ममता ने कहा- अजित पवार प्लेन हादसे की जांच हो:खड़गे, अखिलेश ने समर्थन किया; शरद पवार बोले- मौत हादसा है, यहां राजनीति को न लाएं
विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत की जांच कराने की मांग की है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जानी चाहिए। उधर, एनसीपी(शरद) नेता और अजित के चाचा शरद पवार ने कहा कि यह हादसा है। इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। महाराष्ट्र ने एक काबिल इंसान खो दिया है। उसके पास फैसल लेने की ताकत थी। अजित की मौत पर ममता ने कहा- सभी एजेंसियां समझौता कर चुकीं 66 साल के अजित और चार अन्य लोगों की मौत उस समय हो गई, जब दिल्ली की निजी कंपनी वीएसआर वेंचर्स के ऑपरेट Learjet 46 विमान बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय एयरपोर्ट पर दृश्यता बेहद खराब थी। डीजीसीए और एएआईबी की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच पारदर्शी तरीके से की जाएगी।
'काम के दबाव से लोग Gay बन रहे हैं', मंत्री जी ने लगाया अलग ही गणित, संसद में उड़ी विज्ञान धज्जियां
समलैंगिकता पर तमाम घटिया बयानबाजी सुनी होगी लेकिन एक मंत्री ने हाल ही में नई थ्योरी निकाल डाली है. डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करके बैठे 'मंत्री जी' ने दावा किया है कि लोग दफ्तरों में काम के दबाव की वजह से समलैंगिग हो रहे हैं. उन्होंने ये बयान किसी सोशल मीडिया पर घटिया मजार करते हुए नहीं बल्कि संसद में एक सीरियस बहस के दौरान दिया है. उन्होंने जिस तरह साइंस की धज्जियां उड़ाई हैं उसके बाद पूरे देश में जमकर बवाल हो रहा है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18
















.jpg)






