Pakistan News: पाकिस्तान के लाहौर स्थित लौह मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा, भगवान राम के बेटे लव को समर्पित
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ऐतिहासिक लौह मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो गया है. अब ये स्थल आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. लौह मंदिर ऐतिहासिक लाहौर किले में मौजूद है. मान्यता है कि ये मंदिर भगवान श्रीराम के छोटे बेटे लव को समर्पित है. लाहौर शहर का नाम भी लव के नाम पर ही पड़ा है और ये बात खुद लाहौर जिला प्रशासन मानता है.
वाल्ड सिटी लाहौर प्राधिकरण का कहना है कि लौह मंदिर के साथ-साथ सिख कालीन हम्माम और महाराणा रणजीत सिंह के अठदारा पैविलियन का भी संरक्षण किया गया है. पूरी परियोजना को अगा खान कल्चरल सर्विस पाकिस्तान के सहयोग से पूरा किया गया है. प्राधिकरण की मानें तो लौह मंदिर परिसर में खुला हुआ आकाश क्षेत्र और स्मारक स्थल भी शामिल है.
भगवान राम के पुत्र लव को समर्पित
डब्ल्यूसीएलए की प्रवक्ता तानिया कुरैशी का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य है कि लाहौर किले की बहुस्तरीय सांस्कृतिक विरासत को सामने लाया जाए, जिसमें हिंदू और सिख धार्मिक स्थल के साथ-साथ ब्रिटिश दौर की संरचनाएं और मुगलकालीन मस्जिदें शामिल हैं.
पिछले साल की थी 100 स्मारकों की पहचान
कुरैशी ने कहा कि संरक्षण प्रक्रिया के दौरान, विभिन्न आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मूल स्वरूप को सुरक्षित रखा जा सके. अमेरिका स्थित सिख शोधकर्ता डॉ तरुनजीत सिंह बुतालिया ने पिछले साल लाहौर किले में सिख शासनकाल (1799-1849) द्वारा निर्मित लगभग 100 स्मारकों की पहचान की थी.
ऐतिहासिक विरासत को संजोया जाएगा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस पहल से न सिर्फ लाहौर किले की धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत को संजोया जा सकेगा. जबकि आने वाली पीढ़ियों तक इसकी सांस्कृतिक पहचान को पहुंचाया जा सकता है.
क्या लैपटॉप Cooling Pads सचमुच काम करता है? इसका काम क्या है? जानें यहां
Cooling Pads For Laptop: मौजूदा समय में लैपटॉप हर किसी की जरूरत बन चुका है. ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन क्लास हो या फिर गेमिंग. हम सब लैपटॉप का इस्तमाल करते हैं. लेकिन इस बीच एक समस्या ऐसी है, जो सबको परेशान करती है. वो समस्या है लैपटॉप का गर्म होना. जैसे ही लैपटॉप ज्यादा गर्म होता है, परफॉर्मेंस स्लो होने लगती है. इसके साथ ही, फैन की आवाज भी बढ़ जाती है. और कभी-कभी तो लैपटॉप भी हैंग करने लगता है. इससे बचने के लिए आप लैपटॉप कूलिंग पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या लैपटॉप कूलिंग पैड सच में काम करते हैं? या केवल पैसे की बर्बादी हैं? आइए इस गाइड में जानते हैं.
Laptop Cooler Pad क्या होता है?
लैपटॉप कूलिंग पैड एक तरह का स्टैंड होता है. इसके अंदर छोटे-छोटे फैन लगे होते हैं. कूलिंग पैड पर लैपटॉप रखने से फैन नीचे से हवा फेंकते हैं, जिससे लैपटॉप ठंडा रहता है. कुछ कूलिंग पैड में USB की सुविधा भी होती है. आप चाहें, तो इस स्टैंड को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्केट में हर प्राइस रेंज में लैपटॉप कूलिंग पैड उपलब्ध हैं. आप अफॉर्डेबल प्राइस रेंज से लेकर महंगे दाम वाले कूलिंग पैड ले सकते हैं.
लैपटॉप कूलिंग पैड क्या काम करता है?
लैपटॉप कूलिंग पैड का एक ही काम है. यह लैपटॉप के तापमान को कम करता है. लैपटॉप ठंडा होने की वजह से प्रोसेसर पर दबाव कम पड़ता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतर रहती है. यह लैपटॉप के लाइफ को भी बढ़ाता है. इसका एक और फायदा यह है कि स्टैंड फॉर्मेट में होने की वजह से आप लैपटॉप को गोद में नहीं रखते हैं, जिससे आपकी बॉडी हीट भी नहीं बढ़ती. साथ ही, आप सही पोजिशन में भी बैठकर काम करते हैं.
क्या Laptop Cooling Pad सच में असरदार हैं?
इसका जवाब हां है. लेकिन कुछ हद तक. दरअसल लैपटॉप कूलिंग पैड में फैन लगा होता है, जो इसे ठंडा करता है. इससे लैपटॉप बर्फ जैसा ठंडा नहीं होगा. यह लैपटॉप के तापमान को 5 से 10 डिग्री तक कम करता है. इससे आपको लंबे वर्क सेशन के दौरान आराम मिलता है. वीडियो एडिटिंग या कोडिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान कूलिंग पैड पर लैपटॉप रखने से आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलती है. लैपटॉप हैंग नहीं होता है. साथ ही, प्रोसेसिंग स्पीड भी अच्छी मिलती है.
किन लोगों को कूलिंग पैड लेना चाहिए?
जिन लोगों का लैपटॉप बार-बार गर्म होता है, फैन बहुत तेज चलता है या थ्रॉटलिंग करता है, उन्हें लैपटॉप कूलिंग पैड जरूर लेना चाहिए. प्रोफेशनल गेमर्स के लिए भी यह एक शानदार एक्सेसरीज ऑप्शन है. वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग इसे अपने डेली वर्क स्टेशन के लिए जरूर लें. इससे आपको काम करने में आसानी होगी.
Cooling Pads For Laptop यूज करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?
लैपटॉप कूलिंग पैड एर्गोनॉमिकली डिजाइन किया गया होता है. इसलिए आप इसे बेढ़ंग तरीके से नहीं रख सकते. वरना इसके टूटने का खतरा भी हो सकता है. इसलिए जब कभी लैपटॉप कूलिंग पैड यूज करें, इसे बिस्तर या तकिए पर न रखें. समय-समय पर फैन की सफाई भी करते रहें. साथ में, लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को भी हमेशा अपडेट रखें. इन छोटी-छोटी बातों से हीटिंग काफी हद तक कम हो जाती है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















.jpg)



