सारा अली खान के करियर पर ओरी ने कसा तंजा:यूजर्स ने लताड़ते हुए बताया घटिया इंसान; हाल ही में एक्ट्रेस ने अनफॉलो किया था
एक्ट्रेस सारा अली खान और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी लंबे समय से दोस्त थे, लेकिन हाल ही में उनके बीच अनबन की खबरें सामने आईं। अब ओरी ने एक बार फिर सारा को लेकर ऐसा तंज कसा है। हालांकि, ओरी की ये हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे “पैथेटिक” करार दिया है। दरअसल, 25 जनवरी को ओरी ने एक रील शेयर की, जो कंटेंट क्रिएटर अमूल्य रत्तन के वीडियो से इंस्पायर्ड थी। वीडियो में ओरी नीले रंग का टॉप पहने नजर आए, जिस पर ब्रा का प्रिंट बना हुआ था। एक यूजर ने कमेंट किया, “जेनुइन सवाल- ये ब्रा आखिर किस चीज को संभाल रही है?” इस पर ओरी ने जवाब देते हुए लिखा- “सारा अली खान की हिट फिल्में।” सारा को लेकर ओरी का यह जवाब इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। रेडिट और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ओरी के इस कमेंट को घटिया और बचकाना बताया। एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही पैथेटिक। ऐसे इंसान से जुड़ा होना भी आपकी मेंटैलिटी दिखाता है।” दूसरे ने कहा, “सारा गलत हो सकती हैं, लेकिन ओरी का ये बिहेवियर नेक्स्ट लेवल पैथेटिक है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसे अटेंशन देना बंद करो। ये अब बुली बन चुका है और दबदबा के लिए ऐसा कर रहा है।” कई लोगों का मानना है कि ओरी सारा के नाम पर फ्री पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब ओरी ने एक रील शेयर की, जिसका टाइटल 'लड़कियों के तीन सबसे बुरे नाम' था। इसमें उन्होंने बिना सरनेम लिख सारा, अमृता और पलक नाम गिनाए थे। इसके बाद सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर ओरी को अनफॉलो कर दिया। सारा अली खान ने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और वर्ल्डवाइड करीब 96 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ सिंबा में नजर आईं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि, लव आज कल और कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। 2023 में सारा ने विक्की कौशल के साथ जरा हटके जरा बचके के जरिए एक और हिट दी।
FSL में 28 पदों पर आवेदन की कल लास्ट डेट:जानिए किस पद के लिए कितनी वैकेंसी; RPSC ने निकाली है भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला(Forensic Science Laboratory) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब बेहद नजदीक आ गई है। आयोग की ओर से जारी भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, जिनके लिए अभ्यर्थी कल यानी मंगलवार तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें सहायक निदेशक- डीएनए डिवीजन के 8 एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी- डीएनए डिवीजन के 12, सेरोलॉजी डिवीजन के 3, नारकोटिक्स डिवीजन के 1, बायोलॉजी डिवीजन के 2 और केमिस्ट्री डिवीजन के 2 पद है। 27 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे आवेदन आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से जारी है। जो 27 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख और स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। .......... पढें ये खबर भी.... RPSC की शिकायत सरकार ने कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी:RTI में भी एग्जाम के मार्क्स नहीं बता रहा आयोग, कैंडिडेट बोला- सुप्रीम-कोर्ट के आदेश की अवहेलना RAS भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 15 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था। इसके बावजूद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्ती परीक्षा के पूर्ण परिणाम, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंक और मेरिट रैंक सार्वजनिक नहीं किए है। सूचना का अधिकार अधिनियम -2005 (RTI) के तहत भी आयोग ने सूचना देने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढे़ें
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)








