क्या लैपटॉप Cooling Pads सचमुच काम करता है? इसका काम क्या है? जानें यहां
Cooling Pads For Laptop: मौजूदा समय में लैपटॉप हर किसी की जरूरत बन चुका है. ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन क्लास हो या फिर गेमिंग. हम सब लैपटॉप का इस्तमाल करते हैं. लेकिन इस बीच एक समस्या ऐसी है, जो सबको परेशान करती है. वो समस्या है लैपटॉप का गर्म होना. जैसे ही लैपटॉप ज्यादा गर्म होता है, परफॉर्मेंस स्लो होने लगती है. इसके साथ ही, फैन की आवाज भी बढ़ जाती है. और कभी-कभी तो लैपटॉप भी हैंग करने लगता है. इससे बचने के लिए आप लैपटॉप कूलिंग पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या लैपटॉप कूलिंग पैड सच में काम करते हैं? या केवल पैसे की बर्बादी हैं? आइए इस गाइड में जानते हैं.
Laptop Cooler Pad क्या होता है?
लैपटॉप कूलिंग पैड एक तरह का स्टैंड होता है. इसके अंदर छोटे-छोटे फैन लगे होते हैं. कूलिंग पैड पर लैपटॉप रखने से फैन नीचे से हवा फेंकते हैं, जिससे लैपटॉप ठंडा रहता है. कुछ कूलिंग पैड में USB की सुविधा भी होती है. आप चाहें, तो इस स्टैंड को अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्केट में हर प्राइस रेंज में लैपटॉप कूलिंग पैड उपलब्ध हैं. आप अफॉर्डेबल प्राइस रेंज से लेकर महंगे दाम वाले कूलिंग पैड ले सकते हैं.
लैपटॉप कूलिंग पैड क्या काम करता है?
लैपटॉप कूलिंग पैड का एक ही काम है. यह लैपटॉप के तापमान को कम करता है. लैपटॉप ठंडा होने की वजह से प्रोसेसर पर दबाव कम पड़ता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतर रहती है. यह लैपटॉप के लाइफ को भी बढ़ाता है. इसका एक और फायदा यह है कि स्टैंड फॉर्मेट में होने की वजह से आप लैपटॉप को गोद में नहीं रखते हैं, जिससे आपकी बॉडी हीट भी नहीं बढ़ती. साथ ही, आप सही पोजिशन में भी बैठकर काम करते हैं.
क्या Laptop Cooling Pad सच में असरदार हैं?
इसका जवाब हां है. लेकिन कुछ हद तक. दरअसल लैपटॉप कूलिंग पैड में फैन लगा होता है, जो इसे ठंडा करता है. इससे लैपटॉप बर्फ जैसा ठंडा नहीं होगा. यह लैपटॉप के तापमान को 5 से 10 डिग्री तक कम करता है. इससे आपको लंबे वर्क सेशन के दौरान आराम मिलता है. वीडियो एडिटिंग या कोडिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान कूलिंग पैड पर लैपटॉप रखने से आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलती है. लैपटॉप हैंग नहीं होता है. साथ ही, प्रोसेसिंग स्पीड भी अच्छी मिलती है.
किन लोगों को कूलिंग पैड लेना चाहिए?
जिन लोगों का लैपटॉप बार-बार गर्म होता है, फैन बहुत तेज चलता है या थ्रॉटलिंग करता है, उन्हें लैपटॉप कूलिंग पैड जरूर लेना चाहिए. प्रोफेशनल गेमर्स के लिए भी यह एक शानदार एक्सेसरीज ऑप्शन है. वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग इसे अपने डेली वर्क स्टेशन के लिए जरूर लें. इससे आपको काम करने में आसानी होगी.
Cooling Pads For Laptop यूज करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?
लैपटॉप कूलिंग पैड एर्गोनॉमिकली डिजाइन किया गया होता है. इसलिए आप इसे बेढ़ंग तरीके से नहीं रख सकते. वरना इसके टूटने का खतरा भी हो सकता है. इसलिए जब कभी लैपटॉप कूलिंग पैड यूज करें, इसे बिस्तर या तकिए पर न रखें. समय-समय पर फैन की सफाई भी करते रहें. साथ में, लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को भी हमेशा अपडेट रखें. इन छोटी-छोटी बातों से हीटिंग काफी हद तक कम हो जाती है.
अदाणी ग्रुप के इस शेयर में आएगी 47% की तूफानी तेजी! Q3 नतीजों के बाद ICICI Securities ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Adani Green Energy Share Price Target: ICICI Securities ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अदाणी ग्रीन के शेयरों के लिए खरीद की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका नया टारगेट प्राइस 2,210 रुपये तय किया है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
NDTV
















