विंग्स इंडिया 2026 में बोले पीएम मोदी, 'एक दशक में एविएशन सेक्टर में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ'
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया 2026 कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विमानन उद्योग का अगला युग आशाओं से भरा है और भारत एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, पिछले एक दशक में भारत के पूरे एविएशन सेक्टर में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है। कभी भारत दुनिया के उन देशों में था, जहां हवाई यात्रा एक एक्सक्लूसिव क्लब तक सीमित थी। लेकिन, आज स्थिति एकदम बदल गई है। आज भारत दुनिया का तीसरा बड़ा घरेलू एविएशन मार्केट है। हमारे यहां पैसेंजर ट्रैफिक तेजी से बढ़ा है। बीते वर्षों में, भारत की एयरलाइंस ने 1,500 से ज्यादा प्लेन्स का ऑर्डर दिया है। भारत के एविएशन सेक्टर में ये तेजी इसलिए आई क्योंकि हमारी सरकार एक दीर्घकालिक विजन के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारत में हवाई यात्रा अब एक्सक्लूसिव नहीं, इन्क्लूसिव बन रही है। भारत का नागरिक आसानी से हवाई यात्रा कर पाए, ये हमारा मिशन है। इसलिए हमने टियर 2 और टियर 3 शहरों को एयरपोर्ट से जोड़ा है। साल 2014 में भारत में 17 एयरपोर्ट्स थे। आज भारत में एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 160 से ज्यादा हो गई है। यानी सिर्फ एक दशक में ही भारत में दोगुने से अधिक एयरपोर्ट बनाए गए हैं। हमने देश में 100 से अधिक एरोडॉक्स को एक्टिवेट किया है। इसके साथ ही अपने नागरिकों के लिए किफायती किराए वाली उड़ान स्कीम लॉन्च की है। उड़ान योजना के परिणामस्वरूप लगभग डेढ़ करोड़ यात्रियों ने उन मार्गों पर यात्रा की है, जिनमें से कई मार्ग पहले अस्तित्व में ही नहीं थे।
उन्होंने कहा, आज जब भारत विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, तब हमारी एयर एक्टिविटी का कई गुना विस्तार होना तय है। अनुमान है कि 2047 तक भारत में 400 से अधिक एयरपोर्ट्स होंगे। ये बहुत बड़ा नेटवर्क होगा। इतना ही नहीं, हमारी सरकार उड़ान स्कीम के अगले फेज पर भी काम कर रही है। इस योजना से स्थानीय और किफायती एयर कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। हमारी कोशिश यही है कि भारत के कोने-कोने में एयर कनेक्टिविटी और बेहतर हो।
पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र के विकास पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में पर्यटन स्थलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और हवाई यात्रा बड़ी संख्या में लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। आने वाले वर्षों में हवाई यात्रा की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि होगी, जिससे निवेश के अधिक अवसर बनेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के एक प्रमुख वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में उभरने के साथ, विमानन संबंधी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भरता कम करना और आत्मनिर्भरता के मार्ग को मजबूत करना आवश्यक है, जिससे भारत में निवेश करने वाली कंपनियों को भी लाभ होगा। भारत विमान डिजाइन, निर्माण और विमान अनुकूलन एवं संचालन (एमआरओ) प्रणाली पर बहुत जोर दे रहा है। भारत ने घरेलू स्तर पर सैन्य और परिवहन विमानों का उत्पादन शुरू कर दिया है और नागरिक विमान निर्माण में भी प्रगति कर रहा है।
--आईएएनएस
एसके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ लगी पुतिन की तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान
वॉशिंगटन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस संवाददाता और पीबीएस रिपोर्टर एलिजाबेथ लैंडर्स ने बताया कि व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की एक फोटो लगाई गई है। इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है।
पीबीएस रिपोर्टर लैंडर्स ने कहा कि यह तस्वीर हाल ही में रेनोवेट किए गए पाम रूम में लगाई गई है। यह वेस्ट विंग को एग्जीक्यूटिव रेसिडेंस से जोड़ने वाला एक वेटिंग एरिया है। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति और पुतिन की तस्वीर के अलावा ट्रंप और उनकी पोती की एक फैमिली फोटो भी लगाई गई है। इस फैमिली फोटो से ठीक ऊपर पुतिन और ट्रंप की फोटो है।
इस तस्वीर में ट्रंप और पुतिन पिछले साल अलास्का के एंकोरेज में अपने समिट में साथ-साथ चलते हुए दिख रहे हैं। बीते साल अगस्त 2025 में ट्रंप और पुतिन ने अलास्का में एक मुलाकात की थी। इस मुलाकात की फोटो अमेरिकी राष्ट्रपति ने अगस्त में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई थी और उन्होंने कहा था कि यह फोटो उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भेजी थी।
पाम रूम पब्लिक टूर का हिस्सा नहीं है, लेकिन वेस्ट विंग में आने वाले अधिकारियों और पत्रकारों के लिए मेन लॉबी का काम करता है। इसे सितंबर 2025 में ग्रीनहाउस-स्टाइल लाउंज से बदलकर फॉर्मल रिसेप्शन एरिया में बदल दिया गया।
लैंडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, वेस्ट विंग को घर से जोड़ने वाले वेस्टिब्यूल एरिया में मैंने एक और चीज देखी जो मैंने पहले नहीं देखी थी, अलास्का में गर्मियों में हुई मीटिंग में राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की एक फ्रेम की हुई फोटो। नीचे वाली फोटो में प्रेसिडेंट ट्रंप अपनी एक पोती के साथ हैं।
ट्रंप के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तस्वीरें व्हाइट हाउस में दिखाना और घुमाना आम बात है। रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, ट्रंप ने यूक्रेन विवाद में शांति की रुकी हुई कोशिशों के लिए पुतिन की आलोचना की। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनके व्यक्तिगत तालमेल की सराहना भी की है।
2022 में यूक्रेन विवाद के बढ़ने के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच पहली आमने-सामने की मीटिंग अगस्त 2025 में अलास्का में हुई थी। हालांकि, इस मुलाकात का कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिला, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच अब भी युद्ध जारी है।
--आईएएनएस
केके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















