Responsive Scrollable Menu

क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण, इस बार क्या छिपा है राज? देश की अर्थव्यवस्था की सेहत की पूरी रिपोर्ट

Economic Survey: हर साल केंद्रीय बजट से ठीक पहले पेश होने वाला आर्थिक सर्वेक्षण सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज नहीं होता, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था का एक्स-रे होता है. इसमें सरकार बीते वित्तीय वर्ष की आर्थिक स्थिति, चुनौतियों और आगे की रणनीति का खाका पेश करती है. इस बार के आर्थिक सर्वेक्षण में भी ऐसे कई संकेत और संदेश छिपे हैं, जो आने वाले समय में देश की आर्थिक दिशा तय कर सकते हैं. 

क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण?

आर्थिक सर्वेक्षण भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है. इसे हर साल बजट से एक दिन पहले संसद में पेश किया जाता है. इस रिपोर्ट का मकसद यह बताना होता है कि देश की अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है, विकास की रफ्तार कैसी है और किन सेक्टर्स में सुधार या हस्तक्षेप की जरूरत है.यह सर्वेक्षण नीति आयोग, रिज़र्व बैंक, विभिन्न मंत्रालयों और सांख्यिकीय एजेंसियों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित होता है.

आर्थिक सर्वेक्षण में क्या होता है खास?

आर्थिक सर्वेक्षण में कृषि, उद्योग, सेवा क्षेत्र, रोजगार, महंगाई, विदेशी निवेश, राजकोषीय घाटा और वैश्विक आर्थिक हालात का विस्तार से विश्लेषण किया जाता है. साथ ही इसमें यह भी बताया जाता है कि सरकार की नीतियों का जमीन पर क्या असर पड़ा है.

इस बार के सर्वे में क्या छिपे हो सकते हैं राज?

इस बार के आर्थिक सर्वेक्षण में घरेलू मांग की मजबूती, इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश में तेजी और डिजिटल इकोनॉमी के विस्तार को भारत की बड़ी ताकत बताया गया है. सर्वे में  वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की विकास दर मजबूत बनी होने की बात हो सकती है. 

रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि रोजगार सृजन में सुधार हो रहा है, हालांकि स्किल डेवलपमेंट और निजी निवेश को और बढ़ाने की जरूरत है. 

आम आदमी के लिए क्यों अहम है आर्थिक सर्वेक्षण?

आर्थिक सर्वेक्षण से यह अंदाजा लगता है कि आने वाले बजट में टैक्स, सब्सिडी, महंगाई और सरकारी खर्च को लेकर क्या फैसले हो सकते हैं. यानी यह दस्तावेज आम आदमी की जेब और भविष्य की योजनाओं से सीधे जुड़ा होता है.

नीति निर्धारण की नींव

कुल मिलाकर, आर्थिक सर्वेक्षण सिर्फ बीते साल का लेखा-जोखा नहीं, बल्कि आने वाले बजट और नीतियों की नींव होता है. इसमें छिपे संकेत यह तय करते हैं कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर कौन सा रास्ता अपनाने वाली है.

यह भी पढ़ें - आम बजट 2026-27 में लोगों को आयकर में छूट बढ़ने और गिग वर्कर्स के लिए नई स्कीम आने की उम्मीद

Continue reading on the app

Ajit Pawar Plane Crash: वीवीआईपी सफर, कम विजिबिलिटी और एक गलत फैसला? Commercial Pilot ने दी डिटेल जानकारी

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस चार्टर विमान में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम एक रैली में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इतना सुरक्षित माना जाने वाला वीवीआईपी चार्टर प्लेन आखिर क्रैश कैसे हो गया?

क्या बोले कमर्शियल पायलट सुजीत ओझा 

इस पूरे मामले को समझने के लिए न्यूज़ नेशन से बातचीत में पायलट सुजीत ओझा ने कई अहम बातें बताईं. उनके मुताबिक यह विमान Learjet 45 XR था, जो बॉम्बार्डियर कंपनी का एक एडवांस चार्टर जेट है. इसकी कीमत करीब 10 मिलियन डॉलर बताई जाती है और इसे बेहद सुरक्षित विमान माना जाता है. यह कोई पुराना या खराब विमान नहीं था, बल्कि करीब 16 साल पुराना होने के बावजूद पूरी तरह फिट था.

सभी प्रोटोकॉल किए गए थे फॉलो 

पायलट सुजीत ने बताया कि जब कोई वीवीआईपी यात्रा करता है, तो विमान की जांच और मेंटेनेंस सामान्य से कहीं ज्यादा सख्त होती है. इस फ्लाइट के दौरान भी सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए थे. बारामती एयरपोर्ट पर उस समय करीब 2000 मीटर की विज़िबिलिटी थी, जो तकनीकी तौर पर लैंडिंग के लिए ठीक मानी जाती है. लेकिन समस्या ‘हेज़’ यानी सफेद धुंध की थी, जिसमें चीजें साफ दिखाई नहीं देतीं.

इसलिए हो गया हादसा

जानकारी के मुताबिक पायलट ने पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन रनवे साफ न दिखने की वजह से गो-अराउंड करना पड़ा. यानी विमान को दोबारा हवा में उठाया गया. दूसरी कोशिश में टचडाउन तो हुआ, लेकिन विमान रनवे पर फिसल गया और हादसा हो गया.

टल सकता था ये हादसा

पायलट सुजीत का मानना है कि अगर पहली बार गो-अराउंड के बाद विमान को पास के किसी वैकल्पिक एयरपोर्ट, जैसे पुणे, पर उतार दिया जाता तो शायद यह हादसा टल सकता था. वीवीआईपी यात्रा के दौरान पायलट पर गंतव्य तक पहुंचने का मानसिक दबाव भी रहता है, जो फैसलों को प्रभावित कर सकता है.

ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद साफ होगी तस्वीर

अब हादसे की असली वजह ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही साफ होगी. कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर से यह पता चलेगा कि आखिरी पलों में पायलटों के बीच क्या बातचीत हुई और कौन-सा फैसला कहां गलत पड़ा. फिलहाल जांच जारी है और सभी की नजरें आधिकारिक रिपोर्ट पर टिकी हैं.

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: पायटल सुमित कपूर उड़ा रहे थे अजित पवार का विमान, जानें क्या बोले सुमित का पुराने साथी?

Continue reading on the app

  Sports

UGC के नए नियमों पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- ‘जाति-धर्म के नाम पर देश को बांटने की हो रही साजिश’

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लेकर जारी विवाद के बीच कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बड़ा बयान दिया है। बुधवार (28 जनवरी, 2026) को उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें देश को जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर बांटकर कमजोर करने की साजिश कर रही हैं। उन्होंने इस बात पर … Wed, 28 Jan 2026 23:44:11 GMT

  Videos
See all

What did John Cena tell Drew McIntyre on his farewell tour? #WWE #JohnCena #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:40:00+00:00

Gorakhpur News: Yogi के वेशभूषा में 5 साल के बच्चे का वीडियो वायरल, कहा- मैं UP CM बोल रहा हूं.. #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:28:37+00:00

Brij Bhushan Sharan Singh on UGC New Rules: UGC के नए नियमों पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:40:00+00:00

Heavy Snowfall in Mountains 2026: पहाड़ों में कुदरत का कहर, चारों तरफ बस सफेद चादर! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:45:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers