WhatsApp New Security Feature: WhatsApp ने पेश किया एडवांस सिक्योरिटी मोड, अनजान कॉल और फाइल होंगी ब्लॉक
WhatsApp New Security Feature: Meta की WhatsApp मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को एक एडवांस सिक्योरिटी मोड प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, यह अमेरिका के उन टेक कंपनियों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गई है, जो यूजर्स को थोड़ी सीमित सुविधाओं के साथ हैकर्स से बेहतर सुरक्षा का विकल्प दे रही हैं।
मास्टर सलीम ने नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया:युवराज हंस-रोशन ने दिया साथ, पंजाबी सिंगर बोले- तीनों अपनी अक्ल का जनाजा निकाल रहे
पंजाब के नामी सिंगर मास्टर सलीम, हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस और रोशन प्रिंस ने एक रियलिटी शो के शूट के दौरान सिंगर नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया। तीनों ने नछत्तर गिल के एक सैड सॉन्ग को बैकग्राउंड में लगाकर रील बनाई। रील में तीनों उनके सुरों पर तंज करते हुए हंसते दिख रहे हैं। युवराज हंस की तरफ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी अपलोड किया गया है। इस पर सिंगर नछत्तर गिल ने नाराजगी जताते हुए अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जवाब दिया है सिंगर नछत्तर गिल ने लिखा- क्यों आप सब अपनी अक्ल का जनाजा निकाल रहे हो। मैं मानता हूं कि आप मुझसे बड़े और सुरीले कलाकार हो। इसके साथ नछत्तर गिल को उनके फैंस का साथ मिला है। फैंस ने कमेंट करके तीनों कलाकारों को ऐसा करने पर टोका है। फैंस ने लिखा है कि तीनों की गायकी अच्छी है। नछत्तर गिल भी उम्दा सिंगर हैं। मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस को इस तरह किसी साथी कलाकार का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था। तीनों सिंगरों ने ऐसे उड़ाया मजाक तीनों ने मिलकर एक वीडियो बनाया है। जिसमें नछत्तर गिल को साडी जान ते बनी है, तेरा हस्सा हो गया, साडी जान ते बनी है, तेरा हस्सा हो गया गीत चल रहा है। वीडियो की शुरुआत में और बीच में लंबे सुर लगाकर सिंगर का मजाक उड़ा रहे हैं। युवराज हंस के ऑफिशियल पेज पर यह पोस्ट की गई। सिंगर नछत्तर गिल की पोस्ट... अब पढ़िए गिल ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा... नछत्तर गिल को उनके फैंस का मिला सपोर्ट मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस की तरफ से नछत्तर गिल के गीत पर मजाक करने का जवाब फैंस ने दिया है। गिल की इस पोस्ट के नीचे कई फैंस ने कमेंट कर समर्थन किया और मास्टर सलीम की इस हरकत की आलोचना की। फैंस ने लिखा कि साडी जान के बणी ए जैसे क्लासिक गाने का मजाक उड़ाना पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए शर्मनाक है। एक फैंस ने तीनों कलाकारों के लिए लिखा कि इतना घमंड अच्छा नहीं होता।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol



















