Responsive Scrollable Menu

UGC एक्ट विवाद में कूदे Kumar Vishwas! 'सवर्ण' वाली कविता शेयर कर सरकार को घेरा, नियमों पर मचा बवाल

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के संशोधित नियमों को लेकर देश भर में राजनीतिक और सामाजिक पारा चढ़ गया है। उच्च शिक्षा संस्थानों में जाति-आधारित भेदभाव को रोकने के लिए लाए गए इन नए नियमों ने अब 'सवर्ण बनाम अन्य' का रूप ले लिया है। इस विवाद में अब प्रख्यात कवि कुमार विश्वास भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक तल्ख कविता के जरिए अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस बढ़ते असंतोष के बीच, जाने-माने कवि कुमार विश्वास भी UGC के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं। X पर उन्होंने दिवंगत रमेश रंजन की एक कविता पोस्ट की और नए नियमों की निंदा की। कुमार ने लिखा, "चाहे तिल लो या ताड़ लो राजा, राई लो या पहाड़ लो राजा, मैं अभागा 'सवर्ण' हूँ मेरा, रोंया रोंया उखाड़ लो राजा।" उन्होंने #UGC_RollBack हैशटैग का भी इस्तेमाल किया, जो चल रहे आंदोलन के प्रति उनके समर्थन का संकेत है।

UGC के नियम और हंगामे के पीछे के कारण?

UGC एक्ट में संशोधन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद किए गए। रोहित वेमुला मामले की सुनवाई करते हुए, कोर्ट ने UGC से उच्च शिक्षण संस्थानों में जाति-आधारित भेदभाव को रोकने के लिए सख्त नियम बनाने को कहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए, UGC ने संरचनात्मक बदलाव किए और सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एक समानता समिति (Equality Committee) का गठन अनिवार्य कर दिया।
 

इसे भी पढ़ें: Women Health: सिर्फ पीरियड बंद होना नहीं, Womens Health से जुड़े ये हैं मेनोपॉज के असली Symptoms


अब SC, ST और OBC समुदायों के छात्र इस समिति के सामने जातिगत भेदभाव की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पहले, केवल SC और ST छात्र ही ऐसी शिकायतें दर्ज कराने के योग्य थे, लेकिन अब OBC छात्रों को भी शामिल कर लिया गया है। नियमों में समिति में SC, ST और OBC श्रेणियों से अनिवार्य प्रतिनिधित्व का प्रावधान है, लेकिन सवर्ण जाति का प्रतिनिधित्व अनिवार्य नहीं है। यह बहिष्कार विवाद का एक बड़ा कारण बन गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Alankar Agnihotri के इस्तीफे ने Uttar Pradesh की राजनीति में मचाई हलचल? UGC Regulations के मुद्दे पर फँस गई Modi-Yogi सरकार!


सवर्ण जातियों के समूहों के बीच दूसरी बड़ी चिंता झूठी शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई के प्रावधान को हटाना है। पिछले नियमों में निराधार आरोप लगाने पर दंड का प्रावधान था। नई गाइडलाइंस में ऐसे किसी प्रावधान का उल्लेख नहीं है, जिसका विरोध करने वालों का तर्क है कि यह परोक्ष रूप से यह मानता है कि केवल सवर्ण छात्र ही अपराधी हो सकते हैं जबकि अन्य हमेशा पीड़ित होते हैं।

प्रदर्शनकारी क्या मांग कर रहे हैं?

UGC एक्ट का विरोध करने वालों का तर्क है कि किसी भी तरह के भेदभाव के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, चाहे पीड़ित या आरोपी किसी भी जाति का हो। वे मांग करते हैं कि सवर्ण छात्रों को भी "सुदामा कोटा" या "भिखारी" जैसे अपमानजनक टिप्पणियों से बचाया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारी जोर देते हैं कि झूठी शिकायत दर्ज कराने पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जैसा कि पहले होता था। विपक्षी पार्टियां भी मैदान में आ गई हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि अगर सरकार भेदभाव वाले कानून लाती है, तो उसे संसद के अंदर और सड़कों पर दोनों जगह विरोध का सामना करना पड़ेगा।

Continue reading on the app

Rahul Gandhi पर बयान देना पड़ा भारी? शकील अहमद का आरोप- मेरे घर पर हमले की रची गई थी साजिश

कांग्रेस से पाला बदलने वाले शकील अहमद के घर के बाहर बिहार पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अहमद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने युवा कांग्रेस नेताओं को पटना और मधुबनी स्थित उनके आवासों पर हमला करने का निर्देश दिया है। यह घटना अहमद द्वारा सोमवार को किए गए एक व्हाट्सएप पोस्ट के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस के सहयोगियों ने उन्हें "गुप्त रूप से सूचित" किया था कि 27 जनवरी को पटना और मधुबनी स्थित उनके आवासों पर हमले की योजना बनाई गई है। बाद में उन्होंने कथित योजनाओं के सबूत के तौर पर व्हाट्सएप संदेशों के स्क्रीनशॉट साझा किए।
 

इसे भी पढ़ें: BJP President Nitin Nabin रविवार को मथुरा और वृंदावन का दौरा करेंगे


इससे पहले, अहमद ने मंगलवार को एएनआई से भी इस स्थिति के बारे में बात की और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व केवल राहुल गांधी तक ही सीमित है, जिसका अर्थ है कि उन्हीं का पूर्ण नियंत्रण है। अपने व्हाट्सएप पोस्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने लिखा था कि कांग्रेस के कुछ सहयोगियों ने मुझे गुप्त रूप से सूचित किया है कि कल मधुबनी और पटना स्थित मेरे घर पर हमला होगा।

अहमद ने दावा किया कि कथित हमले की योजना राहुल गांधी के बारे में उनके बयान से उपजी थी। उन्होंने गांधी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उनके बारे में नियमित रूप से बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी हर दिन राहुल गांधी के बारे में बयान देते हैं। आप उन पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं देते? मैं तो कांग्रेस में भी नहीं हूँ। कांग्रेस के बारे में अपना रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वह शुभचिंतक हैं, शत्रु नहीं, क्योंकि उन्होंने किसी अन्य पार्टी में शामिल न होने का संकल्प लिया है और मृत्यु से पहले उनका अंतिम वोट भी कांग्रेस को ही जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Hyderabad के Balapur में रोहिंग्याओं पर सियासी बवाल, BJP ने Deport करने के लिए बुलाई धर्म सभा


यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस से हाल ही में अलग हुए शकील अहमद ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन पर वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने और पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। 

Continue reading on the app

  Sports

डिप्रेशन और बीमारियों से कैसे पाएं छुटकारा? कैलाश खेर ने बताया जिंदगी में संतुलन पाने का मंत्र

आज का युवा तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। पढ़ाई, करियर और सामाजिक दबाव के बीच मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन चुका है। भोपाल में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के उद्घाटन अवसर पर प्रसिद्ध सूफी और आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर से खास बातचीत में उन्होंने … Wed, 28 Jan 2026 12:40:01 GMT

  Videos
See all

नहीं रहे अजित पवार, प्लेन क्रैश में मौत | Maharashtra | Baramati Plane Crash l Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T07:04:06+00:00

Ajit Pawar Plane Crash Video live: अजित पवार के प्लेन क्रैश का वीडियो देखें | Ajit Pawar Passed Away #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T07:10:10+00:00

Ajit Pawar Death live updates: अजित पवार की मौत, सुप्रिया सुले का रो-रोकर बुरा हाल! Helicopter Crash #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T07:04:50+00:00

गजवा ए हिन्द का सपना..हिन्दू मंदिर में कलमा ! #Rajasthan #TempleControversy #ViralVideo #Kalma #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T07:00:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers