Responsive Scrollable Menu

चीनी बाजार हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : फिनिश व्यावसायिक समुदाय

बीजिंग, 28 जनवरी (आईएएनएस)। चीन-फिनलैंड नवाचार उद्यम सहयोग समिति की छठी बैठक में, फिनलैंड के अध्यक्ष जुस्सी हेर्लिन ने खूब तालियां बटोरीं।

उन्होंने अपनी थोड़ी अटपटी चीनी भाषा में कहा कि हम तीस वर्षों से चीनी बाजार में मौजूद हैं। चीन हमारे सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है, जो हमारे राजस्व का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। यह हमारा सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र और हमारी कंपनी का सबसे बड़ा विदेशी अनुसंधान एवं विकास केंद्र भी है। इसलिए, हर दृष्टिकोण से चीन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बेशक, हम स्थानीय स्तर पर निवेश करना जारी रखेंगे।

बैठक में चीन में फिनलैंड दूतावास के मंत्री-परामर्शदाता मार्को टिएस्माकी ने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल में लगभग 20 फिनिश कंपनियों ने भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल का गठन काफी कम समय में किया गया था। कई वरिष्ठ अधिकारियों और कंपनी के प्रबंधकों को इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए अंतिम समय में अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। इसलिए, मेरा मानना है कि यह अकेले ही चीनी बाजार के प्रति हमारे उद्यमों की मजबूत प्रतिबद्धता को अच्छी तरह से दर्शाता है।

गौरतलब है कि बैठक के दिन, दोनों देशों की कंपनियों ने कई व्यावसायिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए। डिजिटल परिवर्तन, हरित और कम कार्बन विकास, और चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा आदि बैठक स्थल के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा के प्रमुख विषय रहे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

चीनी प्रधानमंत्री ने स्वच्छ शासन पर राज्य परिषद की चौथी बैठक का आयोजन किया

बीजिंग, 28 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद ने स्वच्छ शासन पर अपनी चौथी बैठक आयोजित की।

सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि नए युग के लिए चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद पर सीपीसी महासचिव शी चिनफिंग के विचारों के मार्गदर्शन का पालन करना और 20वें केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग के पांचवें पूर्ण सत्र में महासचिव शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण भाषण की भावना का गहन अध्ययन और कार्यान्वयन करना आवश्यक है।

ली छ्यांग के अनुसार, हमें सीपीसी के व्यापक और सख्त शासन को उच्च मानकों और अधिक ठोस उपायों के साथ आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक योजना को दृढ़ता से लागू करना चाहिए और स्वच्छ और ईमानदार सरकार के निर्माण और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अटूट रूप से बढ़ावा देना चाहिए, ताकि 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लक्ष्यों और कार्यों को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत गारंटी प्रदान की जा सके।

ली छ्यांग ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार और सीपीसी के सभी स्तरों को सीपीसी के व्यापक और कड़ाई से शासन करने की राजनीतिक जिम्मेदारी को दृढ़ता से लागू करना चाहिए और वास्तव में अपनी जिम्मेदारियों को जानना, ग्रहण करना और पूरा करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

UGC के नए नियमों पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- ‘जाति-धर्म के नाम पर देश को बांटने की हो रही साजिश’

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लेकर जारी विवाद के बीच कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बड़ा बयान दिया है। बुधवार (28 जनवरी, 2026) को उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें देश को जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर बांटकर कमजोर करने की साजिश कर रही हैं। उन्होंने इस बात पर … Wed, 28 Jan 2026 23:44:11 GMT

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha:जिस एयरपोर्ट को सेफ बनाना चाहते थे वहीं Ajit Pawar का प्लेन क्रैश! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:32:25+00:00

Morning News | Ajit Pawar's funeral | Baramati | Budget Session | Nirmala Sitharaman | UGC | Weather #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:40:42+00:00

Ajit Pawar Plane Crash: Ajit Pawar को याद करके भावुक हुए PM Modi ! #pmmodi #ripajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:42:52+00:00

विजय हमेशा उन्हीं को मिलती हैं, जो युद्धों से घबराते नहीं इसलिए कहा जाता हैंकायर भोगें दुख सदा... #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:30:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers