Responsive Scrollable Menu

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश ने बदली फिजा, फिर लौटेगी ठिठुरन, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी

Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तेज हवाओं के बाद जोरदार बारिश ने मौसम को बदल दिया दिया है. एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से दो दिन पहले जारी येलो अलर्ट का ऐलान पूरी तरह से स​ही साबित हुआ है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे. वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की चेतावनी दी है. 

इस दौरान कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में ऐसा नजारा देखा गया. 27 जनवरी की सुबह से ही मौसम में बदला हुआ मिला. पूरे दिन धूप नहीं निकली और अंधेरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश की संभावना बनी हुई है. ठंड बढ़ने के आसार हैं. 

आंधी-तूफान के साथ बरसात

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली-एनसीआर में दोबारा से आंधी-तूफान के साथ बरसात हो सकती है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. तेज हवाओं और बरसात की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. इससे ठिठुरन में इजाफा होगा. मौसम विभाग की मानें तो यहां पर पहले ही येलो अलर्ट जारी किया गया था. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया. 

1 फरवरी को फिर बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगली बार दिल्ली-एनसीआर में एक फरवरी को बरसात होने की आशंका है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. बताया जा रहा है कि एक फरवरी को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने वाली हैं. बीते 24 घंटों में क्षेत्र में काफी बारिश हुई है. 28 से 31 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दिखने को मिलेगी. 1 फरवरी को मौसम दोबारा करवट लेगा और ठंड का असर होगा. 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, भाजपा ने कहा- उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट का भी अपमान किया

Continue reading on the app

सोनीपत में देवांक दलाल की तूफानी रेड्स:भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से दी मात; कबड्डी चैंपियंस लीग में एक तरफा मुकाबला

कबड्डी चैंपियंस लीग में भिवानी बुल्स ने अपने आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा मुकाबले में टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी देवांक दलाल पूरी तरह छाए रहे और अपनी चमकदार रेड्स से मैच को एकतरफा बना दिया। हाई-आक्टेन मुकाबले में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति एवं उत्तराखंड पुलिस के पूर्व डीजीपी, आईपीएस अशोक कुमार मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी मौजूदगी ने मैच की शोभा और उत्साह को और बढ़ाया। शुरुआती मिनटों में बराबरी का संघर्ष देवांक दलाल ने बोनस पॉइंट के साथ स्कोरिंग की शुरुआत की, लेकिन जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 1–1 की बराबरी पर आ गया। गुरुग्राम गुरुस की ओर से जतिन नरवाल ने बढ़त दिलाई और देवांक को रिवाइव कर वापस मैच में लाया। शुरुआती पांच मिनटों में दोनों टीमों के रेडर्स के बीच तेज टक्कर देखने को मिली, जिसमें भिवानी बुल्स ने 7–4 की बढ़त बना ली। पहला ऑल-आउट और भिवानी का दबदबा लय पकड़ते ही देवांक दलाल ने गुरुग्राम की डिफेंस को लगातार भेदना शुरू किया। मंदीप कुमार ने साहसिक रेड्स से ऑल-आउट टालने की कोशिश की, लेकिन भिवानी की मजबूत डिफेंस ने गुरुग्राम को पहला ऑल-आउट दे दिया और मैच पर शुरुआती नियंत्रण हासिल कर लिया। देवांक का सुपर-10 और हाफटाइम बढ़त जतिन नरवाल की कोशिशों के बावजूद भिवानी का दबदबा कायम रहा। देवांक दलाल ने 11वीं रेड में ही अपना सुपर-10 पूरा किया और स्कोर 24–13 कर दिया। हाफटाइम से पहले गुरुग्राम को दूसरा ऑल-आउट झेलना पड़ा और ब्रेक तक भिवानी बुल्स 25–15 से आगे रही। दूसरे हाफ में भिवानी का पूर्ण वर्चस्व दूसरे हाफ में भिवानी बुल्स ने आक्रामक खेल जारी रखा। देवांक दलाल की अगुआई में लगातार रेड्स हुई, जबकि सधी हुई डिफेंस ने गुरुग्राम को बार-बार ऑल-आउट की स्थिति में पहुंचाया। गुरुग्राम के मनप्रीत ने सुपर-10 जरूर पूरा किया, लेकिन स्कोर 33–16 तक पहुंच गया। ऑल-आउट्स की झड़ी, गुरुग्राम बेबस देवांक ने गुरुग्राम की डिफेंस को पूरी तरह तोड़ते हुए भिवानी को चौथा ऑल-आउट दिलाया और अपने व्यक्तिगत स्कोर को 20 अंकों के करीब पहुंचाया। डिफेंडर सुंदर नवाब सिंह ने हाई-फाइव दर्ज किया और भिवानी का दबाव लगातार बना रहा। 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी भिवानी देवांक दलाल की निर्णायक रेड्स के दम पर भिवानी बुल्स लीग में 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी। गुरुग्राम ने एक सुपर रेड से वापसी की कोशिश की, लेकिन देर से आए एक और ऑल-आउट ने भिवानी की जीत पर मुहर लगा दी। अंतिम सीटी और रिकॉर्ड जीत भव्य की अंतिम सफल रेड के साथ मुकाबला 62–34 पर समाप्त हुआ, जो भिवानी बुल्स के पूर्ण वर्चस्व को दर्शाता है। भिवानी बुल्स के देवांक दलाल को बेस्ट रेडर चुना गया, जिन्होंने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने की पहचान को सही साबित किया। वहीं, टीम के हितेश को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला। फुल टाइम स्कोर भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से हराया।रेड पॉइंट्स में भिवानी ने 34–26 की बढ़त बनाई, टैकल पॉइंट्स 17–5 रहे।एक्स्ट्रा पॉइंट्स दोनों टीमों के 1–1 रहे, जबकि ऑल-आउट पॉइंट्स में भिवानी ने 10–2 से भारी बढ़त हासिल की।

Continue reading on the app

  Sports

Under-19 World Cup: सुपर सिक्स मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रन से रौंदा

विहान मल्होत्रा की नाबाद शतकीय पारी और अभिज्ञान कुंडू (61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी से भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्स चरण के अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को यहां जिम्बाब्वे पर 204 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

 ग्रुप चरण में अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में हराने वाली भारतीय टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए आठ विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद जिम्बाब्वे की पारी को 37.4 ओवर में 148 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम के सामने अब एक फरवरी को पाकिस्तान की चुनौती होगी।

मल्होत्रा ने 107 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके की मदद से 109 रन बनाये जबकि कुंडू ने 61 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 61 रन बनाये। पारी की शुरुआत में वैभव सूर्यवंशी ने 30 गेंद में 52 जबकि आखिरी ओवरों में खालिन पटेल ने 12 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई। आरएस अम्बरीष (19 रन पर दो विकेट) और हेनील पटेल (25 रन पर एक विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम ने नौवें ओवर में 24 रन तक तीन विकेट गंवा दिये। कप्तान आयुष म्हात्रे ने अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से 14 रन देकर तीन विकेट लिये।

उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज उधव मोहन ने मध्यक्रम को झकझोरते हुए तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत सुपर सिक्स ग्रुप दो में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है। टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से एक फरवरी को होगा।

सूर्यवंशी ने एक बार फिर भारत को तेज शुरुआत दिलाई और उनकी तथा आरोन जॉर्ज (23) की जोड़ी ने महज 25 गेंद में 40 रन की साझेदारी कर दी। भारत ने अपने पहले 100 रन सिर्फ 62 गेंदों में पूरे किए, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 30 गेंदों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये।

पारी के 11वें ओवर में भारत ने म्हात्रे (21) और सूर्यवंशी का विकेट गंवा दिया जिससे स्कोर तीन विकेट 103 रन हो गया।वेदांत त्रिवेदी (15) के आउट होने से 130 रन पर चौथा विकेट गिरने क बाद टीम मुश्किल में थी। मल्होत्रा और कुंडू ने इसके बाद तेजी से रन बनाते हुए गेंदबाजों को परेशान किया।

मल्होत्रा ने 104 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान अम्बरीष (21) ने सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और फिर आठवें विकेट के लिए खिलान के साथ मिलकर 47 रन की साझेदारी कर भारत को 350 रन के पार पहुंचाया।

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी में कियन ब्लिगनॉट (37) और लीरॉय चिवाउला (62) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन रन गति बढ़ाने में असफल रहे। टीम ने 100 रन तक पहुंचने में 28 ओवर लिए और अंततः 148 रन पर ही आउट हो गई।

Wed, 28 Jan 2026 08:53:38 +0530

  Videos
See all

Rohini में देर रात 3 बदमाशों से मुठभेड़, एनकाउंटर के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोलियां #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:35:35+00:00

Hindi News Live | आज की बड़ी खबरें | PM Modi | India EU Trade Deal | UGC Controversy | Sushant Sinha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:46:10+00:00

Protest Against UGC: UGC के नए नियम को लेकर देश में बवाल | General Cast | OBC | SC-ST | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:45:04+00:00

India-EU Business Forum में PM मोदी का संबोधन #pmmodi #indiaeu #businessforum2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T03:37:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers