Responsive Scrollable Menu

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला अगले महीने आएंगे भारत, द्विपक्षीय रिश्तों को मिलेगा नया आयाम

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने पुष्टि की है कि वह फरवरी में आधिकारिक दौरे पर भारत आएंगे। भारत यात्रा के बाद वह अमेरिका जाएंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति लूला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि भारत और दक्षिण कोरिया की यात्राओं के बाद फरवरी में वॉशिंगटन में मुलाकात होगी, जिसकी तारीखें जल्द तय की जाएंगी।

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति लूला के नई दिल्ली में होने वाले एआई शिखर सम्मेलन में भी भाग लेने की संभावना है।

इससे पहले इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा आने वाले वर्ष में इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई थी।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृषि और जन-से-जन संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और साझा चुनौतियों से निपटने के लिए सुधारित बहुपक्षवाद के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लूला को शीघ्र भारत आने का आमंत्रण भी दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2025 में ब्राजील का दौरा किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, अंतरिक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा विकास, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और यूपीआई, पारंपरिक चिकित्सा, योग, खेल, संस्कृति और जन-से-जन संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की थी।

दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने, भारत-मर्कोसुर प्रेफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट के विस्तार और अगले पांच वर्षों में व्यापार को 20 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया। ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा करते हुए, हाइड्रोकार्बन और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश की व्यापक संभावनाओं पर भी सहमति बनी।

इसके अलावा, महत्वपूर्ण खनिज, नई और उभरती प्रौद्योगिकियां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सुपरकंप्यूटर, डिजिटल सहयोग और मोबिलिटी जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा हुई।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IND vs NZ: सूर्या ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को मिला पहले बैटिंग का न्योता, भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव

IND vs NZ 4th T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापट्टम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हुआ है. ईशान किशन बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

ईशान किशन हुए बाहर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. ईशान किशन बाहर हो गए हैं. दरअसल ईशान को हल्की चोट लगी है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव हुआ है. काइल जैमीसन की जगह जैक फाउल्क्स को प्लेइंग 11 में मौका मिला है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:  टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, जैकब डफी, ईश सोढ़ी. 

सीरीज में 3-0 से आगे है टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से विजयी बढ़त हासिल की है. नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था. इसके बाद रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल किया. जबकि गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज किया. अब टीम इंडिया की नजर 4-0 की बढ़त लेने पर होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम कोशिश करेगी कि क्लीन स्वीप से बचा जाए. 

यह भी पढ़ें:  T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैच खेलेगी Team India, इन टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीफ

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश के शूटर करेंगे भारत का दौरा, NRAI ने किया कन्फर्म, सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार ने दी ये दलील

बांग्लादेश की सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. जबकि एशियाई शूटिंग चैंपियनिशप में खेलने के लिए उसने अपने शूटर्स को भारत भेजने का फैसला लिया है. बांग्लादेश सरकार का कहना है कि प्रतियोगिता एक सुरक्षित और इनडोर जगह (कर्णी सिंह शूटिंग रेंज) में हो रही है. Wed, 28 Jan 2026 23:50:32 +0530

  Videos
See all

US-Iran War : अमेरिका का 'आर्माडा', वर्ल्ड वॉर का वादा? | Ali Khamenei | Israel | Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T23:30:10+00:00

Baramati Plane Crash News | Ajit Pawar की मौत पर Mamata Banerjee की सियासत जमकर बरसे Eknath Shinde #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T23:40:00+00:00

Budget 2026 : बजट 2026 में किसानों और युवाओं के लिए मिल सकती है बड़ी राहत Nirmala | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T23:30:14+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | UGC विवाद पर चुप्पी एक्शन में सरकार ! | UGC Regulations Protest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T23:30:07+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers