पंजाबी एक्टर जय रंधावा का सिर दीवार से टकराया:फिल्म इश्कनामा 56 की शूटिंग करते समय हादसा, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
पंजाबी एक्टर जय रंधावा का सिर दीवार से टकरा गया। हादसा फिल्म इश्कनामा 56 की शूटिंग के दौरान हुआ। एक जंप सीन के दौरान शॉट देते समय टैक्टिकल खराबी से जय रंधावा छत पर लैंड करते की बजाय सीधे दीवार से टकरा गए। दीवार के साथ उनका सिर जोर से भिड़ गया। क्रू मेंबर ने उनको तुरंत उठाया और अस्पताला पहुंचाया। यहां जय रंधावा की MRI करवाई गई है। डॉक्टरों ने खतरे वाली किसी भी बात से इनकार किया है। जय रंधावा का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन पूर्ण रूप से आराम करने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने की जल्दी ठीक होने की दुआ जैसे ही जय रंधावा के शूटिंग के दौरान घायल होने की वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो प्रशंसकों और पंजाबी सिनेमा के सितारों ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दीं। जय रंधावा की अस्पताल से एक फोटो भी सामने आई जिसमें उनकी एमआरआई करते हुए दिखाया गया है। नई फिल्म इश्कनामा लेकर आ रहे हैं जय जय रंधावा नई फिल्म इश्कनामा 56 लेकर आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर अपने फैन को बताया भी था। फेसबुक पेज पर जय ने लिखा- मैं अपनी आने वाली फिल्म के लिए फिटनेस पर दिन-रात एक कर रहा हूं। इस प्रोजेक्ट के लिए मैं 58 किलो से 78 किलो तक का सफर तय किया है। इस पोस्ट पर फैंस ने लिखा- जय रंधावा का यह नया अवतार उनकी सुपरहिट फिल्म शूटर की याद दिलाता है। उनके एक फैन ने भावुक होते हुए कहा, यह तो बस एक छोटा सा ट्रेलर है, असली पिक्चर अभी बाकी है। जय भाई सिर्फ हमारे हीरो नहीं, बल्कि हमारी जान और प्रेरणा हैं। वह हमें हर काम में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। बता दें कि फिल्म इश्कनामा 56 जय के नए लुक को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'बॉर्डर 2' के भौकाल के बीच 'बॉर्डर 3' का ऐलान, भूषण कुमार का बड़ा खुलासा- 'सही समय का इंतजार'
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए महज तीन दिनों में 167 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की इस शानदार सफलता को देखते हुए निर्माता भूषण कुमार ने आधिकारिक तौर पर 'बॉर्डर 3' की पुष्टि कर दी है. भूषण कुमार ने बताया कि लगभग 30 साल बाद इस फ्रेंचाइजी को मिले प्यार के बाद इसे आगे ले जाना तय है. हालांकि, 'बॉर्डर 3' से पहले निर्देशक अनुराग सिंह और भूषण कुमार अपने एक पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे, जिस पर वे पहले से काम कर रहे थे. उस फिल्म के बाद ही टीम दोबारा वॉर पर आधारित 'बॉर्डर' की अगली कड़ी पर काम शुरू करेगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18

















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)




