Bihar News: ईमेल से बम धमकी, भागलपुर सिविल कोर्ट खाली!, देखिए कैसे सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
Bihar News: भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई है.
मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और आम लोगों, वकीलों व पक्षकारों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही मेटल डिटेक्टर और बम निरोधक दस्ते की टीम कोर्ट परिसर की गहन जांच कर रही है.
कोर्ट में रोज़ाना होने वाला कामकाज फिलहाल पूरी तरह ठप है. अधिवक्ताओं का कहना है कि सुबह जब वे कोर्ट पहुंचे तो मुख्य द्वार बंद मिला और बाद में धमकी की जानकारी दी गई. वहीं साइबर सेल की टीम भी सक्रिय है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा ईमेल किसने और किस मकसद से भेजा. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: राहुल गांधी को सलाह देना पड़ा भारी? देखिए कैसे डॉ. शकील अहमद की नाराजगी खुलकर सामने आई
Lakh Take Ki Baat: देखिए कितनी बड़ी है खामेनेई के खजाने की मिस्ट्री?
Lakh Take Ki Baat: मिडिल ईस्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. हर तरफ बड़े युद्ध की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई के खजाने को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. सवाल उठ रहा है कि आखिर खामनेई के पास कितनी दौलत है और यह संपत्ति कैसे जुटी?
बताया जाता है कि ईरान की राजनीति, सेना, अर्थव्यवस्था और धार्मिक संस्थाओं पर खामनेई का पूरा नियंत्रण है. इसी वजह से बीते करीब 30 सालों में उनकी आर्थिक ताकत लगातार बढ़ी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खामनेई का आर्थिक साम्राज्य 95 अरब डॉलर से लेकर 200 अरब डॉलर तक बताया जाता है. उनकी सबसे बड़ी ताकत ‘शेतात’ नाम का संगठन है, जिसे 1989 में बनाया गया था. 2013 तक इस संगठन के पास करीब 95 अरब डॉलर की संपत्ति थी. इसमें ईरान की इस्लामिक क्रांति के बाद जब्त की गई कई संपत्तियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: क्या Middle East में छिड़ने वाली है जंग, देखिए हालात
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















