West Bengal में गोदाम में आग लगी, तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को एक गोदाम में लगी आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के नरेन्द्रपुर थाना क्षेत्र में नजीराबाद स्थित गोदाम में लगी आग पर सात घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकलकर्मियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से तीन शव बरामद किए गए।
बारुईपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शुभेंदु कुमार ने बताया कि शव बुरी तरह झुलसे होने के कारण अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि मलबा पूरी तरह से साफ होने के बाद ही पता चल पाएगा कि संबंधित स्थल पर कोई और शव तो नहीं है या मलबे में कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में छह लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी लेकिन बाकी लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल का दौरा करने वाले बिजली मंत्री अरूप बिस्वास ने इन दावों के बीच पत्रकारों से कहा कि घना धुआं छंटने के बाद ही यह पुष्टि की जा सकेगी कि कोई अंदर फंसा हुआ है या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता नगर निगम की टीम को दीवारों को तोड़ने और धुआं बाहर निकालने के लिए बुलाया गया है।’’ बिस्वास ने कहा कि जब दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी गोदाम में प्रवेश कर सकेंगे, तभी यह पुष्टि हो पाएगी कि अंदर कोई फंसा हुआ है या नहीं।
अधिकारी ने बताया कि तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली और इसे दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से बुझाया गया। आग पर सुबह करीब 10 बजे काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है और इससे हुए नुकसान का आकलन भी अभी नहीं हुआ है।
संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की शक्ति पर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा: Fadnavis
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि भारत अपने संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों की बदौलत तेजी से प्रगति कर रहा है और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है।
फडणवीस ने दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में दावोस में विश्व आर्थिक मंच में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में राज्य का पक्ष और भी मजबूत होगा।
उन्होंने कहा, “भारत अपने संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों की बदौलत तेजी से प्रगति कर रहा है और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। हाल ही में हुए विश्व आर्थिक मंच में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में राज्य की भूमिका को और मजबूत करेंगे।”
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि महाराष्ट्र रुकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य गतिशील रहेगा और संविधान की शक्ति से आगे बढ़ता रहेगा। मुख्यमंत्री ने डॉ. बी. आर. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और संविधान के निर्माण के लिए उन्हें व संविधान सभा के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के मूल्य भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग हैं तथा संविधान में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होते हैं।” फडणवीस ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब एक महत्वपूर्ण वैश्विक शक्ति और अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जाता है, जो संविधान द्वारा प्रदत्त लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण संभव हुआ है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)



