Responsive Scrollable Menu

ईडी ने अनिल अंबानी समूह की 1885 करोड़ की संपत्ति की अटैच

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी के रिलायंस समूह से जुड़ी कंपनियों की करीब 1,885 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क (प्रोविजनली अटैच) किया है। ईडी ने बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।

ईडी के अनुसार, यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल), रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) और यस बैंक धोखाधड़ी मामले, साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरसीओएम) से जुड़े बैंक फ्रॉड मामलों के तहत की गई है।

कुर्क की गई संपत्तियों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी शामिल है।

इसके अलावा, वैल्यू कॉर्प फाइनेंस एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम पर मौजूद 148 करोड़ रुपये की बैंक राशि और 143 करोड़ रुपये की देनदारियां (रिसीवेबल्स) भी कुर्क की गई हैं। ईडी ने रिलायंस समूह के वरिष्ठ कर्मचारी अंगराई सेतुरामन के नाम पर एक आवासीय मकान और पुनीत गर्ग के नाम पर शेयर व म्यूचुअल फंड निवेश को भी अस्थायी रूप से अटैच किया है।

ईडी ने बताया कि इससे पहले भी आरसीओएम, आरसीएफएल और आरएचएफएल से जुड़े बैंक फ्रॉड मामलों में 10,117 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। अब तक समूह से जुड़ी कुल कुर्की राशि करीब 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

जांच में ईडी ने पाया है कि आरसीओएम, आरसीएफएल, आरएचएफएल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड सहित अनिल अंबानी समूह की विभिन्न कंपनियों द्वारा सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी कर हेराफेरी की गई।

ईडी के मुताबिक, वर्ष 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने आरएचएफएल में 2,965 करोड़ रुपये और आरसीएफएल में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो दिसंबर 2019 तक एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) बन गया। उस समय आरएचएफएल पर 1,353.50 करोड़ रुपये और आरसीएफएल पर 1,984 करोड़ रुपये बकाया थे।

जांच में यह भी सामने आया कि आरएचएफएल और आरसीएफएल को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का सार्वजनिक धन प्राप्त हुआ। यस बैंक द्वारा निवेश से पहले, बैंक को रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड से बड़ी रकम मिली थी। सेबी के नियमों के तहत हितों के टकराव के कारण रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड सीधे अनिल अंबानी समूह की वित्तीय कंपनियों में निवेश नहीं कर सकता था, इसलिए सार्वजनिक धन को यस बैंक के माध्यम से घुमावदार रास्ते से इन कंपनियों तक पहुंचाया गया।

ईडी ने इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर भी जांच शुरू की है, जो विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। जांच में सामने आया है कि 2010-2012 के बाद से आरसीओएम और उसकी समूह कंपनियों ने घरेलू और विदेशी बैंकों से बड़े पैमाने पर कर्ज लिया, जिसमें से 40,185 करोड़ रुपये अब भी बकाया हैं। नौ बैंकों ने इन कर्ज खातों को धोखाधड़ी घोषित किया है।

ईडी के अनुसार, एक बैंक से लिए गए कर्ज का इस्तेमाल दूसरे बैंकों के कर्ज चुकाने, संबंधित पक्षों को धन हस्तांतरण और म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए किया गया, जो कर्ज की शर्तों का उल्लंघन है। जांच में यह भी सामने आया कि 13,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कर्ज को ‘एवरग्रीन’ करने में, 12,600 करोड़ रुपये से अधिक संबंधित पक्षों को देने में और 1,800 करोड़ रुपये से अधिक एफडी/म्यूचुअल फंड में निवेश किए गए, जिन्हें बाद में समूह कंपनियों में वापस भेज दिया गया।

ईडी ने यह भी बताया कि बिल डिस्काउंटिंग का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग कर धन को संबंधित पक्षों तक पहुंचाया गया और कुछ कर्ज राशि को विदेशों में भेजा गया। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी के जॉइंट वेंचर को मिला ₹1201 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी के जॉइंट वेंचर को वाराणसी में गंगा पर 1,201 करोड़ रुपये का रेल-कम-रोड ब्रिज प्रोजेक्ट मिला है। बुधवार को कंपनी के शेयरों में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था। इस खबर के बाद भी शेयरों में हलचल दिखने की उम्मीद है। जानिए डिटेल।

Continue reading on the app

  Sports

शिवम दुबे के साथ एक और बल्लेबाज होता तो मैच का रुख बदल सकता था, हार के बाद छलका सूर्यकुमार यादव का दर्द

suryakumar yadav reaction: सूर्यकुमार यादव ने चौथा टी20 मैच हारने के बाद कहा कि जिस तरह से शिवम दुबे बैटिंग कर रहे थे, अगर उनके जैसा एक और बल्लेबाज होता तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था. न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने आक्रामक पारी खेली लेकिन उनकी 15 गेंदों पर बनाई गई फिफ्टी टीम के काम न आ सकी. Thu, 29 Jan 2026 05:31:03 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Death News: क्रैश से पहले पायलट चीखा- 'MAYDAY MAYDAY'! | Plane Crash | Pilot | News| N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:13:08+00:00

नहीं रहे महाराष्ट्र के डिप्टी CM Ajit Pawar, आज आखिरी विदाई | Ajit Pawar Plane Crash | Baramati #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:13:31+00:00

Viral Shorts : अजित पवार निधन पर ममता के बयान से कंगना भड़की | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:15:02+00:00

संसद में गडकरी-राहुल की हंसी-मजाक का वीडियो वायरल | #nitingadkari #rahulgandhi #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:15:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers