Uttar Pradesh के देवरिया में कॉलेज के पास नवजात बच्ची का शव मिला, सिर पर चोट के निशान
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक निजी कॉलेज के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह एक दिन की बच्ची का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम के दौरान बच्ची के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
देवरिया सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शव संत विनोबा पीजी कॉलेज के पास झाड़ियों से मिला। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह संकेत मिला है कि नवजात के सिर के पिछले हिस्से पर चोट झाड़ियों में फेंके जाने के कारण लगी थीं। सिंह ने बताया कि प्रयासों के बावजूद नवजात या उसके परिवार के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Andhra Pradesh: मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।मुख्यमंत्री ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ ग्रहण करने के बाद सुरक्षाकर्मियों और उपस्थित अधिकारियों को मिठाई बांटकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
वहीं जनसेना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलागिरी स्थित अपने कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री नादेंडला मनोहर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर ग्रहण किया।
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के ताडेपल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया जहां विधान परिषद में विपक्ष के नेता बोत्चा सत्यनारायण ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले, समारोह के तहत वाईएसआरसीपी नेताओं ने महात्मा गांधी, बी.आर. आंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कांग्रेसी की पार्टी इकाई ने विजयवाड़ा स्थित राज्य कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया, जहां पार्टी नेताओं ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष जे.डी. सीलम मुख्य अतिथि रहे।
इसी बीच, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां मुख्य न्यायाधीश धीरज सिंह ठाकुर ने तिरंगा फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर ग्रहण किया।उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान लोकतंत्र व न्यायपालिका का मार्गदर्शन करता है, कानून के शासन, समानता, नागरिक अधिकारों व संप्रभुता को कायम रखता है और आशा का प्रतीक बना हुआ है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















