हीरो-डायरेक्टर दोनों सेट पर आते थे लेट, मिलकर बनाई ऐसी एक्शन फिल्म, झूम उठा बॉक्स ऑफिस, अंधाधुंध छापे पैसे
Bollywood Superhit Movie : बॉलीवुड के किस्सों में हमें कई सुपरस्टार्स के सेट पर लेट आने के किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. लेटलतीफी से तंग आकार कई सुपरस्टार तो एकदूसरे के साथ काम नहीं करते थे. बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म भी बनी जिसका हीरो और डायरेक्टर दोनों को सेट पर लेट आने की आदत थी. दोनों ने मिलकर ऐसी फिल्म बनाई जिसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. मूवी सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के सदाबहार गाने आज भी संगीत प्रेमियों की धड़कनों में बसते हैं. सबसे मजेदार यह है कि प्रोड्यूसर ने सेम टाइटल से एक और फिल्म बनाई. यह फिल्म एवरेज रही. दोनों फिल्म कौन सी थीं, आइये इनसे जुड़े दिलचस्प तथ्यों पर एक नजर डालते हैं.....
परमसुंदरी का 41 साल पुराना गाना, परदेसी पर दिल हार बैठी थी हीरोइन, फिल्म में दिए थे ऐसे सीन रातोंरात बनी थी स्टार
मंदाकिनी आज भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो, लेकिन एक वक्त में रातोंरात एक ही फिल्म से इंडस्ट्री पर राज करने लगी थी. वो फिल्म है राज कपूर की साल 1985 आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.मंदाकिनी ने फिल्म में गंगा का रोल निभाया था. फिल्म में हीरो राज कपूर के बेटे राजीव कपूर के थे. इस फिल्म में राज कपूर ने ऐसे कूट-कूट कर बोल्ड सीन भरे थे लोग हैरान हो गए थे. लेकिन मंदाकिनी फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थी. खासतौर फिल्म के गाने तो आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. ऐसा ही एक गाना है, जो गंगा और नरेंद्र की शादी के बाद होता है. वो गाना हैं, मुझको देखोगे, जहां तक, हर जगह मैं ही मैं हूं, मैं ही मैं हूं.इस गाने में वादियों में मंदाकिनी और राजीव कपूर रोमांस करते नजर आए थे. इस एक फिल्म से मंदाकिनी को ताउम्र पहचान मिली थी. 41 साल पहले सिनेमाघरों में इन गानों पर खूब सीटियां बजा करती थीं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18






















