OTT Release This Week: 'धुरंधर' से 'द 50' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक जबरदस्त फिल्में-सीरीज
OTT Release This Week: जनवरी का ये आखिरी हफ्ता आते-आते ओटीटी लवर्स के लिए जबरदस्त साबित होने वाला है. थिएटर के बाद अब ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इस हफ्ते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और कोरियन कंटेंट तक दर्शकों के पास देखने के लिए ढेर सारे ऑप्शन होंगे. क्राइम थ्रिलर, स्पाई एक्शन, रियलिटी शो और रोमांटिक ड्रामा हर तरह का मसाला मौजूद है. अगर आप घर बैठे नया कंटेंट ढूंढ रहे हैं तो ये हफ्ता आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने रिवील किया अपने बेटे 'काजू' का नाम, बेहद खास है मीनिंग
Ajit Pawar Death Plane Crash: क्या विमान हादसे की कोई और वजह? Expert क्यों उठाया ये सवाल?
Ajit Pawar Death Plane Crash: भारत जो है वह थर्ड लार्जेस्ट डोमेस्टिक एविएशन मार्केट है. यानी पिछले दो दशक में कितना जबरदस्त उछाल आया है. लेकिन फिर भी जो सेफ्टी है वो आज भी पैरामाउंट कंसर्न है और यही कारण है कि इस तरह के विमान हादसों के बाद यह सवाल जरूर खड़े होते हैं. इसी पर चर्चा करने के लिए आज हमने स्टूडियो में बहुत खास मेहमानों को आमंत्रित किया है. एयर कमोडोर डॉक्टर तरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव का अच्छा खासा अनुभव है. खासकर वेदर के साथ डॉक्टर के जे रमेश साहब आप फॉर्मर आईएमडी डायरेक्टर रह चुके हैं. कैप्टन श्याम कुमार कैप्टन श्याम कुमार हेड ऑफ फ्लाइट सेफ्टी रह चुके हैं और एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में भी आप रह चुके हैं.
कैप्टन श्याम कुमार हैं डिफेंड एक्सपर्ट हैं. सुजीत ओझा साहब एविएशन एक्सपर्ट भी हमारे साथ हैं. न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है...में सभी मेहमानों ने चर्चा की. सवाल है अभी जो ये मौजूदा परिस्थिति जो बाराबती में जो विवान हादसे का शिकार हुआ है. विजिबिलिटी जो हमें बताया गया वो 3000 मीटर के आसपास वेंड काम थी और जैसा कि को पायलट के जो आखिरी शब्द थे वो हमने अभी अपनी रिपोर्ट में देखा है आपको क्या लगता है? देखिए इस चर्चा का अहम वीडियो...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















