इंडिया-EU के बीच हुई FTA से नाराज हुआ अमेरिका, जानें क्या बोले अमेरिकी वित्त मंत्री
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां लगातार टैरिफ का खेल खेलने में लगे हैं, वहीं भारत ने बड़ी चाल चलते हुए यूरोपियन यूनियन के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी एफटीए पर मुहर लगा दी है. इस डील को मदर ऑफ ऑल डील्स कहा जा रहा है. क्योंकि यह भारत के लिए नए बाजारों के बड़े दरवाजे खोलने वाली है. मोदी सरकार पहले से ही अमेरिका के ऊंचे टेरिफ से बचने के लिए प्लान बी पर काम कर रही थी और इसी रणनीति के तहत ओमान और न्यूजीलैंड के बाद अब यूरोपियन यूनियन के साथ यह बड़ा समझौता किया गया है.
सामने आया अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान
इसका साफ मतलब है कि अब भारत को यूरोप के 27 देशों के बाजार में आसानी से पहुंच मिल जाएगी. जहां बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद हैं. इससे भारतीय कंपनियों को नया अवसर मिलेगा और अमेरिका पर निर्भरता कम होगी. यही वजह है कि इस डील से पहले ही अमेरिका में बेचैनी देखने को मिली है. अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट ने इस समझौते पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यूरोपियन देश भारत के साथ डील करके खुद के खिलाफ ही आर्थिक जंग को फंड कर रहे हैं. इस बारे मेें अधिक जानने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट..
झारखंड सरकार बदल देगी मदरसों की तस्वीर- मोनिका किस्कू
Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज स्थित बरहेट प्रखंड क्षेत्र के जामिया इस्लाहूल मोमेनिन और कुल्लीया उम्में हबीबा लिल बनात में कुरान शरीफ और सही बुखारी की मुकम्मल तालीम के मौके पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जामिया के सदर मुजीबुर रहमान ने किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जबकि हाजी अब्दुस समद ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की.
बच्चों की मेहनत को सराहा
कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना अब्दुर रहमान फैजी ने कुरान शरीफ और सही बुखारी के दर्श से की. इसके बाद मंच पर मौजूद अतिथियों ने उन छात्र-छात्राओं को संबोधित किया, जिन्होंने कुरान और हदीस की तालीम पूरी की है. अतिथियों ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे.
छात्र-छात्राओं से की आत्मनिर्भर बनने की अपील
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि झारखंड सरकार अल्पसंख्यक मदरसों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए ही समाज मजबूत बनता है. मोनिका किस्कू ने छात्र-छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को समझने और समाज के विकास में भागीदारी निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवा ही समाज को नई दिशा दे सकते हैं.
जलसा को लेकर की चर्चा
कार्यक्रम के दौरान 14 और 15 फरवरी को आयोजित होने वाले सालाना जलसा को लेकर भी चर्चा की गई. जलसे की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा और इसमें लोगों की भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श हुआ.
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मदरसे के सचिव प्रो. हाशिम अख्तर, हाजी दौलत मोमिन, कुर्बान अंसारी, अब्दुर रशीद, मो. अली, अब्दुल हक काजी, सफात अंसारी, प्रो. नजरुल इस्लाम, हाजी नुरुल अंसारी, मजीतुल्लाह अंसारी समेत कई गणमान्य लोग और अभिभावक मौजूद रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बताया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Govt: झारखंड के युवाओं को रोजगार का मौका, दावोस में CM हेमंत सोरेन ने की डील
यह भी पढ़ें: दावोस और लंदन दौरे से लौटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बोले– वैश्विक मंच पर झारखंड की मजबूत पहचान बनी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















