'आप फंस गए हैं क्या?' UGC बिल पर उदित राज का दोहरा स्टैंड, अमन चोपड़ा ने ली चुटकी, देखें वीडियो
न्यूज 18 इंडिया के लाइव शो में एंकर अमन चोपड़ा और कांग्रेस नेता उदित राज के बीच तीखी बहस देखने को मिली. चर्चा का मुख्य केंद्र नए ओबीसी नियमों और आरक्षण की वर्तमान स्थिति पर था. बहस के दौरान एक ऐसा मोड़ आया जब अमन चोपड़ा ने मुस्कुराते हुए उदित राज से पूछा, 'आप फंस गए हैं क्या?'. यह सवाल उदित राज के उस विरोधाभासी बयान पर आधारित था जिसमें वे नियमों का स्वागत भी कर रहे थे और उसे साजिश भी बता रहे थे. उदित राज ने दावा किया कि पिछले 11 सालों में ओबीसी और एससी-एसटी का आरक्षण धीरे-धीरे खत्म कर दिया गया है. उन्होंने यूनिवर्सिटीज के आंकड़ों का हवाला देते हुए मोदी सरकार को पिछड़ा विरोधी बताया. उनके अनुसार देश के बड़े संस्थानों पर केवल एक खास वर्ग का कब्जा है. उदित राज ने डिबेट में बहुत आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि नियमों का स्वागत तो ठीक है लेकिन इसके पीछे की नीयत काफी खराब है. उनके अनुसार बीजेपी ओबीसी और दलित समाज को सिस्टम से पूरी तरह बाहर करना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी शिकायतों के जरिए केवल पिछड़ों को ही निशाना बनाया जा रहा है. उदित राज ने कहा कि सिस्टम का सारा कंट्रोल केवल अपर कास्ट के पास है. इसलिए किसी भी नए बदलाव का फायदा असली हकदारों को नहीं मिल पा रहा है. भर्तियों के मुद्दे पर उदित राज काफी मुखर नजर आए. उन्होंने कहा कि 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से ओबीसी और एससी-एसटी के वाइस चांसलर न के बराबर हैं. उनका गंभीर आरोप था कि भर्तियां केवल जनरल कैटेगरी की ही की जा रही हैं. जब अमन चोपड़ा ने पूछा कि मोदी जी पिछड़ा विरोधी कैसे हुए तो उन्होंने पुराने कानून वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गंभीर है तो उसे तुरंत बैकलॉग भर्तियां पूरी करनी चाहिए. केवल दिखावे के लिए नए कानून बनाना काफी नहीं है. पूरी डिबेट का सबसे चर्चित हिस्सा वह था जब उदित राज अपने ही बयानों में उलझते हुए दिखे. वे एक तरफ कह रहे थे कि नियमों का स्वागत है और दूसरी तरफ इसे धोखा बता रहे थे. इसी कन्फ्यूजन को भांपते हुए अमन चोपड़ा ने उन पर तंज कसा. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना स्टैंड तय नहीं कर पा रही है. उदित राज ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वे केवल कड़वी हकीकत बयान कर रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि वे बीजेपी की किसी भी साजिश को अब कामयाब नहीं होने देंगे.
1500 नए विमान और 160 से ज्यादा हवाई अड्डे, भारत कैसे बना तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट, पीएम मोदी ने बताया
Wings India 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग्स इंडिया 2026 में भारतीय विमानन क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी बदलावों की चर्चा की. उन्होंने बताया कि एक दशक में हवाई अड्डों की संख्या 160 पार कर गई है. भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डोमेस्टिक एविएशन मार्केट है. पीएम ने 2047 तक 400 एयरपोर्ट्स बनाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही उन्होंने विमान निर्माण और ग्रीन फ्यूल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18

















