संविधान को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं: Tejashwi Yadav
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और देश के मौजूदा राजनीतिक व संवैधानिक हालात पर गहरी चिंता जताई।
यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा कि गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और अमर शहीदों को स्मरण करने का पावन अवसर है। उन्होंने उन सभी वीरों को नमन किया जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई और इसकी एकता व अखंडता की रक्षा की।
यादव ने कहा कि राजग सरकार की सामाजिक, आर्थिक और संविधान-विरोधी नीतियों के कारण देश के हालात चिंताजनक हो गए हैं। यादव ने कहा कि संविधान लागू होने के दशकों बाद उसे और अधिक मजबूत करने के बजाय मौजूदा सरकार ऐसे कदम उठा रही है, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन ताकतों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा, वही आज संविधान की मूल भावना पर प्रहार कर रही हैं। यादव ने यह भी कहा कि संविधान की प्रस्तावना को बदलने के प्रयास लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं। उन्होंने राजग पर परोक्ष रूप से फासीवादी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश को जिस जनतांत्रिक व्यवस्था की सौगात स्वतंत्रता सेनानियों ने दी थी, उसे कमजोर किया जा रहा है।
यादव ने देशवासियों से संकल्प लेने की अपील की कि वे भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत का सपना साकार होने की बात कही और कहा कि सकारात्मक प्रयासों से ही देश को प्रगति व समृद्धि की राह पर आगे ले जाया जा सकता है।
Uttar Pradesh के देवरिया में कॉलेज के पास नवजात बच्ची का शव मिला, सिर पर चोट के निशान
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक निजी कॉलेज के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह एक दिन की बच्ची का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम के दौरान बच्ची के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
देवरिया सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शव संत विनोबा पीजी कॉलेज के पास झाड़ियों से मिला। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह संकेत मिला है कि नवजात के सिर के पिछले हिस्से पर चोट झाड़ियों में फेंके जाने के कारण लगी थीं। सिंह ने बताया कि प्रयासों के बावजूद नवजात या उसके परिवार के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







