मप्र सरकार ने 4,000 मेगावाट बिजली के लिए निजी कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य में 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से 4,000 मेगावाट बिजली उत्पादन और आपूर्ति के लिए तीन निजी बिजली कंपनियों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
‘मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी’ के प्रबंध निदेशक विशेष गडपाले और ‘टोरेंट पावर लिमिटेड’ के जिगिश मेहता, ‘अडानी पावर लिमिटेड’ के एस बी ख्यालिया और ‘हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के रतुल पुरी के बीच समझौतों का आदान-प्रदान किया गया।
भोपाल के समत्व भवन (मुख्यमंत्री आवास) में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में बिजली आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिन्होंने समझौतों की सराहना करते हुए कहा कि वे राज्य के सतत विकास की नींव बनाएंगे।
उन्होंने कहा, इससे मध्यप्रदेश में समग्र बिजली उपलब्धता बढ़ेगी और राज्य की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए 100 प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यादव ने कहा कि डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल पर स्थापित किए जाने वाले ये नए बिजली संयंत्र लगभग 8,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेंगे।
यह संयंत्र अनूपपुर जिले में स्थापित किए होंगे। यादव ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और सुशासन के परिणामस्वरूप, मध्यप्रदेश भारत और विदेशों में निवेशकों और औद्योगिक समूहों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बन रहा है।
Delhi में हल्की धुंध, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही
दिल्ली में बुधवार सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है। वेधशालावार आंकड़ों के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 12.6 डिग्री सेल्सियस, रिज पर 12 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान लगभग 16.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















