PWL में खाता भी नहीं खोल पाई अमन सहरावत टीम:दिल्ली टीम के सेमीफाइनल में जाने के आसार; सुजीत कलकल का बेहतर प्रदर्शन
PWL लीग में एक भी मैच न जीत पाने के कारण ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत की टीम मुंबई ऑफ टाइगर्स बाहर हो चुकी है। वहीं बीती देर रात मंगलवार को हुए मैच में भी दिल्ली की टीम ने मुंबई को 6-3 से हराया। कप्तान सुजीत कलकल की बदौलत दिल्ली की टीम की अभी सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें बची हुई हैं। दिल्ली की अनास्तासिया अल्पयेवा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई डैंगर्ल्स की ज्योति सिहाग को मुकाबले में दमदार वापसी के लिए फाइटर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के लिए ज्योति सिहाग, मुकुल दहिया और अंतिम बाउट में फॉर फिट से मिली जीत नाकाफी रही और टीम PWL में अपना खाता तक नहीं खोल पाई। कप्तान सुजीत कलकल ने 9-2 से बाउट जीती 65 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली के कप्तान सुजीत कलकल ने अली रहीम जादे के खिलाफ 9–2 से आत्मविश्वास भरी जीत हासिल कर दिल्ली को 5–0 की बढ़त दिलाई। कलकल ने शुरुआती दौर से ही लगातार टेक डाउन और मैट कंट्रोल के दम पर मुकाबले को अपने पक्ष में रखा। ज्योति सिहाग जीती, टीम हारी टाइगर्स ऑफ मुंबई की ओर से वापसी 53 किग्रा महिला वर्ग में ज्योति सिहाग ने दिलाई, जिन्होंने सारिका के खिलाफ दूसरे पीरियड में आक्रामक खेल दिखाते हुए और पावर मिनट में निर्णायक टेक डाउन लगाकर 12–9 से जीत हासिल की। इसके बाद 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मुकुल दहिया ने वफाईपुर हादी बख्तियार को 8–5 से हराकर स्कोर लाइन को 5–2 कर दिया। रौनक ने रजत को दी 3-2 से मात 125 किग्रा हैवी वेट पुरुष वर्ग में दिल्ली के रौनक ने राजत रुहाल के खिलाफ कम स्कोर वाले रणनीतिक मुकाबले में 3–2 से जीत दर्ज कर दिल्ली के लिए मुकाबला सील कर दिया। अंतिम बाउट टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के नाम फॉर फिट से गया, जिससे मैच का समापन हुआ। इस जीत के साथ दिल्ली दंगल वॉरियर्स एक मैच शेष रहते हुए सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई बिना खाता खोले PWL 6 से बाहर हो गई।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश के बाद आज गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 28 जिलों में…
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और राज्य के 28 जिलों में मौसम की गंभीर स्थिति की चेतावनी जारी की गई है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
IBC24























