Responsive Scrollable Menu

वैज्ञानिकों ने AI की मदद से बनाया नया वायरस, इस खतरनाक बैक्टीरिया से लड़ने में करेगा मदद, जानिए कैसे

AI Virus Creation: वैज्ञानिकों ने AI तकनीक का इस्तेमाल करके एक बिल्कुल नया वायरस बनाया है जिसका नाम Evo–Φ2147 है. यह वायरस पहले कभी प्रकृति में मौजूद नहीं था. इसे खासतौर पर खतरनाक E. Coli बैक्टीरिया को मारने के लिए डिजाइन किया गया है. नया वायरस प्राकृतिक वायरस की तुलना में 25% तेजी से काम करता है और बैक्टीरिया से लड़ने की नई संभावनाएं खोलता है.

कैसे बनाया गया यह वायरस?

ब्रिटेन की स्टार्टअप कंपनी Genyro के वैज्ञानिकों ने AI टूल Evo2 और DNA निर्माण तकनीक Sidewinder का इस्तेमाल किया. Evo2 को 9 ट्रिलियन बेस पेयर के डेटा पर जांच किया गया, ताकि यह पूरी तरह नए जीवाणु कोड तैयार कर सके. Sidewinder तकनीक ने जीनों को सही क्रम में जोड़ने का काम आसान और सटीक बनाया.

क्या है वायरस की खासियत? 

Evo–Φ2147 में केवल 11 जीन हैं, जबकि मानव जीनोम में 2,00,000 से ज्यादा जीन होते हैं. यह वायरस अपने आप प्रजनन नहीं कर सकता, इसलिए इसे कुछ विशेषज्ञ जीवित नहीं मानते.इस वायरस का उद्देश्य एंटीबायोटिक रेसिस्टेंट बैक्टीरिया को मारना और नए वैक्सीन विकसित करने में मदद करना है. 

वैज्ञानिकों का मानना है कि AI और जीन निर्माण तकनीक के जरिए आने वाले समय में पूरी तरह नए जीव बनाए जा सकते हैं या लंबे समय से विलुप्त प्रजातियों को पुनर्जीवित किया जा सकता है. वैज्ञानिक के अनुसार, AI अब प्राकृतिक विकास का सह-लेखक बन गया है और यह जैविक विकास को नई दिशा दे सकता है.

सुरक्षा और सावधानियां

AI से डिजाइन किए गए जीवों के खतरे को देखते हुए, Evo2 को इस तरह जांच किया गया है कि यह इंसानी रोगजनकों को उत्पन्न न कर सके. अनुसंधानकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि वायरस केवल बैक्टीरिया पर असर करे और इसका गलत इस्तेमाल न हो.

बैक्टीरिया के इलाज में होगा इस्तेमाल

भविष्य में इस तकनीक का इस्तेमाल बैक्टीरिया के इलाज और वैक्सीन बनाने में किया जा सकता है. Personalized कैंसर वैक्सीन बनाने में समय को 8 से 12 हफ्तों से घटाकर 2 से 3 दिन किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह कदम एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस से लड़ने में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. 

यह भी पढ़ें: Alcohol Side Effects: शराब सिर्फ लिवर नहीं, DNA को भी पहुंचाती है नुकसान, चुपचाप बढ़ाती है कैंसर का रिस्क

Continue reading on the app

T20 World Cup 2026: भारत के बाद चंद ही मिनटों में बिकीं इस देश की टिकट, फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 जनवरी से होने जा रही है. उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप की टिकट के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. टी20 वर्ल्ड कप को देखने के लिए हर देश के फैंस अपनी-अपनी टीमों के मैचों की टिकट खरीद रहे हैं. ऐसे में कभी बेसाइट का डाउन होना, कभी टिकट नहीं मिल पाना, कभी टिकट का सोल्ड आउट हो जाना, फैंस का क्रेज दिखाता है. 

टी20 वर्ल्ड कप की टिकट के लिए फैंस में क्रेज

ऐसा ही क्रेज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टिकट के लिए तब हुआ था, जब इंडियन क्रिकेट टीम के टिकट ऑनलाइन हुए थे. भारतीय टीम अपने शुरुआत मैच यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान से खेलने वाली है. इसमें से पाकिस्तान का मैच श्रीलंका में खेला जाएगा, जबकि बाकी तीनों मैच भारत में खेले जाने वाले हैं. 

जब भारत के टिकट की बुकिंग शुरू हुई तो चंद मिनटों के अंदर सारे टिकट बिक गए. ऐसा पहली बार देखा गया जब सारे टिकट चुटकियों में सोल्ड आउट हो गए. अब एक और टीम के लिए ऐसा नजारा सामने आया है. जिसके टिकट ब्रिकी के लिए जैसे ही आए वैसे ही कुछ ही मिनटों में सारे के सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए. 

नेपाल फैंस का दिखा टिकट के लिए जबरदस्त क्रेज

ये टीम कोई और नहीं बल्कि नेपाल है. नेपाल क्रिकेट टीम के लिए ये एक सुखद अनुभव है, जब उनके फैंस ने उनके मैचों के सभी टिकट चंद मिनटों में खरीद लिए हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2026 में नेपाल के मैचों की टिकट बिक्री भारत के बाद दूसरी सबसे अच्छी है. 

इससे भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की सेल का क्रेज फैंस में चरम पर देखा जा सकता है. भारत के मैचों के टिकट सेल के लिए अक्सर फैंस को क्रेजी देखा गया है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान जैसी टीमों के मैचों की टिकट के लिए भी फैंस के बीच क्रेज देखा जाता है. लेकिन इस बार ये क्रेज नेपाल के लिए भी देखा गया है. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: किस तारीख को खेला जाएगा 5वां टी20 मैच? जानिए फ्री में कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड का ये मुकाबला

Continue reading on the app

  Sports

PAK vs AUS: 48 गेंदों पर एक भी नहीं बना सका ऑस्ट्रेलिया, इतना छोटा स्कोर बनाकर जीता पाकिस्तान

PAK vs AUS 1st T20I: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की. मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने एक छोटा टोटल डिफेंड किया. Thu, 29 Jan 2026 19:57:22 +0530

  Videos
See all

SC Verdict On UGC | Who Will Lead NCP Now: Sumit Awasthi Show: Chakraview में आज देखिए #maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T14:34:24+00:00

Ajit Pawar Last Rites Live: श्मशान घाट पर रोते-रोते होश खो बैठी सुनेत्रा पवार | Ajit Pawar Funeral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T14:34:01+00:00

Ajit Pawar Last Rites Live: छाती पीटकर रो रहीं अजित पवार की पत्नी | Ajit Pawar Plane Crash |Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T14:36:04+00:00

वाराणसीः BHU में छात्रों के 2 गुटों में बवाल| Shorts | BHU Campus Student Clash | Varanasi | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T14:35:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers