Responsive Scrollable Menu

पीएम मोदी की ग्लोबल एनर्जी सेक्टर के प्रमुख सीईओ के साथ बैठक, कहा- भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2026 के दौरान ग्लोबल एनर्जी सेक्टर के प्रमुख सीईओ के साथ उच्च-स्तरीय राउंडटेबल बैठक की। इस बैठक में दुनिया की प्रमुख एनर्जी कंपनियों के 27 सीईओ और सीनियर अधिकारी शामिल हुए। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री सुरेश गोपी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बातचीत के दौरान सीईओ ने भारत की आर्थिक विकास यात्रा पर गहरा भरोसा जताया। उन्होंने नीति स्थिरता, सुधारों की गति और लंबी अवधि की ऊर्जा मांग को देखते हुए भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और गहराई देने में गहरी रुचि दिखाई। प्रधानमंत्री ने इन राउंडटेबल को इंडस्ट्री और सरकार के बीच बेहतर तालमेल का प्रमुख मंच बताया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल लीडर्स से सीधा फीडबैक नीति फ्रेमवर्क को मजबूत करने, चुनौतियों का समाधान करने और भारत को निवेश के लिए और आकर्षक बनाने में सहायक होता है।

प्रधानमंत्री ने भारत की मजबूत आर्थिक गति पर जोर देते हुए कहा कि देश तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत ग्लोबल एनर्जी डिमांड-सप्लाई बैलेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश के अवसरों की चर्चा की। सरकार द्वारा लाए गए निवेशक-अनुकूल नीति सुधारों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन में लगभग 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की संभावना पर बल दिया। इसके अलावा कंप्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) क्षेत्र में 30 बिलियन डॉलर के अवसरों का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने गैस-आधारित अर्थव्यवस्था, रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल इंटीग्रेशन, समुद्री और जहाज निर्माण सहित पूरी एनर्जी वैल्यू चेन में बड़े पैमाने पर निवेश और विकास के अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि वैश्विक एनर्जी परिदृश्य अनिश्चितताओं से भरा है, लेकिन यह अपार अवसर भी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने इनोवेशन, सहयोग और गहरी साझेदारी का आह्वान किया। उन्होंने दोहराया कि भारत पूरी एनर्जी वैल्यू चेन में एक विश्वसनीय, भरोसेमंद और लंबे समय तक साथ देने वाला पार्टनर बनने के लिए तैयार है।

यह बैठक इंडिया एनर्जी वीक 2026 का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भारत को ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार कर रही है। सीईओ ने भारत की नीतियों, बाजार की क्षमता और भविष्य की मांग को देखते हुए निवेश बढ़ाने की इच्छा जाहिर की। प्रधानमंत्री का यह संदेश स्पष्ट था कि भारत न केवल ऊर्जा की मांग पूरी करने वाला देश बनेगा, बल्कि ग्लोबल एनर्जी सिक्योरिटी और सस्टेनेबल विकास में योगदान देने वाला प्रमुख खिलाड़ी भी बनेगा।

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय पर हिंसा में तेजी से वृद्धि: रिपोर्ट

लंदन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ हिंसा में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। हालिया घटनाओं में ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता बिंदिया राणा पर उनके ही घर में हुए गोलीबारी के हमले ने हालात की गंभीरता को और उजागर कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब बिंदिया राणा अपने घर पर चाय पी रही थीं और उनके साथ ज़ेहरिश खनज़ादी भी मौजूद थीं, जो ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था जेंडर एलायंस इंटरएक्टिव से जुड़ी हैं। जैसे ही राणा ने रसोई से रिमोट के जरिए दरवाज़ा खोला, कुछ ही सेकंड में तीन गोलियों की आवाज़ सुनाई दी। हमलावर मौके से फरार हो गए और राणा बाल-बाल बच गईं।

ब्रिटेन के प्रमुख अख़बार द गार्जियन के हवाले से ज़ेहरिश खनज़ादी ने कहा, “दरवाज़ा खुलते ही तीन गोलियां चलीं। हमलावर भाग निकले और राणा तीनों गोलियों से बच गईं।”

बिंदिया राणा जेंडर एलायंस इंटरएक्टिव की प्रमुख हैं, जबकि ज़ेहरिश खनज़ादी वहां अधिकार कार्यकर्ता के तौर पर काम करती हैं। खनज़ादी ने बताया कि अगली सुबह उन्होंने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से पाकिस्तान में ट्रांस समुदाय के सामने मौजूद खतरों से वाकिफ थीं, लेकिन कराची में अपने ही घर में इस तरह निशाना बनाए जाने की उम्मीद नहीं थी।

उन्होंने कहा, “जो दूसरों की रक्षा करते हैं, वही अब खुद हमलों का शिकार हो रहे हैं।”

19 जनवरी को हुई यह गोलीबारी पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर लोगों पर हो रहे लगातार हमलों और हत्याओं की कड़ी का ताज़ा मामला है। सितंबर में कराची के सी व्यू बीच पर भीख मांगने गई नादिरा नामक एक ट्रांस महिला पर चाकू से हमला किया गया था, क्योंकि उसने एक व्यक्ति के पास आने से इनकार कर दिया था।

नादिरा ने बताया, “मैंने उससे कहा कि मैं भिखारी हूं, सेक्स वर्कर नहीं, लेकिन वह नहीं माना।” नादिरा एचआईवी पॉजिटिव हैं। हमले के दौरान उन्होंने अपने बैग में रखे 2,500 पाकिस्तानी रुपये बचा लिए, लेकिन हमलावर ने उनके पेट में चाकू मार दिया। इसके दो दिन बाद कराची के बाहरी इलाके में तीन ट्रांस महिलाओं को बेहद करीब से गोली मार दी गई।

द गार्जियन के अनुसार, पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ हिंसा तेजी से बढ़ी है। जेंडर एलायंस इंटरएक्टिव ने 2022 से सितंबर 2025 के बीच सिंध प्रांत में 55 हत्याओं का दस्तावेजीकरण किया है, जिनमें से 17 हत्याएं कराची में हुईं।

वहीं, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के कई जिलों में स्थानीय बुज़ुर्गों द्वारा ट्रांस महिलाओं को “युवाओं को भ्रष्ट करने” का आरोप लगाकर इलाके छोड़ने के आदेश दिए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। सितंबर में स्वाबी में आयोजित एक डांस कार्यक्रम के दौरान करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार ट्रांसजेंडर भी शामिल थे।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

आयकर विभाग में 97 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए भी सरकारी नौकरी का मौका, जानें सैलरी और आवेदन की प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक शानदार अवसर प्रदान किया है। विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत कुल 97 रिक्तियां भरी जाएंगी। इस भर्ती अभियान में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे पद शामिल … Thu, 29 Jan 2026 10:09:37 GMT

  Videos
See all

'शक्ति असुरों के हाथ आएगी तो...'. शंकराचार्य' विवाद के बीच विपक्ष पर CM Yogi का तगड़ा हमला ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:45:44+00:00

Ajit Pawar Funeral : अजित पवार को 'गन सैल्यूट'... मंत्रोच्चार के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:44:16+00:00

Lashkar-e-Taiba News: हमास के लश्कर प्रेम का राज ?खतरे की घंटी! Hamas Connection | Lashkar Terror #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:42:26+00:00

Breaking News: आज गणतंत्र दिवस समारोह का बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ होगा भव्य समापन | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T05:45:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers