Responsive Scrollable Menu

योगी सरकार का ODOP मॉडल मचा रहा धूम, यूपी बना देश का एक्सपोर्ट पावरहाउस

उत्तर प्रदेश की ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ODOP) योजना अब केवल एक राज्य स्तरीय पहल नहीं रह गई है, बल्कि यह देशभर में आर्थिक विकास का प्रभावी मॉडल बन चुकी है. वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू की गई इस योजना ने पारंपरिक कारीगरों को नई पहचान दी और प्रदेश को वैश्विक निर्यात मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलाया. कई अन्य राज्य यूपी के इस प्रयोग को अपनाकर अपने-अपने संसाधनों के आधार पर विकास की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

निर्यात में ऐतिहासिक बढ़त, नए कीर्तिमान स्थापित

ODOP की सबसे बड़ी उपलब्धि निर्यात के क्षेत्र में देखने को मिली है. वर्ष 2017 में जहां उत्तर प्रदेश का कुल निर्यात करीब 88 हजार करोड़ रुपये था, वहीं 2024 तक यह आंकड़ा बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. इसमें अकेले ODOP उत्पादों का योगदान लगभग 93 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का पीतल, भदोही की कालीन और फिरोजाबाद का कांच अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान बना चुके हैं.

हर जनपद बना विकास का केंद्र

ODOP योजना ने प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है. अब उद्योग केवल महानगरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि छोटे कस्बों और ग्रामीण जिलों में भी रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. इससे युवाओं का बड़े शहरों की ओर पलायन कम हुआ है. सरकार की ओर से आधुनिक टूलकिट और स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराए जाने से कारीगरों की उत्पादकता और आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अब तक 1.25 लाख से अधिक कारीगरों को टूलकिट्स वितरित की जा चुकी हैं.

वित्तीय और संस्थागत सहयोग से मिली मजबूती

ODOP को स्थायी सफलता दिलाने के लिए योगी सरकार ने मजबूत वित्तीय ढांचा भी तैयार किया. मार्जिन मनी योजना के तहत MSME सेक्टर में करीब 6,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई. UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में ODOP पवेलियन ने 20.77 करोड़ रुपये की कारोबारी डील हासिल कर अपनी क्षमता साबित की. वहीं प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 6,000 वर्ग मीटर में लगी प्रदर्शनी के जरिए 44 GI टैग उत्पादों को वैश्विक मंच मिला.

‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘लोकल टू ग्लोबल’ तक

ODOP मॉडल ने यह सिद्ध कर दिया है कि स्थानीय उत्पादों को तकनीक, प्रशिक्षण और बाजार से जोड़कर आत्मनिर्भरता हासिल की जा सकती है. इस योजना ने न सिर्फ निर्यात बढ़ाया, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा किए. आज ODOP उत्तर प्रदेश की पहचान भर नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए ‘लोकल से ग्लोबल’ विकास की प्रेरक मिसाल बन चुका है.

यह भी पढ़ें - UP News: यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र बनेगा औद्योगिक पावरहाउस, हजारों करोड़ का निवेश और रोजगार के नए मौके

Continue reading on the app

भारत ने तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दिखाया जलवा, जिम्बाव्बे को 204 रनों से हराकर जीता मुकाबला

ZIM U19 VS IND U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 204 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 353 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 148 रन ही बना सकी और भारत ने 204 रन से मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह टीम इंडिया विजयरथ पर सवार रहते हुए ही सुपर-6 का अंत किया है.

148 पर ही ऑलआउट हुई जिम्बाब्वे की टीम

भारत के दिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी थी. ओपनर Nathaniel Hlabangana शून्य पर आउट हो गए. फिर ध्रुव पटेल भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लीरॉय चिवॉला एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वह 62(77) रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

इसके अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका. लीरॉय के अलावा कियान ब्लिगनॉट 37 और टाटेंडा चिमॉगोरो 29 रन बनाकर आउट हुए. गौर करने वाली बात ये है कि महज 3 बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा छू पाए बाकी के बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे. इस तरह जिम्बाब्वे की टीम 38वें ओवर की चौथी ही गेंद पर 148 रन पर ऑलआउट हो गई.

भारत ने दिया 353 रनों का लक्ष्य

जिम्बाब्वे के साथ खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में विहान मल्होत्रा का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 107 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली. विहान के अलावा वैभव सूर्यवंशी 52(30) और अभिग्यान कुंडु 61(62) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी विशाखापट्टनम की पिच? आंकड़ों से समझिए पूरी बात

Continue reading on the app

  Sports

Chrome यूजर्स सावधान! वेब स्टोर पर मिले खतरनाक एक्सटेंशन, रिपोर्ट में 1 लाख से ज्यादा यूजर्स पर मंडरा रहे खतरे का खुलासा

गूगल क्रोम वेब स्टोर एक बार फिर सवालों के घेरे में है। साइबर सिक्योरिटी फर्म सिमेंटेक (Symantec) के रिसर्चर्स ने कई ऐसे खतरनाक ब्राउजर एक्सटेंशन का पता लगाया है, जो गूगल की कड़ी सुरक्षा जांच को चकमा देकर आधिकारिक स्टोर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक्सटेंशन 1 लाख … Tue, 27 Jan 2026 22:01:10 GMT

  Videos
See all

DM ने दिया फनी मोमेंट, सलामी का वीडियो वायरल |#tinadabi #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:41:44+00:00

टैक्सी और टू व्हीलर से आए बदमाशों ने बीच सड़क पर हमला | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:40:54+00:00

Aaj Ki Badi Khabren :देखिए यूपी की बड़ी खबरें! |Avimukteshwaranand | CM Yogi | UGC controversy | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:45:06+00:00

Kishore Ajwani : Mumbai के पास Thane में बन रहे Flyover के डिज़ाइन पर हंगामा |Hindi News |Maharastra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T16:41:42+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers