Responsive Scrollable Menu

ये रही गोपी बहू की छोटी बहन, महिला ने पूड़ी बनाने के लिए किया लैपटॉप का इस्तेमाल

ये रही गोपी बहू की छोटी बहन, महिला ने पूड़ी बनाने के लिए किया लैपटॉप का इस्तेमाल

Continue reading on the app

अमिताभ से पहली मुलाकात में स्टार-स्ट्रक हुए राघव:‘तस्करी’ के डायरेक्टर बोले- हर स्टार का अलग औरा, इमरान ने फर्स्ट टेक में ही दिखाया मैजिक

नीरज पांडे की ‘तस्करी' नेटफ्लिक्स ग्लोबल टॉप 10 नॉन इंग्लिश टीवी लिस्ट में नंबर 1 स्पॉट पर पहुंचने वाली पहली भारतीय सीरीज बन चुकी है। यह सिर्फ शो के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर भारतीय कहानी कहने के लिए भी एक अहम पल है। इस शो को नीरज पांडे के साथ राघव एम.जयराथ और बी.ए फिदा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ जोया अफरोज, अमृता खानविलकर, शरद केलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा लीड रोल में हैं। यह सीरीज एयरपोर्ट कस्टम और स्मगलिंग की हाईटेक दुनिया की कहानी है। हाल ही में इस सीरीज को लेकर राघव एम. जयराथ ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पेश है कुछ प्रमुख अंश.. सवाल: हर तरफ ‘तस्करी’ की चर्चा हो रही है। दर्शकों की जिस तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वो सब आप देख रहे हैं। कैसा लग रहा है? जवाब: बहुत अच्छा लग रहा है। मैं हमेशा कहता हूं कि ये हमारा बाय-प्रोडक्ट है, जब हम कोई अच्छी चीज बना लेते हैं। अभी तो मैं, मेरी फैमिली, हमारी पूरी टीम, आर्टिस्ट्स और सब टैलेंट्स जो इसमें लगे थे। सब टॉप ऑफ द वर्ल्ड महसूस कर रहे हैं। सवाल: इमरान हाशमी ने एक वीडियो डाला है, जिसमें वो दर्शकों, फैंस और आपको सबको धन्यवाद दे रहे हैं। कह रहे हैं कि इस सीरीज को इतना प्यार मिला। इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? जवाब: मुझे लगता है इमरान ने बिल्कुल सही कहा। हमें जितना प्यार मिल रहा है, वो टीम की मेहनत का नतीजा है। कहानी पर इतनी रिसर्च की गई। कस्टम वाले लोगों की भी मेहनत कम नहीं, वो रोज फाइट करते हैं, सिस्टम के गैप्स भरते हैं। क्रिमिनल्स नई तकनीक बनाते रहते हैं, वो उन्हें रोकते हैं। हम उनसे ही इंस्पायर्ड हुए। नीरज पांडे सर के साथ को-डायरेक्ट करने का मौका मिला। हम सब खुश हैं, बहुत प्यार मिला। इसे कस्टम डिपार्टमेंट को भी डेडिकेट करना चाहूंगा। सवाल: इस कहानी का आइडिया कहां से आया? जवाब: नीरज सर बेहतर बता पाएंगे। लेकिन एयरपोर्ट पर शूटिंग के दौरान कस्टम वालों को देखते रहते हैं। बैगेज चेक करते समय सवाल पूछते हैं, वो क्यूरियस लगता है। कस्टम्स लोगों से मिले तो उनकी स्टोरीज पता चलीं। यूनिफॉर्म वालों को हमेशा रिस्पेक्ट मिलता है। मेरे पिता आर्मी में थे, चंडीगढ़ कनेक्शन है। हर जगह घूमे, लोकल कल्चर फील किया। कस्टम को दिखाने का आइडिया वहीं से आया, उन्हें सलाम। सवाल: कस्टम की ड्यूटी हीरो जैसी लगती है, लेकिन आम लोगों को इसकी असलियत नहीं पता। आपने इसे रियल रखा, न गोलियां-बम, न हीरो वाली फील। रियलिटी और सिनेमाई बैलेंस कैसे किया कि एंगेजिंग बनी? जवाब: स्क्रिप्ट में नीरज सर ने रियल रखा। रिसर्च में तय किया कि कोई गाड़ी उड़ाना, बम या गोलियां नहीं होगी। कस्टम वाले दिमाग से खेलते हैं। एयरपोर्ट पर बैग चेक से पहले पता चल जाता है। आपकी बॉडी लैंग्वेज, चाल से बता देते हैं कि एक्स्ट्रा फोन, आईपैड या बॉटल है या नहीं। ट्रैफिक पुलिस जैसा। सवाल:आप नीरज पांडे के साथ असिस्टेंट के तौर पर सालों काम कर चुके हैं। डिस्कवरी की 'सीक्रेट्स' के बाद ये इंडिपेंडेंट था। पहली बार कब पता चला कि ‘तस्करी’ पर आप लीड करोगे? जवाब: 'सीक्रेट्स ऑफ बुद्ध' डॉक्यूमेंट्री के दौरान रिसर्च चल रही थी। नीरज सर की तस्करी वाली स्क्रिप्ट लिखाई चल रही थी, मुझे इंटरेस्ट हो गया। एक दिन सर ने स्क्रिप्ट दी और बोले कि पढ़कर नोट्स बनाओ। 10 दिन बाद लौटे, विपुल जी के साथ फाइनल ड्राफ्ट देखा। 5-6वें एपिसोड की रीडिंग पर अचानक सर ने पूछा, "करना चाहोगे?" मैं हैरान रह गया। वो ड्रीम पूरी हो गई। नीरज सर ने मौका दिया, यहीं से तस्करी की जर्नी शुरू हुई। सवाल: स्क्रिप्ट की रीडिंग के समय कास्टिंग फाइनल हो रही थी या बाद में? जवाब: नीरज सर पहले कहानी लिखते हैं, फिर किरदार पेपर पर बनाते हैं। जिसमें पर्सनालिटी, बाउंड्रीज, डायलॉग्स तय होता है। 7वें एपिसोड के बाद डिस्कशन शुरू हुआ। ट्रिकी रोल था, किसी ने नाम नहीं सुझाया। नीरज सर ने इमरान हाशमी का नाम लिया। सभी इमरान हाशमी के नाम पर सहमत हो गए। सवाल: इमरान का नाम सुनकर आपकी क्या फीलिंग हुई? जवाब: बहुत अच्छी लगी, क्योंकि इमरान सर फैंटास्टिक एक्टर हैं। उन्होंने ‘शंघाई’ और ‘हक’ जैसी फिल्मों में डायवर्स रोल्स निभाए। एक्सपेरिमेंट करते हैं। अर्जुन मीणा के किरदार के लिए परफेक्ट लगे। एक सेकंड में फिट हो गए। रिजल्ट सामने है, ऑडियंस को उनका रोल और कहानी पसंद आ रही है। सवाल: पहले दिन का शूट कैसा रहा? और आप एक्टर्स को उनके कैरेक्टर नेम से पुकारते हैं, जैसे इमरान को अर्जुन। इसके पीछे क्या वजह है? जवाब: कोई प्लान्ड वजह नहीं। शूटिंग के दौरान उसी वर्ल्ड में ही रहना चाहता हूं। इमरान सर को अर्जुन, अमृता को मिताली बोलता था। सभी एक्टर्स को उनके कैरेक्टर के नाम से ही बुलाता था। एक दिन अमृता ने कहा कि मेरा नाम भी तो अमृता है। मैंने कहा कि शूट खत्म होने तक तुम वही किरदार हो। सवाल: इमरान हाशमी के साथ पहले दिन शूट कैसा रहा? जवाब: बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा। नीरज सर गाइड करने आए। आउटडोर शूट, सब किरदार-टीम एक साथ। इमरान जी बहुत ही प्रोफेशनल और डेडिकेटेड एक्टर हैं। इतनी तैयारी के साथ आते हैं कि फर्स्ट टेक में मैजिक दिखा देते हैं। पहले 2-3 दिन सेटल होने में लगते हैं। हमारा क्रू पुराना था, लेकिन डायरेक्टर बनकर कमांड देना मेरे लिए नया था। पहला दिन थकान भरा रहा, लेकिन आखिरी दिन अब लोग अभूत ही इमोशनल हो गए थे। सवाल: इमरान