Responsive Scrollable Menu

सरकार केंद्रीय बजट 2026-27 में पूंजीगत व्यय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है : एसबीआई रिपोर्ट

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 में पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) को बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपए से अधिक कर सकती है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। बुधवार को जारी एसबीआई की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बढ़े हुए खर्च से सरकार हाईवे, रेलवे, बंदरगाह और बिजली जैसे बड़े बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स में निवेश बढ़ा सकेगी, जिससे देश में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2027 का बजट ऐसे समय में आ रहा है, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितता और बिखराव से जूझ रही है। ऐसे में जरूरी है कि भारत वित्तीय अनुशासन के रास्ते पर बना रहे, क्योंकि वैश्विक कर्ज मौजूदा आर्थिक व्यवस्था को कमजोर कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी के बाद भारत की आर्थिक रिकवरी वैश्विक वित्तीय संकट के बाद की रिकवरी से भी बेहतर रही है।

एसबीआई रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2027 में कर राजस्व में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, जबकि गैर-कर राजस्व लगभग स्थिर रह सकता है।

बजट गणना के लिए नॉमिनल जीडीपी वृद्धि करीब 10.5 से 11 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी का असर थोक महंगाई दर पर पड़ सकता है।

इसी आधार पर वित्त वर्ष 2027 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का करीब 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। हालांकि, नई जीडीपी शृंखला आने से यह गणना बदल भी सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की उधारी को लेकर कुछ सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। वित्त वर्ष 2027 में केंद्र सरकार की शुद्ध उधारी करीब 11.7 लाख करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है, जबकि 4.87 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।

वहीं, राज्य सरकारों की कुल उधारी लगभग 12.6 लाख करोड़ रुपए और भुगतान 4.2 लाख करोड़ रुपए रह सकता है। एसबीआई का कहना है कि इन जरूरतों को संतुलित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को और ज्यादा ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) करने पड़ सकते हैं।

एसबीआई रिपोर्ट में सरकार को सलाह दी गई है कि बजट में वित्तीय बचत बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएं, जिनमें बैंक जमा पर मिलने वाले ब्याज पर कर व्यवस्था को दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ (एसटीसीजी) के बराबर कर व्यवस्था, टैक्स बचत वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की लॉक-इन अवधि को म्यूचुअल फंड की ईएलएसएस (3 साल) के बराबर करना, और बैंक जमा में बचत पर टीडीएस के लिए ब्याज की सीमा बढ़ाना शामिल है।

अप्रत्यक्ष करों (इनडायरेक्ट टैक्स) के मामले में रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर की परिभाषा में बदलाव किया जाए, ताकि भ्रम कम हो और कानूनी विवाद घटें।

इसके अलावा, बैंकिंग सेवाओं पर टीडीएस के लिए जीएसटी लागू न करने की भी सिफारिश की गई है। रिपोर्ट में बीमा और पेंशन सेक्टर में भी कई सुधारों की जरूरत बताई गई है, ताकि इन सेवाओं का दायरा ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकारों पर कुल सरकारी कर्ज का बड़ा हिस्सा होता है, इसलिए राज्य बजट में मध्यम अवधि की कर्ज योजना साफ तौर पर बताई जानी चाहिए।

यह योजना राज्य की आय (जीएसडीपी) और विकास की जरूरतों के हिसाब से होनी चाहिए, न कि सिर्फ सालाना घाटे के लक्ष्य पर आधारित।

एसबीआई ने सुझाव दिया है कि केंद्रीय बजट में इस विषय को खासतौर पर उजागर किया जाना चाहिए।

--आईएएनएस

डीबीपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

हिम तेंदुए ने किया स्कीयर पर किया जानलेवा हमला, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कीयर बर्फ से ढकी पहाड़ी पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घायल युवक के ठीक पास एक हिम तेंदुआ बैठा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स के बीच डर और हैरानी का माहौल है.

चीन का बताया जा रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि skier जब हिम तेंदुए के काफी करीब पहुंच गया, तभी उस पर हमला हुआ. हालांकि, वीडियो कब का है और यह घटना वास्तव में कहां हुई, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियो में क्या दिख रहा है

वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि skier के कपड़ों पर खून के निशान हैं और वह हिलने-डुलने की हालत में नहीं दिखता. वहीं, कुछ दूरी पर हिम तेंदुआ बैठा हुआ नजर आता है, जो उस पर नजर बनाए हुए है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमला हाल ही में हुआ होगा, हालांकि इसकी सच्चाई अब तक स्पष्ट नहीं है.

कितने खतरनाक होते हैं हिम तेंदुए

हिम तेंदुए दुनिया की सबसे रहस्यमयी और खतरनाक जंगली बिल्लियों में गिने जाते हैं. ये आमतौर पर 10 से 15 हजार फीट की ऊंचाई पर, बर्फीले और पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं. हिम तेंदुए बेहद फुर्तीले शिकारी होते हैं और एक छलांग में कई फीट की दूरी तय कर सकते हैं. इनके मजबूत जबड़े और तेज नुकीले दांत शिकार को पलभर में घायल कर सकते हैं.

हालांकि, हिम तेंदुए आमतौर पर इंसानों से दूरी बनाकर रखते हैं और उन पर हमला करने की घटनाएं बहुत कम होती हैं. लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस हो या कोई व्यक्ति उनके बेहद करीब चला जाए, तो ये आक्रामक हो सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, जंगली जानवरों के प्राकृतिक क्षेत्र में बिना सावधानी जाना हमेशा खतरनाक साबित हो सकता है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे बेहद डरावना बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसकी सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल, जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों को सावधानी के साथ देखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- सामने आई हादसे से ठीक पहले अजीत पवार की आखिरी तस्वीर, इस हाल में दिखे

Continue reading on the app

  Sports

सपना दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का था... लिमिटेड ओवर की क्रिकेट खेलना चाहता हूं, सरफराज ने कही दिल की बात

सरफराज खान इस समय रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं. उनका कहना कि वह लिमिटेड ओवर का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उनका पूरा फोकस कड़ी मेहनत करने पर है. सरफराज ने कहा कि मैं हमेशा वर्तमान में जीता हूं. Wed, 28 Jan 2026 23:35:47 +0530

  Videos
See all

Aaj Ka Sutra: संतान को कौन सी 3 बातें जरूर सिखाएं? | Chanakya Thoughts | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T17:59:36+00:00

Aaj Ki Badi Khabren :देखिए यूपी की बड़ी खबरें! |Avimukteshwaranand | CM Yogi | UGC controversy | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:00:06+00:00

President Speech Row: राष्ट्रपति के अभिभाषण में भारी हंगामा! विपक्षी सांसदों की नारेबाजी! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:10:00+00:00

Mum says university 'failed' son who took his own life after grade error | BBC Radio 4 World At One #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T18:00:18+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers