तालिया मैक्ग्राथ की जगह मोलिन्यू पर भरोसा जताया है, जबकि मैक्ग्राथ उपकप्तान बनी रहेंगी हैं और एश्ले गार्डनर को दूसरा उपकप्तान बनाया गया। बता दें कि मैक्ग्राथ का हालिया प्रदर्शन और WBBL में उनका फॉर्म चयन प्रक्रिया में एक अहम कारक माना गया है, जबकि मोलिन्यू ने घरेलू क्रिकेट में मेलबर्न रेनेगेड्स को WBBL खिताब दिलाकर अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया था।

हालांकि, यह भी सच है कि मोलिन्यू पिछले कुछ समय से चोटों से जूझती रही हैं और उन्होंने 2024 के बाद टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इसी वजह से चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने स्पष्ट किया है कि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उनका इस्तेमाल सावधानी से किया जाएगा, ताकि बड़े टूर्नामेंट और अहम सीरीज़ में टीम को स्थिर नेतृत्व मिल सके।

मौजूद जानकारी के अनुसार, मोलिन्यू भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों में टीम की कप्तानी करेंगी, इसके बाद एलिसा हीली वनडे और टेस्ट मुकाबलों में आखिरी बार कप्तान के रूप में मैदान में उतरेंगी। इसके बाद कैरेबियन दौरे से लेकर इंग्लैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलिया की कमान पूरी तरह सोफी मोलिन्यू के हाथों में होगी, जो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है और टीम के भविष्य के रोडमैप को नई दिशा दे रही है।
Thu, 29 Jan 2026 21:43:43 +0530

  Videos
See all

Sharad Pawar on Ajit Pawar Death: अजित के निधन पर चीख पड़े शरद पवार? N18P Breaking News |Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T16:01:02+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | UGC नियमों पर Supreme Court के बड़े सुझाव | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T15:59:01+00:00

UGC Rules 2026: UGC की आग के पीछे कौन था? अगड़ा Vs पिछड़ा, किसने खेल रचा! | UGC Rules SC Verdict #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T16:04:51+00:00

Hardoi Hindu migration: पलायन को मजबूर हिंदू ! Conversion | UP | Muslim | CM Yogi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T16:01:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers