मेकांग नदी पर 161वां संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान शुरू
बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। 26 जनवरी को सुबह 9 बजे, 161वें चीन-लाओस-म्यांमार-थाईलैंड मेकांग नदी संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान में भाग लेने वाले तीन चीनी कानून प्रवर्तन पोत युन्नान प्रांत के शीशुआंगपानना से रवाना हुए, जो 2026 चीन-लाओस-म्यांमार-थाईलैंड मेकांग नदी संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान की शुरुआत का प्रतीक है।
इस अभियान को प्रमुख संवेदनशील जलक्षेत्रों में खंडित गश्ती और संयुक्त गश्ती के संयोजन का उपयोग करके संचालित किया जाता है। सभी पक्षों के कानून प्रवर्तन पोतों द्वारा खंडित गश्त और कानून प्रवर्तन अभियान चलाने और निर्दिष्ट जलक्षेत्रों में मिलने के बाद, वे संयुक्त रूप से संयुक्त गश्त और कानून प्रवर्तन अभियान चलाएंगे।
अभियान से पहले, चीन, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मेकांग नदी बेसिन में हाल की सुरक्षा स्थिति और अपराध से निपटने के लिए प्रत्येक पक्ष के प्रयासों की प्रभावशीलता के बारे में एक-दूसरे को जानकारी देने और कार्य योजना पर संयुक्त रूप से चर्चा करने और आम सहमति पर पहुंचने के लिए शीशुआंगपानना के जिंघोंग में एक संयुक्त कमांडरों की बैठक और सूचना आदान-प्रदान बैठक आयोजित की।
इस अभियान के दौरान, चीन, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड योजना के अनुसार मेकांग नदी के प्रमुख जलक्षेत्रों में संयुक्त कानून प्रवर्तन अभियान चलाएंगे, बेसिन में विभिन्न अवैध और आपराधिक गतिविधियों पर लगातार नकेल कसेंगे, और वर्ष के अंत और नए साल की शुरुआत में मेकांग नदी बेसिन की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
जो रूट ने ODI क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान, सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा को छोड़ दिया पीछे
Joe Root: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका हिस्सा जो रूट भी हैं. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में जो रूप ने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
जो रूट ने बनाया बड़ा कीर्तिमान
जो रूट श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 54 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इससे पहले ही जो रूट ने वनडे क्रिकेट में अपने 7500 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ जो रूट वनडे में सबसे तेज 7500 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7500 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 160 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया था.
यह भी पढ़ें: ये हैं T20 में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान, नंबर-3 पर हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए टॉप पर कौन
इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 167 वनडे पारियों में 7500 रनों के आंकड़े को छूआ था. जबकि तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 174 वनडे पारियों में खेलते हुए 7500 रन बनाए थे. अब जो रूट चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने 178 पारियों में 7500 रन बनाने का मुकामा हासिल किया है.
जो रूट ने रोहित शर्मा और सौरभ गांगुली को छोड़ा पीछे
हालांकि इस मामले में जो रूट भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिए हैं. गांगुली ने वनडे की 185 पारियों में 7500 रन तक पहुंचे थे. जबकि रोहित शर्मा 188 पारियों में यह कारनामा किया था. अब जो रूट ने गांगुली और रोहित को पीछे छोड़ दिया है.
England players with three 50+ scores in a men's ODI series in Sri Lanka:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 27, 2026
Joe Root in 2014 (7 matches)
???????????? ???????????????? ???????? ???????????????? (???? ????????????????????????????) pic.twitter.com/OnRgZhcIDT
यह भी पढ़ें: केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे रिटायरमेंट? खुद किया बड़ा खुलासा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















