Responsive Scrollable Menu

दुबे की भारत के लिए तीसरी सबसे तेज फिफ्टी:101 मीटर लंबा सिक्स भी लगाया, रिंकू ने चार कैच पकड़े; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 50 रन से हरा दिया। विशाखापट्टनम में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हार के बावजूद भारत के लिए सबसे बड़े पॉजिटिव शिवम दुबे रहे। उन्होंने महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का लगाया। फील्डिंग में रिंकू सिंह छाए रहे। उन्होंने मुकाबले में चार शानदार कैच लपककर इतिहास रच दिया और एक पारी में चार कैच पकड़ने वाले भारत के दूसरे आउटफील्डर बन गए। चौथे टी-20 के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स… 1. दुबे की भारत के लिए तीसरी सबसे तेज फिफ्टी शिवम दुबे ने भारत के लिए तीसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी लगा दी। उन्होंने 15वीं बॉल पर सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले इसी सीरीज में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया था। भारत के लिए T20I में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 2. हेनरी दूसरे बॉलर जिन्होंने सीरीज में दोनों ओपनर्स को पहली बॉल पर आउट किया मैट हेनरी टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही सीरीज में दो बार किसी टीम के ओपनर को पारी की पहली गेंद पर आउट किया। इसी सीरीज में हेनरी ने पहले गुवाहाटी में संजू सैमसन को और फिर विशाखापट्टनम में अभिषेक शर्मा को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। इससे पहले ऐसा कारनामा 2023 में नॉर्डिक T20 कप के दौरान अबदुल नासिर बलूच (स्वीडन) ने किया था। 3. न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सेकेंड हाईएस्ट टी-20 टोटल न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी-20 में अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 215 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में 219 रन बनाए थे। 4. 2022 के बाद भारत के खिलाफ पहली बार 100+ ओपनिंग साझेदारी टी-20 में भारत के खिलाफ 2022 के बाद पहली बार 100 से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी देखने को मिली। इससे पहले ऐसा कारनामा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हुआ था, जब जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने एडिलेड में नाबाद 170 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। वहीं अगर भारत की सरजमीं की बात करें, तो भारत में यह 2017 के बाद पहली 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप रही। इससे पहले राजकोट में कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। 5. साइफर्ट ने टेलर और विलियमसन की बराबरी की टिम साइफर्ट ने भारत के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 50 लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जगह बना ली। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने केन विलियमसन और रॉस टेलर की बराबरी कर ली। इससे पहले 2020 में ऑकलैंड में खेले गए टी-20 में केन विलियमसन और रॉस टेलर ने भी 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। 6. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का हाईएस्ट पावरप्ले टोटल भारत के खिलाफ टी-20 में न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में नया रिकॉर्ड बना दिया। टीम ने पहले 6 ओवर में 71 रन बिना विकेट खोए बनाए, जो भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2020 में ऑकलैंड में बने 68/0 के नाम था। खास बात यह रही कि भारत की सरजमीं पर यह प्रदर्शन और भी बड़ा बन गया, क्योंकि 71/0 भारत में किसी भी टीम का भारत के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल है। 7. रिंकू एक इनिंग में चार कैच पकड़ने वाले दूसरे भारतीय टी-20 में रिंकू सिंह एक ही पारी में चार कैच पकड़ने वाले दूसरे भारतीय आउटफील्डर बन गए। इससे पहले यह कारनामा अजिंक्य रहाणे ने 2014 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अब मोमेंट्स... 1. बुमराह ने साइफर्ट का कैच छोड़ा न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ओपनर टिम साइफर्ट को जीवनदान मिला। अर्शदीप सिंह की गेंद पर साइफर्ट ने फ्लिक खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्विंग होकर बल्ले का टॉप एज ले गई। शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े जसप्रीत बुमराह पीछे की ओर भागे और गेंद तक पहुंचे भी, लेकिन कैच नहीं कर सके। गेंद उनके हाथ से फिसलकर बाउंड्री की तरफ चली गई। 2. हार्दिक के डायरेक्ट हिट से कीवी कप्तान रनआउट 16.1 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिचेल सैंटनर ने शॉट खेला और गेंद बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ लुढ़क गई। वहां मौजूद हार्दिक पांड्या ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद उठाई और बिना देर किए गेंदबाज की ओर सीधा थ्रो फेंका। सैंटनर ने डाइव लगाई, लेकिन क्रीज तक नहीं पहुंच सके। हार्दिक पंड्या के सटीक डायरेक्ट हिट से कीवी कप्तान रनआउट हो गए। 3. अभिषेक पहली बॉल पर आउट, सूर्या का कैच छूटा मैच की शुरुआत भारत के लिए खराब रही। मैट हेनरी के ओवर की पहली ही बॉल पर अभिषेक शर्मा आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद हवा में बैकवर्ड पॉइंट की ओर चली गई। वहां डीप से तेजी से आगे आते हुए कॉन्वे ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका और अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का कैच छूट गया। शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर सूर्यकुमार का शॉट लीडिंग एज लेकर हवा में उछला, मैट हेनरी ने फॉलो-थ्रू में स्लाइड करते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से ठीक पहले जमीन पर गिर गई। हालांकि अगले ही ओवर में जैकब डफी ने उन्हें खुद की बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। वे 8 रन ही बना सके। 4. शिवम दुबे का 101 मीटर लंबा सिक्स 8.5 ओवर में सैंटनर की धीमी, फुल लेंथ गेंद पर शिवम दुबे ने बड़ा शॉट खेला। गेंद बिल्कुल उनके हिटिंग जोन में थी, दुबे ने हल्का सा शफल किया और लॉन्ग ऑन के ऊपर 101 मीटर लंबा सिक्स जड़ दिया। 5. दुबे रनआउट हुए 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर शिवम दुबे (65 रन) बनाकर रनआउट हो गए। इसी के साथ भारत का छठा विकेट गिरा। हर्षित ने मैट हेनरी की बॉल पर बॉलर की दिशा में खेला। बॉल हेनरी के हाथ से लगकर स्टंप पर चली गई। यहां दुबे क्रीज से बाहर थे।

Continue reading on the app

Trump warns Iran “massive armada” on way and time running out for nuclear deal | BBC News

Donald Trump has warned Iran that "time is running out" to negotiate a deal on its nuclear programme following the build-up of US military forces in the Gulf. The US president said a "massive Armada" was "moving quickly, with great power, enthusiasm, and purpose" towards Iran, referring to a large US naval fleet. In response, Iran's Foreign Minister Abbas Araghchi said the country's armed forces were ready "with their fingers on the trigger" to "immediately and powerfully respond" to any aggression by land or sea. Iran insists its nuclear programme is entirely peaceful and has repeatedly denied accusations by the US and its allies that it is seeking to develop nuclear weapons. Trump's latest warning follows his promise that Washington would intervene to help those involved in the brutal and unprecedented crackdown on protests in the country earlier this month. The US-based Human Rights Activists News Agency (HRANA) says it has confirmed the killing of more than 6,301 people, including 5,925 protesters, since the unrest began at the end of December. HRANA says it is also investigating another 17,000 reported deaths received despite an internet shutdown after nearly three weeks. Another group, the Norway-based Iran Human Rights (IHR), has warned that the final toll could exceed 25,000. Reeta Chakrabarti presents BBC News at Ten reporting by Caroline Hawley and Sarah Smith. Subscribe here: http://bit.ly/1rbfUog For more news, analysis and features visit: www.bbc.com/news #BBCNews

Continue reading on the app

  Sports

Mardaani 3 एडवांस बुकिंग: ‘बॉर्डर 2’ के तूफान में फीकी शुरुआत, रिलीज से पहले बिके सिर्फ 2100 टिकट

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी कॉप-एक्शन फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ के तीसरे पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। बॉक्स ऑफिस पर पहले से जमी सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ … Thu, 29 Jan 2026 08:39:03 GMT

  Videos
See all

Snowfall in Russia: रूस में भारी बर्फबारी, मचाया कोहराम! | Breaking News | Putin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T03:30:13+00:00

Ajit Pawar Last Rites Live: बारामती में अजित पवार का अंतिम संस्कार |Ajit Pawar Plane Crash |Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T03:35:57+00:00

Ajit Pawar Last Rites LIVE: अजित पवार के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब | Maharashtra | Funeral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T03:34:34+00:00

UGC Guidelines पर आचार्य प्रमोद कृष्णम गुस्से में,ये समाज को विभाजित करेगा| Podcast | Acharya Pramod #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T03:30:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers