Responsive Scrollable Menu

Ajit Pawar Plane Crash: जानिए कैसा रहा डिप्टी सीएम अजित पवार का राजनीतिक सफर?

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम  अजित पवार के आज विमान हादसे में निधन हो गया. इसी के साथ उनका महाराष्ट्र का सीएम बनने का सपना भी हमेशा-हमेशा के लिए अधूरा रह गया. वह महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता थे और राज्य के कई बार डिप्टी सीएम रहे. अजित पवार एक ऐसा चेहरा थे जो सत्ता में हमेशा रहे लेकिन सत्ता के शिखर तक कभी नहीं पहुंच पाए. बारामती से आठ बार विधायक और अपने राजनीतिक करियर में छह बार उपमुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड उनके नाम है.

छह बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार

साल 2010 में पहली बार कांग्रेस एनसीपी सरकार में उन्होंने डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाली. उसके बाद पृथ्वीराज चौहान की सरकार, फिर 2019 में देवेंद्र फडणवीस के साथ कुछ दिनों की सरकार में भी वे डिप्टी  सीएम बने. उसके बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अगाड़ी सरकार और बाद में एकनाथ शिंद और बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होकर एक बार फिर डिप्टी सीएम बने.

2024 के विधानसभा चुनाव के बाद अजित पवार ने इतिहास रचते हुए छठी बार डिप्टी सीएम की शपथ ली. लेकिन इन तमाम सफलताओं के बीच एक कसक हमेशा उनके साथ रही जो कि थी मुख्यमंत्री बनने की. अजीत पवार ने यह बात कई बार सार्वजनिक मन से कही. एक बार तो उन्होंने यह तक कह दिया था कि अगर वह शरद पवार के बेटे होते तो क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिलता? जरूर मिलता. सिर्फ इसलिए कि वह शरद पवार के बेटे नहीं हैं. इसलिए उन्हें यह मौका नहीं मिला और उनके यह बयान महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय तक चर्चा का विषय बना.

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar: अजित पवार के बाद NCP का अगला चेहरा कौन? कौन संभालेगा 'दादा' की राजनीतिक विरासत

Continue reading on the app

बारामती के बाद जयपुर में प्लेन लैंडिंग में आई दिक्कत, इसमें मौजूद थे दिग्गज नेता, जानें पूरा मामला

Ajit Pawar Plane Crash: अभी देश अजित पवार के हादसे की खबर से उबरा भी नहीं था कि एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल ये खबर राजस्थान से आ रही है. यहां राजधानी जयपुर में भी एक विमान की लैंडिंग के दौरान दिक्कत आने लगी. खास बात यह है कि इस विमान में एक दिग्गज नेता मौजूद थे.  मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 के साथ एक गंभीर स्थिति पैदा हो गई. लैंडिंग के दौरान विमान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

दो बार करना पड़ी लैंडिंग

बताया जा रहा है कि विमान की लैंडिंग में इतनी परेशानी आई है कि इसे एक बार में लैंड ही नहीं करवाया जा सका. एयर इंडिया के इस विमान को पायलट ने दूसरी बार में सुरक्षित लैंड कराया. खास बात यह है कि इस विमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे. 

कैसे आई लैंडिंग में दिक्कत

मिली जानकारी के मुताबिक लैंडिंग में विफलता की बात करें तो  दोपहर 1:05 बजे पायलट ने जब पहली बार लैंडिंग की कोशिश की, तो विमान के पहियों ने रनवे को टच (Touch-and-go) किया, लेकिन 'सैंडिंग अप्रोच' (Sanding Approach) में असंतुलन के कारण पायलट ने तुरंत टेक-ऑफ करने का फैसला किया.

दहशत का माहौल 

विमान के अचानक रनवे छूकर वापस उड़ान भरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. करीब 10 मिनट तक आसमान में चक्कर काटने के बाद, पायलट ने दूसरे प्रयास में विमान की सफल और सुरक्षित लैंडिंग कराई. 

विमानन सुरक्षा पर उठते सवाल

एक ही दिन में दो वीवीआईपी (VVIP) से जुड़ी उड़ानों में आई खराबी ने 'सैंडिंग अप्रोच' और रनवे सुरक्षा प्रोटोकॉल पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. बारामती में जहां विजिबिलिटी और रनवे अप्रोच जानलेवा साबित हुई, वहीं जयपुर में पायलट की सूझबूझ से एक संभावित दुर्घटना टल गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दोनों मामलों में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - Ajit Pawar Plane Crash: सामने आया अजित पवार के विमान हादसे का CCTV Video, देखते ही देखते प्लेन हुआ जलकर खाक

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: चीते की तरह गेंद पर झपट पड़े हार्दिक पंड्या, रॉकेट थ्रो से विरोधी कप्तान की बिखेर दी गिल्लियां, फिटनेस देखकर आप भी कहेंगे वाह...

Hardik pandya throw: हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने सटीक थ्रो से कमाल कर दिया.उन्होंने कप्तान मिचेल सैंटनर को रॉकेट थ्रो पर पवेलियन भेज दिया. पंड्या ने शॉर्ट फाइन लेग से स्टंप्स पर सटीक थ्रो किया, सैंटनर की डाइव भी उन्हें आउट होने से नहीं बचा सकी. Wed, 28 Jan 2026 21:45:19 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के Plane की Co-Pilot Captain Shambhavi Pathak कौन हैं? |Kanpur #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T16:38:01+00:00

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के साथ विमान में कौन-कौन था सवार? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T16:39:58+00:00

Ajit Pawar Death News: अजित पवार के साथ Pinky Mali ने भी गंवाई जान, परिजनों ने क्या कहा? | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T16:36:48+00:00

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार का कैसे होगा अंतिम संस्कार? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T16:39:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers