Responsive Scrollable Menu

मास्टर सलीम ने नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया:युवराज हंस-रोशन ने दिया साथ, पंजाबी सिंगर बोले- तीनों अपनी अक्ल का जनाजा निकाल रहे

पंजाब के नामी सिंगर मास्टर सलीम, हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस और रोशन प्रिंस ने एक रियलिटी शो के शूट के दौरान सिंगर नछत्तर गिल का मजाक उड़ाया। तीनों ने नछत्तर गिल के एक सैड सॉन्ग को बैकग्राउंड में लगाकर रील बनाई। रील में तीनों उनके सुरों पर तंज करते हुए हंसते दिख रहे हैं। युवराज हंस की तरफ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी अपलोड किया गया है। इस पर सिंगर नछत्तर गिल ने नाराजगी जताते हुए अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जवाब दिया है सिंगर नछत्तर गिल ने लिखा- क्यों आप सब अपनी अक्ल का जनाजा निकाल रहे हो। मैं मानता हूं कि आप मुझसे बड़े और सुरीले कलाकार हो। इसके साथ नछत्तर गिल को उनके फैंस का साथ मिला है। फैंस ने कमेंट करके तीनों कलाकारों को ऐसा करने पर टोका है। फैंस ने लिखा है कि तीनों की गायकी अच्छी है। नछत्तर गिल भी उम्दा सिंगर हैं। मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस को इस तरह किसी साथी कलाकार का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था। तीनों सिंगरों ने ऐसे उड़ाया मजाक तीनों ने मिलकर एक वीडियो बनाया है। जिसमें नछत्तर गिल को साडी जान ते बनी है, तेरा हस्सा हो गया, साडी जान ते बनी है, तेरा हस्सा हो गया गीत चल रहा है। वीडियो की शुरुआत में और बीच में लंबे सुर लगाकर सिंगर का मजाक उड़ा रहे हैं। युवराज हंस के ऑफिशियल पेज पर यह पोस्ट की गई। सिंगर नछत्तर गिल की पोस्ट... अब पढ़िए गिल ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा... नछत्तर गिल को उनके फैंस का मिला सपोर्ट मास्टर सलीम, युवराज हंस और रोशन प्रिंस की तरफ से नछत्तर गिल के गीत पर मजाक करने का जवाब फैंस ने दिया है। गिल की इस पोस्ट के नीचे कई फैंस ने कमेंट कर समर्थन किया और मास्टर सलीम की इस हरकत की आलोचना की। फैंस ने लिखा कि साडी जान के बणी ए जैसे क्लासिक गाने का मजाक उड़ाना पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए शर्मनाक है। एक फैंस ने तीनों कलाकारों के लिए लिखा कि इतना घमंड अच्छा नहीं होता।

Continue reading on the app

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया:टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त; ऐडन मार्करम ने नाबाद 86 रन बनाए

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। कप्तान ऐडन मार्करम की नाबाद 86 रन की पारी की बदौलत टीम ने 174 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप मुकाबलों को छोड़ दें, तो पिछले 8 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह साउथ अफ्रीका की पहली जीत है। 18 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल में मार्करम का सबसे बड़ा स्कोर पिछले डेढ़ साल से टी-20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे ऐडन मार्करम इस मैच में पुरानी लय में नजर आए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वोच्च स्कोर है। पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को मार्करम और लुहान-ड्रे प्रिटोरियस (23 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद नंबर-3 पर उतरे रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। मार्करम और रिकेलटन के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी रही। वेस्टइंडीज की पारी: हेटमायर-पॉवेल की वापसी कोशिश वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन केशव महाराज ने जॉनसन चार्ल्स और किंग को आउट कर टीम को दबाव में डाल दिया। एक समय टीम ने 95 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (48 रन) और रोवमैन पॉवेल ने छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर स्कोर 174 तक पहुंचाया। 102 मीटर का छक्का मैच के 14वें ओवर में हेटमायर ने केशव महाराज के ओवर में 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इस ओवर में 16 रन आए। महाराज ने अपने 4 ओवर में 44 रन दिए, जो उनके टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा। रिकेलटन का नया रोल इस सीरीज में नंबर-3 पर आजमाए गए रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके पिछले 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है। टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

Continue reading on the app

  Sports

Union Budget 2026: अंतिम दौर में पहुंची बजट की तैयारियां, रविवार के बावजूद 1 फरवरी को पेश होगा बजट

केंद्र सरकार ने आम बजट 2026 की तैयारियां तेज कर दी हैं। वित्त मंत्रालय में बजट से जुड़े प्रस्तावों और आंकड़ों को अंतिम रूप देने का काम जोर-शोर से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार अपनी परंपरा को कायम रखते हुए 1 फरवरी को ही बजट पेश कर सकती है, भले ही इस दिन … Thu, 29 Jan 2026 07:37:23 GMT

  Videos
See all

संसद में गडकरी-राहुल की हंसी-मजाक का वीडियो वायरल | #nitingadkari #rahulgandhi #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:15:26+00:00

नहीं रहे महाराष्ट्र के डिप्टी CM Ajit Pawar, आज आखिरी विदाई | Ajit Pawar Plane Crash | Baramati #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:13:31+00:00

Viral Shorts : अजित पवार निधन पर ममता के बयान से कंगना भड़की | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:15:02+00:00

Ajit Pawar Last Rites Live: अजित पवार की अंतिम यात्रा | Ajit Pawar Plane Accident | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T02:16:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers