कई बार व्यक्ति के बहुत मेहनत करने और अच्छी कमाई करने के बाद भी जेब खाली रहती है। मतलब पैसा आता तो है, लेकिन कब खर्च हो जाता है, यह पता नहीं चलता है। अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है, तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ प्रभावी उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से आपकी परेशानी दूर कर सकते हैं। सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है।
शुक्रवार के दिन किए गए कुछ विशेष उपाय धन आगमन के रास्ते खोल सकते हैं। साथ ही इन उपायों से पैसे आपके पास टिकने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लाल फूलों वाले कुछ खास उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको शुक्रवार के दिन करने से आपकी आर्थिक परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है।
मां लक्ष्मी को अर्पित करें लाल गुड़हल
मां लक्ष्मी को लाल गुड़हल का फूल अतिप्रिय है। नियमित रूप से मां लक्ष्मी को लाल गुड़हल का फूल अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य की वृद्धि होती है। इस उपाय से धन का प्रवाह बढ़ता है और उसको घर में स्थिरता प्रदान करता है। हर शुक्रवार को सुबह स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनें।
फिर लाल गुड़हल के फूल को मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। साथ ही 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। पूजा के बाद मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित किया हुआ फूल उठाकर अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। फिर अगले शुक्रवार को नया लाल गुड़हल का फूल चढ़ाकर पुराने फूल को प्रवाहित कर दें।
हनुमान जी को अर्पित करें लाल गुलाब
धन की देवी मां लक्ष्मी हैं, लेकिन हनुमान जी भी संकटमोचन हैं। हनुमान जी सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करते हैं, इनमें आर्थिक बाधाएं भी शामिल हैं। हनुमान जी को मंगलवार को लाल फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन शुक्रवार को धन संबंधी समस्याओं के लिए हनुमान जी का आशीर्वाद लिया जा सकता है।
हर शुक्रवार को शाम के समय यानी की सूर्यास्त के बाद हनुमान मंदिर जाएं। फिर एक लाल गुलाब का फूल हनुमान जी को चढ़ाएं। इस दौरान 'ऊँ नमो भगवते हनुमते नम:' मंत्र का जाप करते रहें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और धन आगमन के मार्ग में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। साथ ही धन की भी बचत होती है।
सूर्य देव को अर्पित करें लाल कनेर
बता दें कि सूर्य देव सभी ऊर्जाओं के स्त्रोत हैं और सूर्य देव की कृपा से जातक के मान-सम्मान, धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है। सूर्यदेव को लाल कनेर का फूल अतिप्रिय है। सूर्यदेव को यह फूल अर्पित करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और भाग्य का साथ मिलता है। वहीं धन-संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं। इसलिए हर शुक्रवार को सूर्योदय के समय स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल कनेर का फूल और कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें। इस दौरान 'ऊँ घृणि सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए।
सूर्य देव को अर्घ्य देने के दौरान अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की कामना करनी चाहिए। नियमित रूप से यह उपाय करने से धन की आवक बढ़ती है और धन संचय करने में भी मदद मिलती है। सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ इन उपायों को करने से जातक की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। वहीं मां लक्ष्मी की कृपा से जेब भरी रहेगी।
Continue reading on the app