ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर, इगा स्वियातेक बाहर:एलिना रायबकिना ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची; मेंस में जोकोविच और सिनर के मैच आज
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। कजाकिस्तान की एलिना रायबकिना ने महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी इगा स्वियातेक को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार के साथ ही पोलैंड की इगा स्वियातेक का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना अधूरा रह गया। स्वियातेक अब तक चार बार फ्रेंच ओपन, एक बार विंबलडन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं। वह चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाली 11वीं महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में थीं। पहला सेट एक घंटे चला, दूसरे में रायबाकिना ने नहीं दिया मौका पहला सेट करीब एक घंटे तक चला, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सेट के आखिरी गेम में रायबाकिना ने स्वियातेक की सर्विस ब्रेक कर 7-5 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में रायबकिना पूरी तरह हावी रहीं। रूस में जन्मी और कजाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही रायबकिना ने शुरुआती दो सर्विस ब्रेक के साथ 3-0 की बढ़त बनाई और स्वियातेक को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 6-1 से दूसरा सेट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी से होगा रायबकिना का सामना अमेरिकी खिलाड़ी से होगा गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में रायबकिना का मुकाबला जेसिका पेगुला और अमांडा अनिसिमोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। पेगुला 2024 यूएस ओपन की फाइनलिस्ट रही हैं, वहीं अनिसिमोवा पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं। दूसरे सेमीफाइनल में टॉप सीड आर्यना सबालेंका का सामना एलिना स्वितोलिना से होगा। मेंस सिंगल्स: जोकोविच और सिनर के मैच आज मेंस में भी आज दो बड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच का मुकाबला लोरेंजो मुसेटी से होगा। वहीं, पिछले दो बार के चैंपियन यानिक सिनर के सामने अमेरिका के बेन शेल्टन की चुनौती होगी। पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। __________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IND vs NZ चौथा टी-20 आज:भारत ने विशाखापट्टनम में 4 में से 3 मुकाबले जीते, बुमराह को आराम मिल सकता है भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा। पूरी खबर
नोज कुमार-राजकुमार की फिल्म, ये परमसुंदरी ले उड़ी थी सारा क्रेडिट, 1 गाने से एक्ट्रेस को मिल गई ताउम्र पहचान
साल 1968 में डायरेक्टर राम माहेश्वरी एक फिल्म लेकर आए थे, फिल्म में मनोज कुमार-राज कुमार जैसे दिग्ग्ज स्टार नजर आए थे. लेकिन फिल्म की हीरोइन के नाम से आज भी ये फिल्म जानी जाती है. फिल्म में लीड रोल में नजर आई वो परमसुंदरी फिल्म का क्रेडिट उस वक्त ले उड़ी थी, जब मनोज और राजकुमार के महज नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18














.jpg)









