Responsive Scrollable Menu

Ajit Pawar Death Plane Crash: क्या विमान हादसे की कोई और वजह? Expert क्यों उठाया ये सवाल?

Ajit Pawar Death Plane Crash: भारत जो है वह थर्ड लार्जेस्ट डोमेस्टिक एविएशन मार्केट है. यानी  पिछले दो दशक में कितना जबरदस्त उछाल आया है. लेकिन फिर भी जो सेफ्टी है वो आज भी पैरामाउंट कंसर्न है और यही कारण है कि इस तरह के विमान हादसों के बाद यह सवाल जरूर खड़े होते हैं. इसी पर चर्चा करने के लिए आज हमने स्टूडियो में बहुत खास मेहमानों को आमंत्रित किया है. एयर कमोडोर डॉक्टर तरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव का अच्छा खासा अनुभव है. खासकर वेदर के साथ डॉक्टर के जे रमेश साहब आप फॉर्मर आईएमडी डायरेक्टर रह चुके हैं. कैप्टन श्याम कुमार कैप्टन श्याम कुमार हेड ऑफ फ्लाइट सेफ्टी रह चुके हैं और एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में भी आप रह चुके हैं. 

कैप्टन श्याम कुमार हैं डिफेंड एक्सपर्ट हैं. सुजीत ओझा साहब एविएशन एक्सपर्ट भी हमारे साथ हैं. न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है...में सभी मेहमानों ने चर्चा की. सवाल है अभी जो ये मौजूदा परिस्थिति जो बाराबती में जो विवान हादसे का शिकार हुआ है. विजिबिलिटी जो हमें बताया गया वो 3000 मीटर के आसपास वेंड काम थी और जैसा कि को पायलट के जो आखिरी शब्द थे वो हमने अभी अपनी रिपोर्ट में देखा है आपको क्या लगता है? देखिए इस चर्चा का अहम वीडियो...

Continue reading on the app

'ईयू-भारत एफटीए सभी समझौतों की जननी', लिथुआनिया की राजदूत ने इसे ऐतिहासिक बताया

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेवीसिएने ने यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते को “ऐतिहासिक” और रूपांतरकारी करार देते हुए इसे “सभी समझौतों की जननी” कहा है। उन्होंने इसके पैमाने, दायरे और भू-राजनीतिक महत्व पर जोर दिया।

आईएएनएस00 को विशेष साक्षात्कार में राजदूत ने कहा कि यह समझौता सामान्य व्यापार व्यवस्था से कहीं आगे है। उन्होंने कहा, “यह दुनिया के दो सबसे बड़े व्यापारिक ब्लॉकों और दो लोकतंत्रों के बीच का समझौता है।” उनका मानना है कि यह वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच लोकतांत्रिक देशों के लिए व्यापार संबंधों के निर्माण का एक मॉडल पेश करता है।

डायना मिकेवीसिएने ने एफटीए के सबसे बड़े अवसर के रूप में दोनों पक्षों के व्यवसायों के लिए खुलने वाली विशाल संभावनाओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और यह समझौता उस भूमिका को और बढ़ा सकता है।

यूरोपीय संघ, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का एक मुख्य स्तंभ है, के साथ भारत की आर्थिक निकटता बढ़ाना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ईयू-भारत एफटीए अपने आकार और खुलेपन दोनों के मामले में अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि भारत ने व्यापारिक जुड़ाव में “बहुत लंबा सफर तय किया है” और भविष्य में ईयू और भारत के आर्थिक संबंधों की संभावनाएं अत्यंत उज्ज्वल हैं।

लिथुआनिया के लिए लाभ बताते हुए राजदूत ने कहा कि छोटे आकार की अर्थव्यवस्था होने के बावजूद लिथुआनिया ने पिछले दो दशकों में ईयू के साझा आर्थिक क्षेत्र और मुक्त व्यापार ढांचे का हिस्सा बनकर मजबूत वृद्धि देखी है। भारत जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्था के साथ साझेदारी से यह लाभ और बढ़ सकता है।

वर्तमान में लिथुआनिया और भारत के बीच वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार लगभग 400 मिलियन यूरो का है, जो राजदूत के अनुसार इसकी वास्तविक क्षमता से काफी कम है। एफटीए में शामिल कई क्षेत्रों में व्यापार बढ़ने की संभावना है। लिथुआनियाई अधिकारियों ने व्यापारियों को कम शुल्क, सरल प्रक्रियाएं और बेहतर बाजार पहुंच के बारे में जानकारी देने की योजना बनाई है।

राजदूत ने लिथुआनिया की मजबूत खरीद शक्ति का भी उल्लेख किया, जहां प्रति व्यक्ति आय लगभग 29,000–30,000 यूरो है, और लिथुआनियाई उपभोक्ता भारतीय उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों तक पहुंच चाहते हैं।

डायना मिकेवीसिएने ने कहा कि समझौते का सबसे ऐतिहासिक पहलू इसके माध्यम से प्राप्त असाधारण स्तर का आपसी बाजार पहुंच है। यह खुलापन ईयू और भारत दोनों के लिए अद्वितीय है।

वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिका की टैरिफ नीतियों के बीच यूरोपीय संघ–भारत मुक्त व्यापार समझौते को एक मजबूत और विश्वसनीय विकल्प बताया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ईयू और भारत के बीच व्यापार का वास्तविक स्तर विकसित नहीं हुआ है, जबकि यह दोनों पक्षों के वैश्विक व्यापार का लगभग एक तिहाई है।

एफटीए लागू होने पर राजदूत ने बड़े चुनौतीपूर्ण मुद्दों की संभावना नहीं जताई, उन्होंने दोनों पक्षों की अभूतपूर्व राजनीतिक इच्छाशक्ति को इसका कारण बताया। उन्होंने सीमा शुल्क समन्वय और संस्थागत सहयोग सहित तकनीकी सहयोग को ईयू और भारत की संस्थाओं के बीच अंतर्संचालन बढ़ाने का अवसर बताया।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स ने 2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की की

काठमांडू, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स ने क्वालिफायर के सुपर सिक्स स्टेज में जीत हासिल करके इंग्लैंड में होने वाले 2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि स्कॉटलैंड ने भी आयरलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है। Wed, 28 Jan 2026 23:42:27 +0530

  Videos
See all

UGC Controversy News: 2 बजते ही UGC के नए नियमों पर बहुत बड़ी खबर? Education Updates | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T20:30:03+00:00

कैप्टन पर सवाल | #saubaatkiekbaat #kishoreajwani #ajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T20:15:00+00:00

Akhilesh Yadav on Plane Crash: विमान हादसे पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, निष्पक्ष जांच की मांग! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T20:00:01+00:00

कई देशों में क्रैश हुआ था लियरजेट 45 | #saubaatkiekbaat #kishoreajwani #ajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T20:00:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers