Responsive Scrollable Menu

1 फरवरी से बदलेंगे देश में ये 5 बड़े नियम, LPG-FASTag समेत इन चीजों पर पड़ेगा असर

Rules Changed From 1st February: 1 फरवरी 2026 को देश में कई नए नियम लागू होने वाले हैं. इनका असर आम लोगों पर भी पड़ने वाला है. बजट दिवस के साथ इन बदलावों को भी लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस बार गैस, टैक्स, Fastag और प्रॉपर्टी से जुड़े नियमों में परिवर्तन किया है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में विस्तार से.

पहली फरवरी से होंगे ये बदलाव

LPG सिलेंडर- 1 फरवरी से सबसे पहला बदलाव एलपीजी सिलेंडर के दामों में होगा. हर महीने की तरह माना जा रहा है कि फरवरी में भी गैस की नई कीमतों को जारी किया जा सकता है. 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में संशोधन होने की आशंका है. इससे आम लोगों को घर खर्च में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को होगा लॉन्च, घर बैठे मिलेंगी कई जरूरी सुविधाएं

CNG-PNG के दाम- पहली फरवरी से सीएनजी-पीएनजी और एटीएफ यानी हवाई ईंधनों की कीमत में संशोधन होगा. इसे तेल कंपनियां भी तेल के दामों को बढ़ा सकती हैं. ऐसे में लोगों को वाहन के लिए तेल का खर्च और हवाई यात्रा में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. 

पान-मसाला, सिगरेट पर टैक्स- नए महीने में तीसरा बड़ा बदलाव पान-मसाला, सिगरेट, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों पर नया उत्पाद शुल्क और उपकर लागू किया जाएगा. इससे इन चीजों के दाम भी बढ़ जाएंगे. 

FasTag यूजर्स को राहत- 1 तारीख से चौथा बदलाव फास्टैग को लेकर किया जाएगा. इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर है. अब इन्हें केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने की जरूरत नहीं होगी. इससे इन लोगों को समय भी बचेगा.

जमीन रजिस्ट्री में बदलाव- 1 फरवरी से जमीन और प्रॉपर्टी खरीदने में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. अब रजिस्ट्री के समय सिर्फ खरीददार नहीं बल्कि विक्रेता और गवाहों को भी आधार वेरीफाई करवाना होगा. इतना ही नहीं सभी संबंधित कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों को भी UIDAI के सर्वर से जोड़ा जाएगा. फर्जी आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए भी इस प्रक्रिया में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Indian Railway News: चार्ट बनने के बाद भी टिकट का वापस मिलेगा पैसा? जान लीजिए ये नियम

Continue reading on the app

Don 3 पर लगा ताला, अब इन 3 टॉप एक्ट्रेसेस की फिल्म पर काम करेंगे फरहान अख्तर

Farhan Akhtar Upcoming Film: फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. जब से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म छोड़ी है. इसके बाद से फरहान के लिए दूसरे एक्टर का ढूंढना मुश्किल हो गया है. पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख खान फिल्म में वापसी करेंगे, लेकिन ये बस अफवाह निकली. वहीं, अब खबर आ रही है कि डॉन 3 ठंडे बस्ते में चली गई है और अरहान अख्तर  3 टॉप एक्ट्रेसेस की फिल्म पर काम करने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

क्यों डॉन 3 पर लगा ताला?

रणवीर सिंह के डॉन 3 छोड़ने के बाद फरहान ने फिल्म पर रोक लगा दी है. पिंकविला को एक सूत्र ने बताया- 'फरहान को डॉन की कास्टिंग बहुत जरूरी लगती है. वे पूरी तरह यकीन चाहते हैं कि कौन इस रोल में आएगा, इसलिए यह प्रोसेस लंबा चल रहा है.' यहीं वजह है कि अभी फिल्म पर ताला लग गया है और कब इसकी शूटिंग होगी इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. दूसरी ओर डॉन 3 पर ब्रेक लगाने के बाद अब खबरें आ रही हैं कि फरहान अख्तर ने अपनी लंब समय से रुकी हुई फिल्म  'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) पर काम करने का फैसला किया है. 

कब शुरू होगी  'जी ले जरा' की शूटिंग?

अब फरहान अख्तर   'जी ले जरा' पर काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जी ले जरा की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. बता दें, साल 2021 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) का नाम रिवील किया गया था. तब से  फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ठंडे बस्ते पर चले गई थी. वहीं, अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग 2026 के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है. फिलहाल फरहान के लिए डेट्स फाइनल करना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या है ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दैव की कहानी? जिनकी नकल करने पर रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Continue reading on the app

  Sports

Turning Point: ऑस्ट्रेलिया की पारी का 8वां ओवर...जो पाकिस्तान के लिए बना टर्निंग पॉइंट, एक ओवर में पलट गया मैच

Turning Point: पाकिस्तान ने आठवें ओवर में मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया. इस ओवर में तीन गेंद के अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में 22 रन से हरा दिया. तीन गेंद के भीतर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट लेकर मैच का पास पलट दिया. Thu, 29 Jan 2026 21:02:30 +0530

  Videos
See all

Aaj Ki Badi Khabren :देखिए यूपी की बड़ी खबरें! | CM Yogi | Cabinet Meeting | UGC controversy | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T15:40:06+00:00

UGC New Rules: 2012 के नियम में क्या ? #shorts #ytshorts #ugcnewrules #hindinews #supremecourt #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T15:40:29+00:00

News Ki Pathshala: नोएडा इंजीनियर मौत मामले में SIT की रिपोर्ट ! #shorts #sushantsinha #noidapolice #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T15:42:18+00:00

Iran US News: Donald Trump की धमकियों पर ईरान का करारा जवाब, मुस्लिम देश हुए एकजुट!| World News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T15:41:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers