सोनीपत में देवांक दलाल की तूफानी रेड्स:भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से दी मात; कबड्डी चैंपियंस लीग में एक तरफा मुकाबला
कबड्डी चैंपियंस लीग में भिवानी बुल्स ने अपने आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा मुकाबले में टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी देवांक दलाल पूरी तरह छाए रहे और अपनी चमकदार रेड्स से मैच को एकतरफा बना दिया। हाई-आक्टेन मुकाबले में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति एवं उत्तराखंड पुलिस के पूर्व डीजीपी, आईपीएस अशोक कुमार मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी मौजूदगी ने मैच की शोभा और उत्साह को और बढ़ाया। शुरुआती मिनटों में बराबरी का संघर्ष देवांक दलाल ने बोनस पॉइंट के साथ स्कोरिंग की शुरुआत की, लेकिन जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 1–1 की बराबरी पर आ गया। गुरुग्राम गुरुस की ओर से जतिन नरवाल ने बढ़त दिलाई और देवांक को रिवाइव कर वापस मैच में लाया। शुरुआती पांच मिनटों में दोनों टीमों के रेडर्स के बीच तेज टक्कर देखने को मिली, जिसमें भिवानी बुल्स ने 7–4 की बढ़त बना ली। पहला ऑल-आउट और भिवानी का दबदबा लय पकड़ते ही देवांक दलाल ने गुरुग्राम की डिफेंस को लगातार भेदना शुरू किया। मंदीप कुमार ने साहसिक रेड्स से ऑल-आउट टालने की कोशिश की, लेकिन भिवानी की मजबूत डिफेंस ने गुरुग्राम को पहला ऑल-आउट दे दिया और मैच पर शुरुआती नियंत्रण हासिल कर लिया। देवांक का सुपर-10 और हाफटाइम बढ़त जतिन नरवाल की कोशिशों के बावजूद भिवानी का दबदबा कायम रहा। देवांक दलाल ने 11वीं रेड में ही अपना सुपर-10 पूरा किया और स्कोर 24–13 कर दिया। हाफटाइम से पहले गुरुग्राम को दूसरा ऑल-आउट झेलना पड़ा और ब्रेक तक भिवानी बुल्स 25–15 से आगे रही। दूसरे हाफ में भिवानी का पूर्ण वर्चस्व दूसरे हाफ में भिवानी बुल्स ने आक्रामक खेल जारी रखा। देवांक दलाल की अगुआई में लगातार रेड्स हुई, जबकि सधी हुई डिफेंस ने गुरुग्राम को बार-बार ऑल-आउट की स्थिति में पहुंचाया। गुरुग्राम के मनप्रीत ने सुपर-10 जरूर पूरा किया, लेकिन स्कोर 33–16 तक पहुंच गया। ऑल-आउट्स की झड़ी, गुरुग्राम बेबस देवांक ने गुरुग्राम की डिफेंस को पूरी तरह तोड़ते हुए भिवानी को चौथा ऑल-आउट दिलाया और अपने व्यक्तिगत स्कोर को 20 अंकों के करीब पहुंचाया। डिफेंडर सुंदर नवाब सिंह ने हाई-फाइव दर्ज किया और भिवानी का दबाव लगातार बना रहा। 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी भिवानी देवांक दलाल की निर्णायक रेड्स के दम पर भिवानी बुल्स लीग में 50 अंक पार करने वाली पहली टीम बनी। गुरुग्राम ने एक सुपर रेड से वापसी की कोशिश की, लेकिन देर से आए एक और ऑल-आउट ने भिवानी की जीत पर मुहर लगा दी। अंतिम सीटी और रिकॉर्ड जीत भव्य की अंतिम सफल रेड के साथ मुकाबला 62–34 पर समाप्त हुआ, जो भिवानी बुल्स के पूर्ण वर्चस्व को दर्शाता है। भिवानी बुल्स के देवांक दलाल को बेस्ट रेडर चुना गया, जिन्होंने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने की पहचान को सही साबित किया। वहीं, टीम के हितेश को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला। फुल टाइम स्कोर भिवानी बुल्स ने गुरुग्राम गुरुस को 62–34 से हराया।रेड पॉइंट्स में भिवानी ने 34–26 की बढ़त बनाई, टैकल पॉइंट्स 17–5 रहे।एक्स्ट्रा पॉइंट्स दोनों टीमों के 1–1 रहे, जबकि ऑल-आउट पॉइंट्स में भिवानी ने 10–2 से भारी बढ़त हासिल की।
28 जनवरी को आउट हुआ पेट्रोल-डीजल का नया रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Petrol Diesel Price Today 28 Jan 2026: देश की तेल कंपनियों ने आज 28 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं. महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक ईंधन की कीमतों में ताजा अपडेट देखने को मिला है. यात्रा पर निकलने से पहले अपने शहर की सटीक रेट लिस्ट यहां चेक करें.
The post 28 जनवरी को आउट हुआ पेट्रोल-डीजल का नया रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट appeared first on Prabhat Khabar.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 























