India-Pakistan News: भारत ने UN में खोली पाकिस्तान की पोल, ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ का पर्दाफाश
India-Pakistan News: भारत ने पाकिस्तान के झूठ को फिर बेनकाब किया है. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैला रहा था. तभी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी.
Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल में कैंसर और न्यूरो इलाज की बड़ी तैयारी, मरीजों को मिलेगी राहत
Jharkhand News: जमशेदपुर और कोल्हान इलाके के लोगों के लिए राहत की खबर है. महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही कैंसर मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए अस्पताल परिसर में जगह भी तय कर ली गई है.
खोला जाएगा अलग इनडोर वार्ड
अस्पताल के छह मंजिला भवन में कैंसर मरीजों के लिए अलग इनडोर वार्ड खोला जाएगा. शुरुआत में यहां 10 बेड लगाए जाएंगे, ताकि मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सके. आगे चलकर जरूरत के हिसाब से बेड की संख्या बढ़ाकर 20 करने की योजना है.
काम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है
एमजीएम के उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी ने मीडिया को बताया कि कैंसर वार्ड खोलने का काम धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है. जगह तय हो चुकी है और अब जरूरी मशीनों, दवाओं और स्टाफ की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है.
नहीं जाना पड़ेगा रांची
इस सुविधा के शुरू होने से कैंसर मरीजों को इलाज के लिए रांची, कोलकाता या दूसरे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. इससे मरीजों का समय और पैसा दोनों बचेगा और परिवार को भी राहत मिलेगी.
न्यूरो विभाग का इनडोर वार्ड भी होगा शुरू
एमजीएम अस्पताल में न्यूरोलॉजी विभाग का इनडोर वार्ड भी जल्द शुरू किया जाएगा. अभी तक यहां केवल ओपीडी की सुविधा थी, लेकिन गंभीर मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं थी. इस वजह से कई मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता था.
कई गंभीर बीमारियों का होगा इलाज
इनडोर शुरू होने के बाद ब्रेन स्ट्रोक, मिर्गी, नसों की बीमारियों और अन्य गंभीर न्यूरो समस्याओं का इलाज अस्पताल में ही हो सकेगा. डॉ. चौधरी ने बताया कि इसके लिए पहले ऑपरेशन थिएटर तैयार किया जाएगा. शुरुआत में न्यूरो वार्ड में भी 10 बेड रहेंगे.
आधुनिक सुविधाओं पर भी काम तेज
अस्पताल में कैथ लैब और दूसरी आधुनिक जांच व इलाज की सुविधाएं शुरू करने की तैयारी भी चल रही है. इससे दिल के मरीजों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को एमजीएम में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा.
इन सभी सुविधाओं से कोल्हान, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम और आसपास के जिलों के मरीजों को सीधा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गणतंत्र दिवस पर CM Hemant Soren राज्य से बाहर, बीजेपी ने साधा निशाना
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
News Nation




















