12.45 करोड़ की रोल्स-रॉयस खरीदने पर बादशाह का चौंकाने वाला बयान- 'आज भी प्राइज टैग देखता हूं'
मशहूर रैपर बादशाह ने पिछले साल 12.45 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कुलिनन खरीदकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि इसे खरीदने का रोमांच केवल 10-15 मिनट ही रहा. बादशाह के अनुसार, वे तकनीक और लग्जरी में हमेशा 'बेस्ट' अनुभव करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह इम्पल्सिव फैसला लिया. करोड़ों की संपत्ति के बावजूद बादशाह आज भी खरीदारी से पहले प्राइस टैग देखते हैं. उन्हें महंगी और रेयर घड़ियों का बेहद शौक है. हालांकि, वे साफ बोले कि उनके लिए रिश्ते भौतिक चीजों से कहीं अधिक कीमती हैं.
राहुल जिंदल का नया नजरिया, फैमिली कॉमेडी टीवी शो 'घरवाली पेड़वाली' से छा गए निर्माता
निर्माता राहुल जिंदल की लीडरशिप में सूर्यम एंटरटेनमेंट का नया कॉमेडी शो 'घरवाली पेड़वाली' टीवी पर बड़ी सफलता हासिल कर रहा है. वाराणसी पर बना यह शो अपनी अनोखी कहानी के जरिए दर्शकों को खूब हंसा रहा है. इस प्रोजेक्ट में राहुल जिंदल ने अनुभवी निर्माता पीयूष दिनेश गुप्ता और पेनिनसुला पिक्चर्स के साथ हाथ मिलाया है. शो में पारस अरोड़ा, प्रियमवदा कांत और ऋचा सोनी जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. शिक्षा जगत से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने वाले राहुल जिंदल के लिए यह शो एक बड़ी अचीवमेंट है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















