Responsive Scrollable Menu

WhatsApp New Security Feature: WhatsApp ने पेश किया एडवांस सिक्योरिटी मोड, अनजान कॉल और फाइल होंगी ब्लॉक

WhatsApp New Security Feature: Meta की WhatsApp मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को एक एडवांस सिक्योरिटी मोड प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, यह अमेरिका के उन टेक कंपनियों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गई है, जो यूजर्स को थोड़ी सीमित सुविधाओं के साथ हैकर्स से बेहतर सुरक्षा का विकल्प दे रही हैं।

Continue reading on the app

मास्टर सलीम ने नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया:युवराज हंस-रोशन ने दिया साथ, पंजाबी सिंगर बोले- तीनों अपनी अक्ल का जनाजा निकाल रहे

पंजाब के नामी सिंगर मास्टर सलीम, हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस और रोशन प्रिंस ने एक रियलिटी शो के शूट के दौरान सिंगर नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया। तीनों ने नछत्तर गिल के एक सैड सॉन्ग को बैकग्राउंड में लगाकर रील बनाई। रील में तीनों उनके सुरों पर तंज करते हुए हंसते दिख रहे हैं। युवराज हंस की तरफ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी अपलोड किया गया है। इस पर सिंगर नछत्तर गिल ने नाराजगी जताते हुए अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जवाब दिया है सिंगर नछत्तर गिल ने लिखा- क्यों आप सब अपनी अक्ल का जनाजा निकाल रहे हो। मैं मानता हूं कि आप मुझसे बड़े और सुरीले कलाकार हो। इसके साथ नछत्तर गिल को उनके फैंस का साथ मिला है। फैंस ने कमेंट करके तीनों कलाकारों को ऐसा करने पर टोका है। फैंस ने लिखा है कि तीनों की गायकी अच्छी है। नछत्तर गिल भी उम्दा सिंगर हैं। मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस को इस तरह किसी साथी कलाकार का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था। तीनों सिंगरों ने ऐसे उड़ाया मजाक तीनों ने मिलकर एक वीडियो बनाया है। जिसमें नछत्तर गिल को साडी जान ते बनी है, तेरा हस्सा हो गया, साडी जान ते बनी है, तेरा हस्सा हो गया गीत चल रहा है। वीडियो की शुरुआत में और बीच में लंबे सुर लगाकर सिंगर का मजाक उड़ा रहे हैं। युवराज हंस के ऑफिशियल पेज पर यह पोस्ट की गई। सिंगर नछत्तर गिल की पोस्ट... अब पढ़िए गिल ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा... नछत्तर गिल को उनके फैंस का मिला सपोर्ट मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस की तरफ से नछत्तर गिल के गीत पर मजाक करने का जवाब फैंस ने दिया है। गिल की इस पोस्ट के नीचे कई फैंस ने कमेंट कर समर्थन किया और मास्टर सलीम की इस हरकत की आलोचना की। फैंस ने लिखा कि साडी जान के बणी ए जैसे क्लासिक गाने का मजाक उड़ाना पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए शर्मनाक है। एक फैंस ने तीनों कलाकारों के लिए लिखा कि इतना घमंड अच्छा नहीं होता।

Continue reading on the app

  Sports

WPL में आज RCB vs UPW:बेंगलुरु की जीत से फाइनल तय, यूपी वॉरियर्स की टॉप स्कोरर लिचफील्ड लीग से बाहर

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 18वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RCB को पिछले दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है, हालांकि टीम ने इससे पहले अपने शुरुआती पांचों मैच जीते थे। फिलहाल RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और आज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। वहीं, यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। टीम को बड़ा झटका तब लगा है, जब उसकी टॉप स्कोरर फीबी लिचफील्ड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। RCB एक जीत से आगे दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में RCB ने UPW को 9 विकेट से हराया था। RCB और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है, जबकि यूपी वॉरियर्स ने 3 मुकाबलों में बाजी मारी है। फीबी लिचफील्ड लीग से बाहर यूपी वॉरियर्स ने WPL के बाकी बचे मुकाबलों के लिए चोटिल फीबी लिचफील्ड की जगह इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स को टीम में शामिल किया है। लिचफील्ड इस सीजन में 6 मैचों में 243 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोरर रही हैं। लिचफील्ड के बाहर होने के बाद मेग लैनिंग बल्लेबाजी में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 207 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 6 मैचों में 6 विकेट लेकर टीम की अगुवाई की है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने 7 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन का रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। वहीं, गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। मौसम साफ रहेगा 29 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ और धूप रहेगी। इस दिन तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्शियस रहेगा। रात को तापमान थोड़ा कम रहेगा और हल्की ठंड महसूस हो सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI UPW: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, एमी जोन्स, हरलीन देओल, क्लॉय ट्रायन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल। Wed, 28 Jan 2026 23:43:14

  Videos
See all

कार चालक की दबंगई, पुलिसकर्मी बोनट पर | #viralvideo #viralnews #graternoida #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:15:02+00:00

Snowfall Alert: अगले 7 दिन तक बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट! | Delhi Weather | UP Weather | IMD #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:00:40+00:00

UGC Protest Live: UGC पर विरोध शुरू | UGC Equity Regulations | Supreme Court | Hindu | General Caste #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:12:07+00:00

Baramati में Ajit Pawar का अंतिम दर्शन | Ajit Pawar | Plane Crash Accident | NCP | Maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T00:00:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers