'ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत बहुत बड़े अवसरों की धरती', गोवा में इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी
India Energy Week: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'इंडिया एनर्जी वीक' का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में बड़े अवसरों का केंद्र बन गया है. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. इसके साथ ही उन्होंने भारत और यूरोपियन यूनियन के मुक्त व्यापार समझौते को 'मदर ऑफ ऑल डील' बताया. पीएम ने कहा कि यह व्यापार, निवेश, मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार के लिए बड़े अवसर लेकर आएगा. जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत मिलेगी.
ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत बहुत बढ़े अवसरों की धरती- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, गोवा में दुनिया के करीब 125 देशों के प्रतिनिधि चर्चा के लिए पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी एक एनर्जी सिक्योर और सस्टेनेबल फ्यूचर पर चर्चा करने के लिए भारत आए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक बहुत ही कम समय में डायलॉग और एक्शन का एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि आज ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारत बहुत बढ़े अवसरों की धरती है. पीएम ने कहा कि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
'दुनिया की डिमांड पूरी करने के अवसर पैदा कर रहा भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनर्जी प्रोडक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा भारत दुनिया की डिमांड पूरी करने के लिए भी बेहतरीन अवसर पैदा करता है. इसके साथ ही हम दुनिया में पेट्रोलिम प्रोडक्ट्स के टॉप 5 एक्सपोर्टर्स में से एक हैं. दुनिया के 150 से ज्यादा देशों तक हमारी एक्सपोर्ट कवरेज है भारत की ये क्षमता आपके बहुत काम आने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि एनर्जी वीक का ये प्लेटफॉर्म हमारी पार्टनरशिप को एक्सप्लोर करने का बहुत अच्छी जगह है.
ये भी पढ़ें: India-EU Trade Deal: इंतजार खत्म! भारत-EU के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ आज, वित्त मंत्रालय ने दी ये जानकारी
पीएम मोदी ने भारत-EU ट्रेड डील का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कल ही भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच एक बहुत बड़ा एग्रीमेंट हुआ है. दुनिया में लोग इसकी चर्चा मदर ऑफ ऑल डील के रूप में कर रहे हैं. ये समझौता भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोपीय देशों के करोड़ों लोगों के लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आया है. ये दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल के बहुत बड़ा उदाहरण बना है. ये समझौता ग्लोबल जीडीपी के करीब 25 प्रतिशत और ग्लोबर ट्रेड के करीब एक तिहाई हिस्से को दर्शाता है. ये समझौता ट्रेड के साथ-साथ डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ के प्रति हमारी सह प्रतिबद्धता को सशक्त करता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Goa Visit: पीएम मोदी ONGC सी सरवाइवल सेंटर का करेंगे उद्घाटन, कई परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Jio Cheapest 5G Plan: ₹200 से कम में Unlimited 5G Data, Airtel यूज़र्स रह जाएंगे हैरान
Jio Unlimited 5G Data Plan : अगर आप 200 रुपये से कम में Unlimited 5G Data वाला रिचार्ज ढूंढ रहे हैं, तो Jio का 198 रुपये का प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जानिए इस प्लान की वैलिडिटी, डेटा बेनिफिट्स, 5G शर्तें और Airtel से तुलना।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Asianetnews


















