T20 World Cup 2026 से ठीक 9 दिन पहले आई टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, जानिए पूरा मामला
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब सिर्फ 9 दिनों का समय बाकी है. इसके बाद भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से क्रिकेट का महाकुंभ लगने वाला है, जिसमें दुनिया भर से 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन इस इवेंट में उतरने वाली है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान को कुछ दिनों पहले बड़ा झटका लगा था, जब टीम के दो मैच विनिंग खिलाड़ी तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर चोट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अच्छा मौका थी, जिस को इन दोनों खिलाड़ियों ने मिस कर दिया. अब टीम इंडिया के लिए डबल खुशखबरी सामने आ रही है. ये दोनों खिलाड़ी भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 कैंपेन को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
तिलक वर्मा वापसी को तैयार
दरअसल, तिलक वर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपने रिहैब की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाली थी, जिसमें वो बेंगलुरू में स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस पाने के कड़ी मेहनत कर रहे थे. उनके चौथे टी20 मैच तक टीम इंडिया के साथ जुड़ने की खबर आई थी, लेकिन इसके बाद उन्हें चौथे और पांचवें टी20 से भी बाहर रखा गया. अब तिलक वर्मा अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. वो वर्ल्ड कप से पहले फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं.
सुंदर को लेकर आई गुड न्यूज
अब इस सबके बीच एक और बड़ी खुशखबरी वाशिंगटन सुंदर से जुड़ी आ रही है. सुंदर ने चोट से उबरकर अपना रिहैब स्टार्ट कर दिया है. उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, जो उनके रिहैब का हिस्सा हैं. ऐसे में सुंदर के भी जल्द ही मैच फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बाएं हाथ के ये ऑफ स्पिन ऑलराउंडर भी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकता है. वाशिंगटन सुंदर को 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लगी थी, जिसके बाद वो वनडे और टी20 सीरीज दोनों से बाहर हो गए थे.
भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: शिवम दुबे ने मचाया तहलका, इतिहास रच बनाए कई रिकॉर्ड, युवराज-अभिषेक के क्लब में मारी एंट्री
Jaya Ekadashi 2026 Vrat Katha: आज जया एकादशी पर जरूर सुने ये खास व्रत कथा, भगवान विष्णु की मिलेगी कृपा
Jaya Ekadashi 2026 Vrat Katha: आज यानी 29 जनवरी 2026 को जया एकादशी मनाया जा रहा है. माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है. धर्म शास्त्रों में इस एकादशी को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है. कहा जाता है कि इस दिन भगवना विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से न केवल पापों का नाश होता है बल्कि व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास भी होता है. मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और पौराणिक कथा का पाठ करते हैं उन्हें पिशाच योनी से मुक्ति मिलती है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं. चलिए पढ़ते हैं व्रत कथा.
जया एकादशी पौराणिक व्रत कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार की बात है जब इंद्र सभा में गंधर्व उत्सव मनाया जा रहा था. वहां माल्यदान नाम का एक गंधर्व और पुष्पवती नाम का गंधर्व कन्या का नाच और गाना चल रहा था. गाते समय पुष्पवती और माल्यदान एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे जिससे उनका सुर और ताल बिगड़ गया. इस अनुशासनहीनता से क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने उन्हें श्राप दे दिया कि वे स्वर्ग से होकर मृत्युलोक में पिशाच योनी में वास करेंगे.
श्राप के प्रभाव से पिशाच बनकर रहने लगे दोनों
श्राप के प्रभाव से दोनों हिमालय की तराई में पिशाच बनकर रहने लगे. वहां उन्हें न भोजन मिलता था और न ही सोने की जगह. कड़ाके की ठंड और भूख से वे परेशान रहते थे. वे अपने किए पर बहुत पछता रहे थे. माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन दोनों बहुत दुखी थे. बेहद ठंड और भूख के कारण उन्होंने उस दिन कुछ नहीं खाया और सिर्फ फल खाकर पूरा दिन बिता दिया.
ठंड की वजह से वे रातभर सो नहीं पाए और अनजाने में उनसे जया एकादशी का जागरण हो गया. बिना जाने ही सही लेकिन उन्होंने पूरी लगन के साथ एकादशी का व्रत पूरा किया. भगवान विष्णु उनके तप और अनजाने में किए गए व्रत से प्रसन्न हुए. अगले दिन सुबह होते ही दोनों का पिशाच शरीर छूट गया और वे अपने सुंदर गंधर्व रूप में वापस आ गए. आकाश से फूलों की बारिश हुई और वे स्वर्ग लोक लौट गए.
जया एकादशी पर कैसे करें पूजा?
जया एकादशी पर सबसे पहले आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें. हाथ में जल लेकर भगवान विष्णु के सामने व्रत का संकल्प लें. इसके बाद हरि विष्णु को पीले फूल, फल और तुलसी दल अर्पित करें. धूप-दीप जलाकर ऊपर दी गई जया एकादशी की कथा का पाठ करें. एकादशी के दिन चावल का सेवन भूलकर भी न खाएं.
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2026: आज है जया एकादशी, नोट कर लें पूजन का शुभ मुहूर्त, विधि, पारण समय और धार्मिक महत्व
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation















.jpg)