से पहली मुलाकात कब हुई? जवाब: पहली मुलाकात तो ऑफिस में ही हुई थी। जब वो स्क्रिप्ट की नरेशन सुनने आए थे। सीधे नीरज सर के केबिन में गए। हमें लगा कि 2-3 घंटे के बाद केबिन से निकलेंगे, लेकिन नीरज सर ने ऐसा ब्रिलियंट नरेशन दिया कि 3-4 मिनट में ही बाहर आ गए। फिर कुछ दिनों तक ऑफिस में रीडिंग्स कीं, किरदार समझा। एक बार फ्लश आउट हुआ, फिर सीधा शूट पर मिले। सवाल: इमरान के साथ आपने इतना समय बिताया, सबसे अच्छी बातें क्या लगीं? जवाब: ब्रिलियंट इंसान हैं। सबकी मेहनत समझते हैं, सबको बराबर ट्रीट करते। बहुत ही डेडिकेटेड एक्टर हैं। डायलॉग सोच-समझकर ऐसा बोलते हैं कि फर्स्ट टेक में जादू नजर आता है। कैमरे में उनकी आंखों से इमोशन दिखता है। सेट छोड़कर कभी नहीं जाते थे। सवाल: एयरपोर्ट जैसे लाइव लोकेशन पर शूटिंग करना कितना मुश्किल रहा? जवाब: बहुत मुश्किल था। इमरान को देखने के लिए क्राउड जमा हो जाती थी। क्राउड की वजह से 2 घंटे में कई सीन शूट करने पड़े। एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए 3-4 घंटे पहले पहुंचना पड़ता था। कैमरा, जूनियर आर्टिस्ट सब स्कैन होते हैं। कॉस्ट्यूम ले जाना हो तो कैंची तक नहीं मिलती। मेकअप सामान सीमित, हल्का ट्रिम भी मुश्किल होता था। एक बार अंदर चले गए तो पैकअप होने के बाद ही वापस आ सकते थे। सवाल: सुबह का समय एयरपोर्ट पर बहुत भीड़ भाड़ वाला होता है? जवाब: हां, यात्री फ्लाइट पकड़ने जाते, लेकिन इमरान सर को देखने के लिए फ्लाइट मिस कर देते थे। क्राउड इधर उधर भागता था। हम कहते थे कि इमरान सर उधर गए, फिर छुपाकर सीन शूट करते थे। कभी पीछे कोई दिख जाता था तो रीटेक करना पड़ता था। सवाल: सीरीज की सबसे खूबसूरत चीज क्या लगी, और सबसे इमोशनल पल कौन सा था? जवाब: लास्ट डे शूट सबसे इमोशनल था, क्योंकि टीम से बिछड़ना पड़ता है। फिर एडिटिंग, म्यूजिक, ग्राफिक्स का काम शुरू। Netflix ने पूरा साथ दिया, डेडलाइन रखी। आर्मी से डिसिप्लिन मिला, लेकिन नीरज सर का लेवल अलग ही रहा। रेकी में सबसे आगे रहते थे। सेट पर दिनभर खड़े रहते थे। सवाल: नीरज पांडे के साथ कई प्रोजेक्ट में आप काम कर चुके हैं। उससे पहले टीवी शोज (KBC, बिग बॉस, सच का सामना) में फ्लोर डायरेक्टर के तौर पर एक्सपीरियंस और लर्निंग क्या रही? जवाब: बहुत अलग लर्निंग रही। 2007 में इंडस्ट्री में आया। 'ए वेडनेसडे' फिल्म देखने के बाद नीरज सर से जुड़ने का मन था। ‘स्पेशल 26’ से पहले मुझे टीवी में मौका मिला। संदीप कौल, आनंद सर, सिद्धार्थ बासू, हुजैफा भाई, अरुण जी ने गाइड किया। नॉन-फिक्शन में रियलिज्म हाई था। सवाल: टीवी में लाइव शोज पर रिटेक नहीं ले सकते, एक्सपीरियंस कैसा रहा? क्या सीखा? जवाब: लाइव में परफेक्शन जरूरी होती है, रीटेक की हिम्मत नहीं होती है। जब नीरज सर के साथ फिल्म ‘बेबी’ में काम कर रहा था तब अक्षय सर से सीखा रीटेक कितना आसान होता है। रीटेक का मतलब अलग-अलग एंगल से शॉटलेना भी होता है। India's Got Talent पर रॉ टैलेंट