Responsive Scrollable Menu

Delhi-NCR Rain | दिल्ली-NCR में बारिश से लौटी ठिठुरन! पारा चीचे गिरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) में मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से मौसम में आए इस अचानक बदलाव के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे दिल्लीवासी ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं।

IMD का येलो अलर्ट और मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने खराब मौसम और बारिश के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, जिससे दिन के अधिकतम तापमान में और भी कमी आ सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, शहर के बेस स्टेशन सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है।

स्टेशन-वार आंकड़ों के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 8.4 डिग्री सेल्सियस, रिज पर 8.7 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

इस सप्ताह का पूर्वानुमान देखें

27 जनवरी: दिल्ली में तेज़ हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।
IMD के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
 
28 जनवरी: दिल्ली में मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, खासकर सुबह के समय, जिससे विज़िबिलिटी कम हो सकती है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
 
29 जनवरी: IMD ने कहा कि दिल्ली में दिन के शुरुआती घंटों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा। न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
 
30 जनवरी: दिल्ली में फिर से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, खासकर सुबह के समय। तापमान सुबह लगभग 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर दिन में लगभग 19 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
 
31 जनवरी: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे शहरों में सुबह के शुरुआती घंटों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद दिन में धीरे-धीरे सुधार होगा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
 
1 फरवरी: राष्ट्रीय राजधानी में सुबह के समय मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।

Continue reading on the app

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला: पश्चिमी विक्षोभ से जयपुर सहित कई जिलों में बारिश, बढ़ी ठिठुरन

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। बेमौसम हुई इस बरसात और साथ में चल रही सर्द हवाओं ने राज्य में कड़ाके की ठंड और बढ़ा दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई है। साथ ही, घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा,10 पैसे चढ़कर 91.80 प्रति डॉलर पर

 

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। राजधानी जयपुर के कई इलाकों सहित अनेक स्थानों पर मंगलवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह तक के चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। उसने कहा कि इस दौरान कोहरा रहा और कई जगह कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा।

इसे भी पढ़ें: SGNP में बस्तियों के ध्वस्तीकरण का विरोध! आदिवासियों ने किया उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास का घेराव, आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

 

इस दौरान राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कल से सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का आज सर्वाधिक असर रहने की संभावना है। इससे बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं, आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।

Continue reading on the app

  Sports

U19 World Cup 2026: 11 बल्लेबाजों ने लगाया शतक… वैभव सूर्यवंशी और समीर मिन्हास में मची अलग ही होड़

Vaibhav Suryavanshi-Sameer Minhas : वैभव सूर्यवंशी और समीर मिन्हास के सेंचुरी का इंतजार अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में खत्म ही नहीं हो रहा. दोनों बल्लेबाजों से सबसे पहले ऐसा करने की उम्मीद थी. लेकिन, उस रेस में 11 बल्लेबाज इनसे आगे निकल चुके हैं. Tue, 27 Jan 2026 12:34:28 +0530

  Videos
See all

Mumbai: मुंबई के वडाला इलाके में भारी धुंध #aajtak #shorts #latestnews #viralshorts #mumbainews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:08:18+00:00

UGC | Sankaracharya Controversy: धरने पर बैठे Alankar Agnihotri को DM ऑफिस में बुलाया गया | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:06:41+00:00

Shakeel Ahmad ने यूथ कांग्रेस का क्यों किया शुक्रिया ? #ShakeelAhmad #congress #news #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:07:39+00:00

Gold Rate Today: सोना-चांदी इतना महंगा, सर्राफा कारोबारी क्या बोले? | Gold-Silver Price Hike |Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T07:15:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers