Delhi में हल्की धुंध, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही
दिल्ली में बुधवार सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है। वेधशालावार आंकड़ों के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 12.6 डिग्री सेल्सियस, रिज पर 12 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान लगभग 16.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है।
MP: सतना में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा कोलगवां थानांतर्गत मटेहना गांव के पास हुआ और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान टेढगवां हाल निवासी शंखधर केवट (35) और उनके सात वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ केवट के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र खेत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए निकले थे तभी कृपालपुर-मटेहना के बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। सोनी ने कहा, ‘‘ट्रक को जब्त करके आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों का शव उठाने से रोक दिया। बाद में आला-अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण और परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उन्होंने गांव में उनका अंतिम संस्कार किया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