देखा। छोटे शहरों से आए बच्चे, मोटिवेट होते हैं। टीआरपी से ऊपर क्रू का पैशन देखा। नीरज सर, शीतल भाटिया सर ने प्यार, डांट और क्रिएटिव फ्रीडम दी। डॉक्यू से फिक्शन तक को-डायरेक्ट का चांस दिया। सवाल: शुरुआत में जब आप नॉन-फिक्शन शोज कर रहे थे। जब अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े स्टार्स से मिलना हुआ तो क्या कभी स्टार-स्ट्रक महसूस हुआ था? जवाब: जी हां, बिल्कुल। इतने बड़े कलाकारों का एक अलग ही औरा होता है। उनके सामने आते ही आदमी थोड़ा खो-सा जाता है। वो सिर्फ किरदार नहीं होते, एक पूरी मौजूदगी होती है। सवाल: अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात कैसी रही? जवाब: सच कहूं तो आवाज ही नहीं निकलती थी। पहली बार जब उन्होंने मुझसे कुछ कहा, तो मैं इतना नर्वस था कि समझ ही नहीं पाया उन्होंने क्या कहा। बाद में कंट्रोल रूम जाकर लोगों से पूछा कि उन्होंने कहा क्या था। सब लोग मेरे ऊपर हंसने लगे थे, लेकिन धीरे-धीरे आदत पड़ी, लेकिन पहली मुलाकात में तो इंसान बिल्कुल थम हो जाता है। सवाल: और बाकी स्टार्स के साथ भी ऐसा हुआ? जवाब: हां, जैसे माधुरी दीक्षित का मैं बहुत बड़ा फैन हूं। एक डांस शो में मुझे उन्हें स्क्रिप्ट समझाने वैनिटी में जाना था। उन्होंने स्माइल किया और मैं 10–15 सेकंड तक बस उन्हें देखता रह गया। फिर उन्होंने खुद मुझे बैठाया, तब जाकर मैं नॉर्मल हुआ। शाहरुख खान सर भी कई बार KBC के सेट पर आए। इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करते हुए स्टार-स्ट्रक से ज्यादा उनके औरा से इंसान सम्मोहित हो जाता है। सवाल: नीरज पांडे के साथ काम करते हुए कोई यादगार अनुभव? जवाब: बहुत सारे। उन्हें शूट करते देखना अपने आप में एक सीख है। वो तब तक लिखना शुरू नहीं करते जब तक उन्हें पूरी क्लैरिटी न हो। कई बार हम स्क्रिप्ट पढ़कर सोचते हैं कि सीन ऐसे होगा, लेकिन शूट पर वो उसे पूरी तरह उलट देते हैं और वही जादू होता है। छोटी-छोटी चीजों से वो सीन का पूरा डायनेमिक बदल देते हैं और किरदार बहुत रियल लगने लगते हैं। सवाल: डायरेक्टर के तौर पर एक्टर के साथ उनका रिश्ता कैसा रहता है? जवाब: मेरे हिसाब से सारे एक्टर्स उनके साथ काम इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने किरदार की पूरी समझ होती है। हर सवाल का जवाब, हर चीज का रीजन उनके पास होता है। वो एक्टर्स को आजादी भी देते हैं, लेकिन उन्हें साफ पता होता है कि कैरेक्टर कैसे मूव करेगा, कैसे बिहेव करेगा। इसी क्लैरिटी से शानदार कोलैबोरेशन होता है। सवाल: अक्षय कुमार, सुशांत सिंह राजपूत जैसे एक्टर्स को उन्होंने जिस तरह पेश किया, उस पर आपका क्या कहना है? जवाब: कमाल है। सुशांत जी ने ‘एमएस धोनी’ के लिए बहुत मेहनत की थी। नीरज सर खुद स्पोर्ट्स-लवर हैं, बहुत एथलेटिक हैं। उन्हें खेलों की समझ है, इसलिए वो ऐसे किरदारों को बहुत सच्चाई से निकाल पाते हैं। चाहे अक्षय सर हों, केके मेनन सर, इमरान हाशमी, सारे किरदार बहुत साफ और रियल लगते हैं। सवाल: ‘तस्करी’ पर सबसे अच्छा और सबसे क्रिटिकल फीडबैक क्या मिला? जवाब: सबसे खूबसूरत फीडबैक ये है कि लोग शो को बिंज-वॉच कर रहे हैं। रात 3:30 से 5 बजे के बीच सबसे ज्यादा मैसेज आते हैं। इसका मतलब लोग पूरी रात शो देख रहे हैं। क्रिटिकल फीडबैक ज्यादातर पर्सनल ओपिनियन हैं, जैसे किसी को कोई किरदार थोड़ा अलग चाहिए था। लेकिन ये भी दिखाता है कि लोग किरदारों से जुड़े हुए हैं। सवाल: एक डायलॉग को लेकर लोगों ने कहा कि गलती हो गई? जवाब: हां, एक सीन में एक कैरेक्टर डर के मारे गलत बोल देता है। लोग बोले कि डायलॉग गलत है। लेकिन वो जानबूझकर ऐसा रखा गया था, क्योंकि कैरेक्टर शॉक में था। ये बात खुद में एक कॉम्प्लिमेंट है कि लोग इतना ध्यान से देख रहे हैं। सवाल: अब जब शो को इतनी पहचान मिल रही है, आगे की प्लानिंग क्या है? जवाब: हम कहानियां बनाना चाहते हैं जो ऑडियंस को इमोशनल जर्नी पर ले जाएं।चाहे ड्रामा हो, थ्रिलर, फैंटेसी, सुपरहीरो या वॉर, जॉनर मायने नहीं रखता, कहानी मायने रखती है। बहुत सारी स्क्रिप्ट्स लिखी हुई हैं, अब उन्हें एक साथ समेट रहे हैं। जल्द ही अगला प्रोजेक्ट अनाउंस करेंगे। सवाल: क्या शूट के दौरान इमरान हाशमी को कोई नई स्क्रिप्ट सुनाई? जवाब: नहीं। शूट के दौरान हम सिर्फ उसी प्रोजेक्ट पर फोकस रखते हैं। एक काम पूरा होने के बाद ही दूसरे पर जाते हैं, वरना कन्फ्यूजन हो जाता है। हां, किस्से और रिसर्च से जुड़ी बातें खूब हुईं। इमरान जी के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा और सही वक्त आने पर हम फिर से उन्हें नई कहानी पिच करेंगे।

Continue reading on the app

  Sports

संजू सैमसन की रनों से अनबन जारी, लगातार चौथी पारी में फेल हुआ ओपनर, अब भगवान भरोसे कीपर का करियर

sanju samson failed again: विशाखापट्टनम में संजू को पिछली तीन पारियों के मुकाबले स्टार्ट मिला पर वो उसको कैश नहीं कर पाए. पहले तीनों मैच में तेज गेंदबाजों ने उनका शिकार किया और चौथे मैच में सैंटनर ने आउट किया. संजू  चार पारियों में कुल मिलाकर उन्होंने केवल 39 रन बनाए हैं. Thu, 29 Jan 2026 05:01:02 +0530

  Videos
See all

हिन्दुओं को जातियों में बाँटने और मुसलमानों को एकजुट करने की राजनीति कब तक? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T01:30:31+00:00

Super Fast 100 News LIVE: सुबह की 100 बड़ी खबरें | Ajit Pawar Latest News | Budget Session | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T01:34:51+00:00

Ajit Pawar Plane Crash LIVE Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन हादसे में निधन #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T01:37:50+00:00

CGPSC Scam : CGPSC भर्ती घोटाले में आरोपी को बड़ा झटका | Top News | Chhattisgarh News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T01:30:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers