'जन कल्याण ही अंततः राष्ट्र कल्याण के मार्ग को आगे बढ़ाता है', गोरखपुर में बोले CM योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर आए. यहां पर वे भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज में हीरक जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का कल्याण से ही राष्ट्र का कल्याण मार्ग मिलता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज में मात्र वहीं लोग स्थायी पहचान बनाते हैं जो जन कल्याण की भावना से काम करते हैं. वहीं लालच से प्रेरित लोगों को कभी सम्मान से याद नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा, यह 'जन कल्याण ही अंततः राष्ट्र कल्याण के मार्ग को आगे बढ़ाता है.'
लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना एकमात्र लक्ष्य
आदित्यनाथ ने भगवती प्रसाद कन्या महाकन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया. संस्था के संस्थापक (दिवंगत) भगवती प्रसाद को उन्होंने याद किया. आदित्यनाथ ने कहा कि करीब आठ दशक पहले उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के एकमात्र लक्ष्य को लेकर कॉलेज को स्थापित करने की ठानी. इसके लिए उन्होंने तीन लाख चांदी के सिक्के दान कर दिए थे.
काम के पीछे की मंशा देती है अच्छे परिणाम
सीएम योगी ने लड़कियों की शिक्षा को लेकर उनके योगदान को याद किया. उन्होंने कहा,'आज उस निस्वार्थ सोच का परिणाम सभी देख रहे है.' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर मंशा हमेशा सकारात्मक रिजल्ट देती है.
कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विद्यालय के हरीक जयंती के मौके पर सम्पूर्ण विद्यालय भवन के पुनरुद्धार के शिलापट्ट का अनावरण किया. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को गोरखपुर पहुंचे थे. यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सीएम योगी मंगलवार सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस बीच उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का ODOP मॉडल मचा रहा धूम, यूपी बना देश का एक्सपोर्ट पावरहाउस
उत्तर प्रदेश में विकास की नई राह, गंगा एक्सप्रेसवे और अन्य मेगा परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश
उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं। फरवरी 2026 तक गंगा एक्सप्रेसवे को हर हाल में पूरा करने का संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अब देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। लखनऊ में हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा …
The post उत्तर प्रदेश में विकास की नई राह, गंगा एक्सप्रेसवे और अन्य मेगा परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश appeared first on Bharat Samachar | Hindi News Channel.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Bharat Samachar





















