FASTag व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 1 फरवरी से वाहन चालकों को मिलेगी राहत
FASTag News: भारत में टोल भुगतान को आसान बनाने के लिए लागू FASTag सिस्टम को अब और सरल किया जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2026 से कार, जीप और वैन के लिए जारी होने वाले नए FASTag पर Know Your Vehicle (KYV) वेरिफिकेशन की अनिवार्यता समाप्त कर दी जाएगी. इस फैसले का उद्देश्य FASTag जारी होने और उसके सक्रिय होने में लगने वाले समय को कम करना और आम उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानियों से बचाना है.
KYV प्रक्रिया से क्यों हो रही थी दिक्कत?
अब तक FASTag जारी होने के बाद वाहन की पुष्टि के लिए KYV प्रक्रिया जरूरी होती थी. इस दौरान वाहन मालिकों को बार-बार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) अपलोड करना, वाहन की फोटो भेजना और दोबारा वेरिफिकेशन कराना पड़ता था. कई मामलों में सही दस्तावेज होने के बावजूद FASTag एक्टिवेशन में देरी होती थी, जिससे यात्रियों को टोल प्लाजा पर असुविधा झेलनी पड़ती थी. इन्हीं शिकायतों को देखते हुए NHAI ने इस प्रक्रिया को खत्म करने का फैसला लिया है.
बैंकों को सौंपी गई पूरी जिम्मेदारी
नए नियमों के तहत FASTag जारी करने से पहले ही वाहन से जुड़ी सभी जानकारियों की जांच बैंक करेंगे. यह सत्यापन VAHAN डेटाबेस के माध्यम से किया जाएगा. अगर किसी कारण से VAHAN में जानकारी उपलब्ध नहीं होती है, तो RC के आधार पर वाहन का सत्यापन पूरा किया जाएगा. यानी टैग जारी होने से पहले ही सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी और बाद में अलग से KYV कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
KYV क्या था और क्यों हटाया गया?
Know Your Vehicle (KYV) एक अतिरिक्त जांच प्रक्रिया थी, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि FASTag सही वाहन से जुड़ा है और किसी तरह का दुरुपयोग या डुप्लीकेट टैग इस्तेमाल न हो. हालांकि, व्यवहारिक स्तर पर यह प्रक्रिया तकनीकी दिक्कतों और देरी का कारण बन रही थी. इसी वजह से NHAI ने इसे हटाकर सिस्टम को अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया है.
पुराने FASTag धारकों के लिए क्या बदलेगा?
जो वाहन चालक पहले से FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी अब नियमित रूप से KYV कराने की जरूरत नहीं होगी. केवल उन्हीं मामलों में दोबारा जांच की जाएगी, जहां कोई खास शिकायत सामने आए, जैसे टैग का गलत वाहन से जुड़ना, दुरुपयोग, ढीला या गलत तरीके से जारी किया गया FASTag.
आम लोगों को क्या मिलेगा फायदा?
इस बदलाव से FASTag खरीदने और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तेज और आसान हो जाएगी. वाहन मालिक टैग लेते ही उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. बार-बार दस्तावेज अपलोड करने, बैंक या कस्टमर केयर से संपर्क करने की झंझट खत्म होगी. कुल मिलाकर, यह फैसला देशभर के लाखों वाहन चालकों के लिए समय और परेशानी दोनों की बचत साबित होगा.
य़ह भी पढ़ें - अब टोल पर नहीं रुकेगी गाड़ी, देशभर में लागू होगी नई AI व्यवस्था; गडकरी ने बताया कैसे करेगा सिस्टम काम
मेकांग नदी पर 161वां संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान शुरू
बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। 26 जनवरी को सुबह 9 बजे, 161वें चीन-लाओस-म्यांमार-थाईलैंड मेकांग नदी संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान में भाग लेने वाले तीन चीनी कानून प्रवर्तन पोत युन्नान प्रांत के शीशुआंगपानना से रवाना हुए, जो 2026 चीन-लाओस-म्यांमार-थाईलैंड मेकांग नदी संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान की शुरुआत का प्रतीक है।
इस अभियान को प्रमुख संवेदनशील जलक्षेत्रों में खंडित गश्ती और संयुक्त गश्ती के संयोजन का उपयोग करके संचालित किया जाता है। सभी पक्षों के कानून प्रवर्तन पोतों द्वारा खंडित गश्त और कानून प्रवर्तन अभियान चलाने और निर्दिष्ट जलक्षेत्रों में मिलने के बाद, वे संयुक्त रूप से संयुक्त गश्त और कानून प्रवर्तन अभियान चलाएंगे।
अभियान से पहले, चीन, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मेकांग नदी बेसिन में हाल की सुरक्षा स्थिति और अपराध से निपटने के लिए प्रत्येक पक्ष के प्रयासों की प्रभावशीलता के बारे में एक-दूसरे को जानकारी देने और कार्य योजना पर संयुक्त रूप से चर्चा करने और आम सहमति पर पहुंचने के लिए शीशुआंगपानना के जिंघोंग में एक संयुक्त कमांडरों की बैठक और सूचना आदान-प्रदान बैठक आयोजित की।
इस अभियान के दौरान, चीन, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड योजना के अनुसार मेकांग नदी के प्रमुख जलक्षेत्रों में संयुक्त कानून प्रवर्तन अभियान चलाएंगे, बेसिन में विभिन्न अवैध और आपराधिक गतिविधियों पर लगातार नकेल कसेंगे, और वर्ष के अंत और नए साल की शुरुआत में मेकांग नदी बेसिन की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















.jpg)



