Responsive Scrollable Menu

झारखंड सरकार बदल देगी मदरसों की तस्वीर- मोनिका किस्कू

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज स्थित बरहेट प्रखंड क्षेत्र के जामिया इस्लाहूल मोमेनिन और कुल्लीया उम्में हबीबा लिल बनात में कुरान शरीफ और सही बुखारी की मुकम्मल तालीम के मौके पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जामिया के सदर मुजीबुर रहमान ने किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जबकि हाजी अब्दुस समद ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की.

बच्चों की मेहनत को सराहा

कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना अब्दुर रहमान फैजी ने कुरान शरीफ और सही बुखारी के दर्श से की. इसके बाद मंच पर मौजूद अतिथियों ने उन छात्र-छात्राओं को संबोधित किया, जिन्होंने कुरान और हदीस की तालीम पूरी की है. अतिथियों ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे.

छात्र-छात्राओं से की आत्मनिर्भर बनने की अपील

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि झारखंड सरकार अल्पसंख्यक मदरसों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए ही समाज मजबूत बनता है. मोनिका किस्कू ने छात्र-छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को समझने और समाज के विकास में भागीदारी निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवा ही समाज को नई दिशा दे सकते हैं.

जलसा को लेकर की चर्चा

कार्यक्रम के दौरान 14 और 15 फरवरी को आयोजित होने वाले सालाना जलसा को लेकर भी चर्चा की गई. जलसे की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा और इसमें लोगों की भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श हुआ.

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मदरसे के सचिव प्रो. हाशिम अख्तर, हाजी दौलत मोमिन, कुर्बान अंसारी, अब्दुर रशीद, मो. अली, अब्दुल हक काजी, सफात अंसारी, प्रो. नजरुल इस्लाम, हाजी नुरुल अंसारी, मजीतुल्लाह अंसारी समेत कई गणमान्य लोग और अभिभावक मौजूद रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बताया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Govt: झारखंड के युवाओं को रोजगार का मौका, दावोस में CM हेमंत सोरेन ने की डील

यह भी पढ़ें: दावोस और लंदन दौरे से लौटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बोले– वैश्विक मंच पर झारखंड की मजबूत पहचान बनी

Continue reading on the app

पीएम मोदी की ग्लोबल एनर्जी सेक्टर के प्रमुख सीईओ के साथ बैठक, कहा- भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2026 के दौरान ग्लोबल एनर्जी सेक्टर के प्रमुख सीईओ के साथ उच्च-स्तरीय राउंडटेबल बैठक की। इस बैठक में दुनिया की प्रमुख एनर्जी कंपनियों के 27 सीईओ और सीनियर अधिकारी शामिल हुए। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री सुरेश गोपी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बातचीत के दौरान सीईओ ने भारत की आर्थिक विकास यात्रा पर गहरा भरोसा जताया। उन्होंने नीति स्थिरता, सुधारों की गति और लंबी अवधि की ऊर्जा मांग को देखते हुए भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और गहराई देने में गहरी रुचि दिखाई। प्रधानमंत्री ने इन राउंडटेबल को इंडस्ट्री और सरकार के बीच बेहतर तालमेल का प्रमुख मंच बताया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल लीडर्स से सीधा फीडबैक नीति फ्रेमवर्क को मजबूत करने, चुनौतियों का समाधान करने और भारत को निवेश के लिए और आकर्षक बनाने में सहायक होता है।

प्रधानमंत्री ने भारत की मजबूत आर्थिक गति पर जोर देते हुए कहा कि देश तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत ग्लोबल एनर्जी डिमांड-सप्लाई बैलेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश के अवसरों की चर्चा की। सरकार द्वारा लाए गए निवेशक-अनुकूल नीति सुधारों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन में लगभग 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की संभावना पर बल दिया। इसके अलावा कंप्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) क्षेत्र में 30 बिलियन डॉलर के अवसरों का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने गैस-आधारित अर्थव्यवस्था, रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल इंटीग्रेशन, समुद्री और जहाज निर्माण सहित पूरी एनर्जी वैल्यू चेन में बड़े पैमाने पर निवेश और विकास के अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि वैश्विक एनर्जी परिदृश्य अनिश्चितताओं से भरा है, लेकिन यह अपार अवसर भी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने इनोवेशन, सहयोग और गहरी साझेदारी का आह्वान किया। उन्होंने दोहराया कि भारत पूरी एनर्जी वैल्यू चेन में एक विश्वसनीय, भरोसेमंद और लंबे समय तक साथ देने वाला पार्टनर बनने के लिए तैयार है।

यह बैठक इंडिया एनर्जी वीक 2026 का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भारत को ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार कर रही है। सीईओ ने भारत की नीतियों, बाजार की क्षमता और भविष्य की मांग को देखते हुए निवेश बढ़ाने की इच्छा जाहिर की। प्रधानमंत्री का यह संदेश स्पष्ट था कि भारत न केवल ऊर्जा की मांग पूरी करने वाला देश बनेगा, बल्कि ग्लोबल एनर्जी सिक्योरिटी और सस्टेनेबल विकास में योगदान देने वाला प्रमुख खिलाड़ी भी बनेगा।

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

दिल्ली के 2 क्रिकेटरों पर छेड़छाड़ का आरोप, DDCA सवालों के घेरे में आई

Delhi Cricket: पुडुचेरी में अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गए दिल्ली के 2 खिलाड़ियों पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मामले की जांच जारी है. Thu, 29 Jan 2026 09:17:26 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Last Rites : विद्या प्रतिष्ठान में उमड़ी भारी भीड़ | Baramati | Pune | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T04:10:30+00:00

अजीत पवार के बेटे जय पवार आवास पर | #ajitpawarplanecrash #baramati #maharashtra #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T04:15:00+00:00

विमान दुर्घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम मौजूद | #ajitpawarplanecrash #baramati #maharashtra #ajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T04:10:00+00:00

Ajit Pawar Last Rites : अजित 'दादा' को अंतिम नमन | Ajit Pawar Death | Ajit Pawar Plane Crash #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T04:12:54+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers